केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में पहली बार सफल कीमोथेरेपी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में दिनांक 11 जनवरी 2026 को कैसर पीड़ित 74 वर्षीय महिला की कीमोथेरेपी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।मरीज को एडवांस्ड कार्सिनोमा गॉलब्लैडर से पीड़ित पाया गया था।यह उपलब्धि उत्तर मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योकि यह पहली बार है जब चिकित्सालय परिसर में ही कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की गई।इससे पूर्व रेलवे चिकित्सालय के लाभार्थियों को कीमोथेरेपी हेतु अन्य अस्पतालो में रेफर किया जाता था।उक्त कीमोथेरेपी प्रक्रिया कैंटोनमेंट बोर्ड प्रयागराज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(सीएमएस)डॉ.वैशाली सिंह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वी.के.पाण्डेय एवं डॉ.एस. के.पाण्डेय की देखरेख में केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के. हांडू के मार्गदर्शन में तथा डॉ.अनुराग यादव एवं डॉ.संजय कुमार की उपस्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकीय निगरानी के अन्तर्गत सम्पन्न हुई चिकित्सको की समन्वित टीम द्वारा की गई इस जटिल चिकित्सा प्रक्रिया के उपरान्त कीमोथेरेपी पूर्णतःसफल रही।वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर एवं सन्तोषजनक बताई गई है।आगे के उपचार एवं नियमित फॉलो-अप हेतु आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया है।रेलवे चिकित्सालय में इस महंगी एवं जटिल चिकित्सा सुविधा के प्रारम्भ होने से न केवल रेलवे राजस्व की बचत होगी बल्कि रेल कर्मियो एवं उनके परिवारजनो को भी यह सुविधा अब सहज सुलभ एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध हो सकेगी।

क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले सम्पन्न हुआ नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह‌

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र में पत्रकारिता के मान-सम्मान और आपसी संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज के जसरा स्थित शंकरलाल कॉन्वेन्ट स्कूल के प्रांगण में क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में यमुनानगर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की।समारोह में दैनिक जागरण हिन्दुस्तान अमर उजाला सहित प्रमुख समाचार पत्रो के वरिष्ठ पत्रकारो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओ को उनके निष्पक्ष निर्भीक और समाजोन्मुखी कार्यो के लिए शील्ड अंगवस्त्र डायरी एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.वाचस्पति रहे। उन्होने पत्रकारो को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।सत्य संतुलन और संवेदनशीलता के साथ की गई पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेंद्र कुमार केशरवानी ने किया।समारोह के मुख्य आयोजक मुकेश कुमार द्विवेदी एवं परवेज़ आलम रहे जिनके कुशल नेतृत्व एवं समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में ब्लॉक चाका के जिला पंचायत सदस्य जय पासी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन की सराहना की।इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार वक्ताओं ने पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप चुनौतियो जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर सारगर्भित विचार रखे।वक्ताओ ने आपसी एकजुटता नैतिक मूल्यो और जनहित को सर्वोपरि रखने पर बल दिया।नव वर्ष के शुभारम्भ पर आयोजित यह पत्रकार मिलन समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक बना बल्कि पत्रकारो के बीच संवाद सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का भी सशक्त मंच सिद्ध हुआ।कार्यक्रम में में सीआइबी के मंडल सचिव मोहम्मद कमर जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी राशिद हयात सहित कई पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ किया गया।

