क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले सम्पन्न हुआ नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र में पत्रकारिता के मान-सम्मान और आपसी संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज के जसरा स्थित शंकरलाल कॉन्वेन्ट स्कूल के प्रांगण में क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में यमुनानगर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की।समारोह में दैनिक जागरण हिन्दुस्तान अमर उजाला सहित प्रमुख समाचार पत्रो के वरिष्ठ पत्रकारो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओ को उनके निष्पक्ष निर्भीक और समाजोन्मुखी कार्यो के लिए शील्ड अंगवस्त्र डायरी एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.वाचस्पति रहे। उन्होने पत्रकारो को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।सत्य संतुलन और संवेदनशीलता के साथ की गई पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेंद्र कुमार केशरवानी ने किया।समारोह के मुख्य आयोजक मुकेश कुमार द्विवेदी एवं परवेज़ आलम रहे जिनके कुशल नेतृत्व एवं समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में ब्लॉक चाका के जिला पंचायत सदस्य जय पासी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन की सराहना की।इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार वक्ताओं ने पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप चुनौतियो जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर सारगर्भित विचार रखे।वक्ताओ ने आपसी एकजुटता नैतिक मूल्यो और जनहित को सर्वोपरि रखने पर बल दिया।नव वर्ष के शुभारम्भ पर आयोजित यह पत्रकार मिलन समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक बना बल्कि पत्रकारो के बीच संवाद सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का भी सशक्त मंच सिद्ध हुआ।कार्यक्रम में में सीआइबी के मंडल सचिव मोहम्मद कमर जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी राशिद हयात सहित कई पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ किया गया।
















7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k