जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
गौशालाओ में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने सी सी टी वी कैमरे की क्रियाशीलता बनाये रखने जहां पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां पर तत्काल लगवाए जाने के दिए निर्देश
![]()
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारियों और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को नियमित गौशालाओं का निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत गौशालाओ में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित पशुचिकित्साधिकारियो और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को गौशालाओ का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे जहां कही पर भी कोई कमी हो उसे सही कराये किसी के भी स्तर पर कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने गौशालाओ में पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा स्वच्छ पेयजल पशुओ के पोषण के लिए उचित व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखने एवं सीसीटीवी की क्रियाशीलता बनाये रखने के लिए कहा है कहा कि जिन गौशालाओ में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं उनमें तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होने कहा कि इस समय बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ रही है, इसलिए सभी गौ आश्रय स्थलो का विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।कहा कि ठण्ड से बचाव के लिए सेड के चारो तरफ तिरपाल की व्यवस्था के साथ अलाव की व्यवस्था की जाये।बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं को मानक के अनुरूप आहार दिये जाने के लिए निर्देशित किया है।उन्होने गोआश्रय पोर्टल पर प्रतिदिन की गतिविधियो को भरे जाने के लिए निर्देशित किया है।


















Jan 10 2026, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k