माकू के बैनर तले असंगठित कामगारो की बैठक सम्पन्न

मिर्ज़ापुर मण्डल के बाद प्रयागराज जनपद में सक्रियता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन(माकू)की बैठक जनपद प्रयागराज यमुनानगर के माण्डा खास स्थित माँ माण्डवी देवी मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई।यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने उपस्थित कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम संहिता अधिनियम 2025 केन्द्र सरकार ने लागू कर दी है जल्द ही प्रदेश में लागू होते ही श्रमिक साथियों को इसका लाभ मिलेगा।कहा कि सभी श्रमिको को सरकार द्वारा लागू श्रम नियमावली के तहत दैनिक मजदूरी वेतन व अन्य सुविधाओं में बोनस छुट्टी और ओवरटाइम ड्यूटी से छुटकारा मिलेगा यदि ओवर टाइम आवश्यक हुई तो उसका अलग से पारिश्रमिक मिलेगा। कोई भी मालिकान अब किसी को बिना नोटिस निकाल नही सकता और अब हर कर्मचारी को नियुक्ति पत्र मिलेगी।सरकार श्रम हित में बेहतर कार्य कर रही है जल्द ही नये श्रम एक्ट का लाभ मिलेगा यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है जिसमें हमारा उत्तर प्रदेश भी शामिल है।महामंत्री ने पूरे प्रदेश के निर्माण श्रमिको से अनुरोध किया है कि सभी पात्र श्रमिक सर्वप्रथम अपना श्रम पंजीयन कराएं और जिनका हो गया है वह समय पर अंशदान अवश्य जमा करे जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।गौर तलब हो कि असंगठित क्षेत्र के कामगारो की मांग पर यह बैठक आहूत की गई थी जिसमें माकू यूनियन के बैनर तले सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेज के मुद्दे के अलावा समय पर वेतन बोनस व सामाजिक सुरक्षा गारन्टी के तहत आवश्यक सुविधाओ की मांग रखी गई थी।इस अवसर पर महामंत्री मंगल तिवारी के साथ यूनियन समर्थक कन्हैयालाल मिश्र अरविन्द कुमार दुबे के अलावा संगठित श्रमिको में अजय कुमार सिंह बिन्देश्वरी प्रसाद विद्यासागर शुक्ला राजेन्द्र कुमार सिंह कमलेश कुमार अजीत कुमार यादव लक्ष्मण दास विद्याकांत दुबे भुनेश्वर प्रसाद दुबे महेन्द्र कुमार यादव शिव कैलाश दिनेश कुमार विकास यादव रामसागर यादव रामबली सुशील शुक्ला अरविन्द कुमार यादव अशोक कुमार अनिल कुमार प्रवीण कुमार अजय कुमार अशोक कुमार संतोष कुमार लाल बहादुर दुर्गा प्रसाद मौर्य मनोज कुमार राम इकबाल कमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

वैज्ञानिक सोच से ही बनेगा आत्मनिर्भर भारत विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बाल वैज्ञानिको की प्रतिभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा क्षेत्र में छात्रो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकी कौशल के विकास के उद्देश्य से इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर अकोढ़ा में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओ द्वारा तैयार किए गए कुल 76 विज्ञान मॉडलो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।बाल वैज्ञानिको की रचनात्मकता नवाचार और वैज्ञानिक समझ इस आयोजन में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।विद्यालय परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि इं.अमित शुक्ला प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट ने फीता काटकर किया।प्रदर्शनी में विज्ञान पर्यावरण एवं अभियांत्रिकी विषयों पर आधारित कई उपयोगी और आधुनिक मॉडल प्रदर्शित किए गए।इनमें इलेक्ट्रोलाइसिस ऑफ वाटर माइक्रोस्कोप ज्वालामुखी मॉडल मानव नेत्र जल शुद्धिकरण प्रणाली प्रकाश संश्लेषण सोलर सिस्टम रक्त परिसंचरण तंत्र और जेसीबी जैसे प्रोजेक्ट्स प्रमुख रहे।अतिथियो ने एक-एक स्टॉल पर जाकर छात्रों से संवाद किया और मॉडलो की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।मुख्य अतिथि इं.अमित शुक्ला ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ तकनीकी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।उन्होने छात्रो को इंटरमीडिएट के बाद पॉलिटेक्निक जैसी तकनीकी शिक्षा से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि इससे कम समय में कौशल विकसित कर रोजगार और स्वरोजगार दोनो के अवसर प्राप्त किए जा सकते है।उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां छात्रो को नवाचार प्रयोग और समस्या समाधान के लिए प्रेरित करती है।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या सबा खान ने विज्ञान को नवाचार और नए आविष्कारो की मजबूत आधारशिला बताया।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिको को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समापन अवसर पर प्रधानाचार्य अमित कुमार ने सभी अतिथियो शिक्षको और विद्यार्थियो के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता प्रदीप द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर पी.के.त्रिपाठी संतोष यादव सुशील सिंह राम सुन्दर आर.एस.यादव अखिलेश शुक्ल प्रिया कुशवाहा आशीष शुक्ला अशोक कुशवाहा शैलेन्द्र पाण्डेय बृजेश पटेल नागेश विन्द सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगामी स्नान पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी प्रवेश द्वारो पर सघन चेकिंग,बम निरोधक दस्ता व विशेष टीमे मेला क्षेत्र में सक्रिय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संगम नोज से लेकर मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो पर मेला पुलिस पीएसी एवं आरएएफ के जवानों की सघन तैनाती की गई है।प्रवेश द्वारो पर संदिग्ध व्यक्तियो की गहन तलाशी एवं सत्यापन के उपरान्त ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आठ-स्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया है।बाहरी सुरक्षा घेरो में पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाला गया है जबकि आन्तरिक घेरो में पीएसी आरएएफ एवं एटीएस के जवान मुस्तैदी से तैनात है। संगम नोज पर घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई है।सभी पांटून पुलों के दोनो सिरो पर पीएसी बल मौजूद है जिससे आवागमन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।बम निरोधक दस्ता मेला क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थलो पर लगातार सघन जांच एवं तलाशी अभियान चला रहा है।संगम नोज सहित प्रमुख स्थलो पर पुलिस पीएसी तथा एटीएस के कमांडो संदिग्ध गतिविधियो पर कड़ी नजर बनाए हुए है।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरो एवं कन्ट्रोल रूम के माध्यम से लगातार की जा रही है।संगम सहित सभी स्नान घाटो पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ बाढ़ राहत दल एवं जल पुलिस के जवानो की तैनाती की गई है।जवानो द्वारा लगातार अनाउण्समेन्ट कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी की ओर जाने से रोका जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की समीक्षा कर रहे है।

