गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।
![]()
दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"
![]()
गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
![]()

























5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k