जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

गौशालाओ में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने सी सी टी वी कैमरे की क्रियाशीलता बनाये रखने जहां पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां पर तत्काल लगवाए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारियों और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को नियमित गौशालाओं का निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत गौशालाओ में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित पशुचिकित्साधिकारियो और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को गौशालाओ का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे जहां कही पर भी कोई कमी हो उसे सही कराये किसी के भी स्तर पर कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने गौशालाओ में पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा स्वच्छ पेयजल पशुओ के पोषण के लिए उचित व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखने एवं सीसीटीवी की क्रियाशीलता बनाये रखने के लिए कहा है कहा कि जिन गौशालाओ में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं उनमें तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होने कहा कि इस समय बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ रही है, इसलिए सभी गौ आश्रय स्थलो का विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।कहा कि ठण्ड से बचाव के लिए सेड के चारो तरफ तिरपाल की व्यवस्था के साथ अलाव की व्यवस्था की जाये।बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं को मानक के अनुरूप आहार दिये जाने के लिए निर्देशित किया है।उन्होने गोआश्रय पोर्टल पर प्रतिदिन की गतिविधियो को भरे जाने के लिए निर्देशित किया है।

माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था: मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस आयुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी माघ मेला–2026 को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिनांक 10.01.20 26 को प्रस्तावित माघ मेला प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 09.01.2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री माघ मेला–2026 के प्रमुख स्नान पर्व—मकर संक्रांति मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा हेतु माघ मेला प्रयागराज में भ्रमण करेंगे। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित पॉइंटवार ड्यूटी तैनात सुरक्षा बल एवं मूवमेंट प्लान की समुचित जानकारी प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित की जाए।साथ ही फ्लीट मूवमेंट एवं ड्यूटी का रिहर्सल समय से पूर्ण कर लिया जाए।ड्यूटी के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को विधिवत ब्रीफ करे यह सुनिश्चित करे कि सुरक्षा मार्गो पर तैनात पुलिस बल गम्भीरता सतर्कता एवं शालीन व्यवहार के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सुरक्षा मार्गो पर किसी भी प्रकार की जाम अथवा अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए तथा आने-जाने वाले मार्गो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि माघ मेला क्षेत्र में आपराधिक गिरोहो एवं संदिग्ध गतिविधियो पर कड़ी निगरानी रखी जाए भिक्षुकों को मेला प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरो शेल्टर होम में भेजा जाए संगम क्षेत्र सहित प्रमुख स्थलो पर अतिक्रमण न होने पाए आवागमन मार्ग सदैव खुले एवं सुव्यवस्थित रखे तथा वाहनो को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क कराया जाए।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा मेला अधिकारी ऋषिराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी: माघ मेला निरीक्षण संगम स्नान और संतों से संवाद,हिंदू एकता का दिया संदेश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी 2026 को प्रयागराज दौरे के दौरान लगभग छह घंटे प्रवास करते हुए माघ मेला निरीक्षण संगम स्नान और संतो से संवाद जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में भाग लिया।उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वीआईपी घाट गए। स्टीमर के माध्यम से संगम नोज पहुंचकर उन्होंने त्रिवेणी संगम में तीन डुबकी लगाईं और विधिवत गंगा पूजन किया।लगभग 32 मिनट संगम क्षेत्र में रुकने के बाद वे पुनः वीआईपी घाट लौटे और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया।संगम स्नान के पश्चात मुख्यमंत्री खाकचौक स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया और संत-महात्माओं से विचार-विमर्श किया।इस अवसर पर उन्होने सनातन परम्परा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना पर अपने विचार व्यक्त किए।इसके बाद दोपहर 2:05 बजे आईसीसीसी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें मकर संक्रांति (14–15 जनवरी) और मौनी अमावस्या (18 जनवरी)के प्रमुख स्नान पर्वो के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात स्वच्छता स्वास्थ्य सेवाओं और मेला प्रबन्धन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेला व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रहे।इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समाज को एकजुट रहने का स्पष्ट सन्देश भी दिया।संगम में स्नान के बाद दिए गए बयान में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रही हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि जाति मत या संप्रदाय के नाम पर हिन्दुओ का विभाजन समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश जैसे गम्भीर मुद्दे पर तथाकथित सेक्युलर ताकते मौन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिन्दू समाज संगठित और सजग रहेगा तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