माघ मेले की भीड़ ने बढ़ाई रौनक मेला पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर तीर्थराज प्रयाग की ओर निरंतर आ रहे है।माघ मास के स्नान को पुण्यदायी मानते हुए देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है।आज दिनांक-11.01.20 26 रविवार को माघ मेला क्षेत्र में संगम स्नान हेतु श्रद्धालुओ स्नानार्थियो की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली।रविवार होने के कारण मेला क्षेत्र में ऐसा दृश्य परिलक्षित हुआ मानो कोई प्रमुख स्नान पर्व हो जहां भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए उमड़ पड़े हो।पूरे मेला क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत उत्साह दिखाई दिया तथा श्रद्धालुओ की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई।श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो चौराहो पार्किग स्थलो एवं स्नान घाटो पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।इसके अन्तर्गत मेला क्षेत्र में पुलिस की विभिन्न इकाइयो की प्रभावी तैनाती की गई है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओ से निरन्तर अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षित रूप से स्नान कर निर्धारित मार्गों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुलिस बल की कुशलता ली जा रही है तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियो को सतर्कता अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।

मण्डलायुक्त ने मतदात केन्द्र सेंट जोसेफ गर्ल्स इण्टर कॉलेज ममफोर्डगंज का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त रोल आर्ब्जवर सौम्या अग्रवाल रविवार को निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-262, इलाहाबाद उत्तर के मतदान केन्द्र सेंट जोसेफ गर्ल्स इण्टर कॉलेज ममफोर्डगंज का निरीक्षण किया।वहां पर पहुंचकर उन्होने मतदाता सूची का निरीक्षण किया तथा मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नही थी उनको बदलने हेतु सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन परिवारों के मतदाताओ के नाम अलग-अलग बूथो में अंकित है उन परिवारो के सभी मतदाताओ के नाम एक ही मतदान केन्द्र पर शामिल किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय।उन्होने कहा कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है या नया मतदाता है तो उसका फार्म-6 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर मतदाता सूची में शामिल किया जाय।उन्होने यह भी कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी का नाम उम्र लिंग आदि से सम्बन्धित कोई त्रुटि है तो उसके संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाये। यदि किसी मतदाता का फोटो सूची में धुंधली काली साइज में छोटी या ज्यादा पुरानी है तो सम्बन्धित मतदाता की नवीनतम फोटो अपडेट कराये। यदि प्रविष्टियों में कोई विषंगति है तो फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदाताओ से वार्ता भी की।इस दौरान मतदाताओ द्वारा बताया गया कि फार्म-6 को भरने एवं किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु फार्म-8 को भरने में किसी प्रकार की समस्या नही है।बी0एल0ओ0 के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।उन्होने मतदान केन्द्र पर उपस्थित बी0एल0ओ0 गीता कुमारी दानपत्ती वर्मा कलावती एवं प्रदीप कुमार मिश्रा से मतदाता सूची के पढ़ने के बारे में जानकारी ली जिस पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची को मतदाताओ की उपस्थिति में पढ़ा गया।निरीक्षण के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गणेश कनौजिया सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।

चतुर्थ प्रयाग लोकरंगोत्सव 2026 में गणेश वंदना शिव स्तुति दुर्गा स्तुति नाटक मास्टर पीस की शानदार प्रस्तुति

