संत कबीर नगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 4 दिन में तीसरी मुठभेड़ से मचा हड़कंप
रमेश दूबे संत कबीर नगर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत संत कबीर नगर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के वांछित और ₹25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बीते चार दिनों में यह तीसरी पुलिस मुठभेड़ है, जिससे जिले में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस और एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की। घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इनामी बदमाश पुलिस को सूचना मिली थी कि गौकशी के एक मामले में वांछित और फरार चल रहा अपराधी अनीश पुत्र मोहम्मद नईम, निवासी करमाखान, इस्लामाबाद से करमाखान जाने वाली सड़क पर नहर के किनारे मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी टीम ने तड़के करीब 2:20 बजे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को कई बार आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। तमंचा, कारतूस बरामद, जिला अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। उसकी तलाशी में .315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस कार्रवाई के आधार पर थाना दुधारा में मु0अ0सं0 12/2026, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। लंबा आपराधिक इतिहास, गौकशी से गैंगस्टर एक्ट तक केस दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त अनीश कोई साधारण अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ दुधारा थाने में गौवध निवारण अधिनियम, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की रडार पर था और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक एसओजी अजय कुमार सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे। अपराधियों को सख्त संदेश लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि संत कबीर नगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ किसी भी सूरत में ढील देने के मूड में नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ गौकशी गिरोह को झटका दिया है, बल्कि जिले के अन्य अपराधियों को भी कड़ा संदेश दिया है कि कानून से भागना अब आसान नहीं होगा।
1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k