तारिक खान व रवीन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति विकास की शानदार प्रस्तुति बताया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रतिष्ठित रंगकर्मी स्व0अश्वनी अग्रवाल की स्मृति में इंडियन आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अपने दो दिवसीय प्रयाग लोकरंगोत्सव 2026 का आगाज बड़े ही धूमधाम अंदाज में किया। बेनहर स्कूल एण्ड कालेज, करैलाबाग, प्रयागराज के सभागार में दिनांक 10 एवं 11 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी ताऱिक ख़ान तथा विशिष्ठ अतिथ राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य अंतरराष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ताऱिक ख़ान ने संस्था द्वारा अयोजित प्रयाग लोकरंगोत्सव के कार्यक्रमो की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश के विकास में संस्था द्वारा लोककला के प्रति विशाल समूह को जागरूक करना अपने आप में एक महान कार्य है। उन्होंने संस्था को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति अन्तरा डांस ग्रुप प्रयागराज की गणेश वन्दना, शिव स्तुति तथा दुर्गा स्तुति रही। नृत्य निर्देशिका निकिता गौतम की इस प्रस्तुति ने लोक कला को मंच पर पुनः जीवंत कर दिया।नर्तकी समृद्धि सूरी, गौरा सिंह और सेजल सिंह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।आज की द्वितीय प्रस्तुति संगम, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की नाट्य प्रस्तुति हिंदी रूपांतरण शैलेश श्रीवास्तव की 'मास्टर पीस’ रही। निर्देशक अनूप की इस शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।कलाकार गुरविंदर सिंह, स्वास्तिका,देवेश, सरस्वती, सूर्या तथा अनूप ने अपने अपने पात्रों से खूब न्याय किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष कौशिक भट्टाचार्या ने‌ किया।अंत में संस्था के संरक्षक तेजेन्द्र सिंह ने उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ का डिजिटल मार्गदर्शन करेगा माघ मेला सेवा एप

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान किया एप का उद्घाटन।

मेला क्षेत्र के सभी बिजली के खंभों पर लगाए गए क्यूआर कोड से मिलेगी मदद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ की सहूलियत के लिए कई तरह के नवाचार इस बार मेला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे है।माघ मेला आने वाले आगन्तुको के लिए मेला सेवा एप भी उसी सूची में शामिल हो गया है। शनिवार को प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र पहुंचे सीएम योगी ने इसका उद्घाटन किया।प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के आगामी स्नान पर्वो की समीक्षा करने माघ मेला क्षेत्र पहुंचे सीएम योगी ने इसे लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियो के साथ एक समीक्षा बैठक की।सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज में तीर्थयात्रियों को डिजिटल मार्गदर्शन देने के लिए माघ मेला सेवा एप का भी उद्घाटन किया।इस एप के जरिए मेले में आए श्रद्धालुओ को डिजिटल तरीके से सेवाएं उपलब्ध होगी। मेला अधिकारी ऋषिराज बताते हैं कि इस एप को इस तरह डिजिटली डिजाइन किया गया है कि मेला क्षेत्र के किसी भी हिस्से में बैठा कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक अपनी समस्या मेला प्रशासन को अवगत करा सकता है और मेला प्रशासन के कर्मचारी उसका समाधान कर सकेंगे। मेला क्षेत्र के सभी बिजली के खंभों में इसके लिए क्यूआर कोड चिपकाए गए हैं जिन्हें स्कैन करके उसमें खुलने वाले फॉर्म में अपनी समस्या बताकर प्रशासन के पास भेजा जा सकता है।मेला प्रशासन के विभिन्न विभागो की टीमें इसका संज्ञान लेते ही समस्या का निवारण कर देंगी।माघ मेला में पहली बार यह सुविधा दी गई है।

गंगा भारत को सांस्कृतिक सूत्र में बाँधने वाली चेतना:डॉ. संजीव कुमार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी में शनिवार को गंगा-दर्शन पर विचार विमर्श हुआ।मुख्य वक्ता डॉ.संजीव कुमार(सहायक आचार्य इलाहाबाद डिग्री कॉलेज)ने‘गंगे तव दर्शनात् मुक्ति:एक समग्र दर्शन’विषय पर कहा कि गंगा केवल नदी नही बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा है जिसने देश को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि वेद–पुराणो में गंगा को तीर्थमयी कहा गया है तथा ऋग्वेद में भी इसका उल्लेख मिलता है।गंगा को मात्र जल का स्रोत नही बल्कि देवी स्वरूप मानकर पूजा जाता है।हिन्दू धर्म में अनेक धार्मिक अनुष्ठान बिना गंगाजल के पूर्ण नहीं माने जाते।संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता डॉ. अलका प्रकाश(सहायक आचार्य स्टेट यूनिवर्सिटी) ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गंगा आध्यात्मिक चेतना की प्रवहमान धारा है।“गंगे तव दर्शनात् मुक्ति”का आशय केवल स्नान नही बल्कि चित्त-शुद्धि और आत्मबोध से है।वही “नमामि गंगे”अभियान इस सांस्कृतिक दर्शन को संरक्षण और उत्तरदायित्व से जोड़ता है।इसी क्रम में ब्रह्मनाद कला महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित गायन प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मनोज गुप्ता एवं चित्रा चौरसिया शामिल रही।कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।