गौशालाओ में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने सी सी टी वी कैमरे की क्रियाशीलता बनाये रखने जहां पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां पर तत्काल लगवाए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारियों और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को नियमित गौशालाओं का निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत गौशालाओ में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित पशुचिकित्साधिकारियो और सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को गौशालाओ का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे जहां कही पर भी कोई कमी हो उसे सही कराये किसी के भी स्तर पर कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने गौशालाओ में पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा स्वच्छ पेयजल पशुओ के पोषण के लिए उचित व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखने एवं सीसीटीवी की क्रियाशीलता बनाये रखने के लिए कहा है कहा कि जिन गौशालाओ में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं उनमें तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होने कहा कि इस समय बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ रही है, इसलिए सभी गौ आश्रय स्थलो का विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।कहा कि ठण्ड से बचाव के लिए सेड के चारो तरफ तिरपाल की व्यवस्था के साथ अलाव की व्यवस्था की जाये।बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं को मानक के अनुरूप आहार दिये जाने के लिए निर्देशित किया है।उन्होने गोआश्रय पोर्टल पर प्रतिदिन की गतिविधियो को भरे जाने के लिए निर्देशित किया है।

संयुक्त सचिव भारत सरकार नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजनान्तर्गत जिला कार्य योजना की समीक्षा की।

नोडल अधिकारी ने जिला कार्य योजना में सुधार हेतु दिये दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दया निधान पाण्डेय संयुक्त सचिव भारत सरकार नोडल अधिकारी (PMDDKY) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजनान्तर्गत जिला कार्य योजना की समीक्षा शुक्रवार को संगम सभागार में की गई।बैठक में मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी हर्षिका सिह मुख्य विकस अधिकारी परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण जिलापंचयत राज अधिकारी जिला कृषि अधिकारी मुख्य पशु चिकत्साधिकारी जिला विकास अधिकारी नाबार्ड जिला उद्यान अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी एवं छाता के प्रतिनिधि भूमि संरक्षण अधिकारी सहायक निदेशक मृदापरीक्षण एवं कल्चर कृषि रक्षा अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य दुग्ध विकास अधिकारी सिचाई विभाग समेत योजनान्तर्गत समस्त 11 विभागो के जनपदीय अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद का आधार भूत आंकडे प्रस्तुत किये गये।उसके उपरान्त जिला स्तरीय 06 वर्षीय प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की कार्य योजना प्रस्तुत की गई जिसमें जिला कार्य योजना की समीक्षोपरान्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जिला कार्य योजना में सुधार हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर सभी विभागो की पुनःबैठक कर निर्देशानुसार कार्य योजना में आवश्यक सुधार कर लिया जायेगा साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि योजनान्तर्गत सभी विभागो की बैठक प्रत्येक 15 दिवस में आयोजित कर विस्तृत समीक्षा की जायेगी जिस हेतु मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड श्रृगवेरपुर के मेण्डारा ग्राम में किसान चौपाल लगाया गया एवं प्रदर्शनो का निरीक्षण किया गया।नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास सम्भव है।उन्होने कहा कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़वा दिया जाये तथा कृषको को भूमि की गुणवत्ता के अनुसार फसल चयन के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी की जानकारी देके उन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए जागरूक किया जाये ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र नवीन तकनीक से किसानों को प्रशिक्षित किया जाये तथा कृषि सम्बंधी सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किसानों के बीच किया जाये। साथ ही किसानों से फीडबैक लेकर योजनाओ में सुधार किया जाय ताकि कृषि उत्पादकता और किसानो की आय दोनो में वृद्धि हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 10 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10ः20 बजे प्रयागराज आयेंगे।तत्पश्चात संगम नोज पहुंचकर स्नान एवं पूजन करेगे।इसके उपरांत मुख्यमंत्री जगद्गुरू महामण्डलेश्वर सन्तोषदास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचकर जगद्गुरू रामानन्दाचार्य भगवान के 726वां जन्मोत्सव समारोह में सम्मिलित होगे।मुख्यमंत्री इसके उपरान्त अपरान्ह 02ः05 बजे आई सी सी सी सभागार में समीक्षा बैठक करेगे तथा बैठक के उपरांत सहयोगियो के साथ वार्ता करेगे।मुख्यमंत्री अपरान्ह 04ः00 बजे विधि विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।

जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।

उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।

मकर संक्रान्ति के पूर्व माघ मेला व्यवस्थाओ की समीक्षा एवं सन्तो से संवाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मकर संक्रांति के पूर्व मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं संतो से संवाद के उद्देश्य से सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आज मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ॰ अजय पाल मेला अधिकारी ऋषि राज मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद तथा उप मेलाधकारी विवेक शुक्ला उपस्थित रहे। अधिकारियो ने मेला क्षेत्र में विराजमान वरिष्ठ संतो के दर्शन कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।भ्रमण के दौरान क्रमशः स्वामी रामेश्वरचार्य महाराज स्वामी विमलदेव महाराज ब्रह्माश्रम महाराज स्वामी अच्युत प्रपन्नााचार्य महाराज कौशलेन्द्र प्रपन्नााचार्य महाराज एवं पंडित कृष्णानन्द महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया गया।संतो से संवाद के दौरान अधिकारियो ने सभी संबंधित विभागों को संतो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।तदोपरान्त प्रयागवाल जाकर वहां उपस्थित पदाधिकारियो से भी भेंट की तथा अनेक वृद्ध एवं गणमान्य कल्पवासियो का सम्मान कर मेला व्यवस्था से सम्बंधित आवश्यक विचार-विमर्श किया।

सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता का महाजुटान है माघ मेला:डॉ शिशिर कुमार सोमवंशी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। गंगा–यमुना के पावन संगम से जुड़ी आस्था और सांस्कृतिक चेतना को शब्द देने के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को साहित्य एवं संस्कृति संगोष्ठी में विद्वानो ने माघ मेले की आध्यात्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं उपस्थित वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी में“माघ मेला: सांस्कृतिक सरोकारो का महापर्व”विषय पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य वक्ता डॉ.संजय सिंह (शिशिर कुमार सोमवंशी)ने कहा कि माघ मेला प्रयागराज केवल एक धार्मिक आयोजन नही बल्कि भारत की अटूट आस्था सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत प्रतीक है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह महाजुटान राष्ट्रोपयोगी कार्यो सामाजिक समरसता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।वही डॉ.संदीप मिश्र ने वैदिक मान्यताओ का उल्लेख करते हुए कहा कि पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य निष्काम और निश्चल होता है तथा धर्म की ओर उन्मुख होता है।उन्होने कहा कि माघ मास में किया गया स्नान विशेष फलदायी माना गया है यही कारण है कि देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर एकत्रित होते है।माघ मास में संगम तट पर नियम और संयम के साथ जीवन व्यतीत करने वाले श्रद्धालु कल्पवासी कहलाते है जो तपस्वी जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

प्रो.कुमार वीरेन्द्र ने कहा कि हिंदी पंचांग के अनुसार माघ मास में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सनातन धर्मावलंबियो के लिए विशेष महत्व रखता है। यह समय जप, तप और साधना के माध्यम से मनुष्यता की अनुभूति का होता है।उन्होने कहा कि सनातन परंपरा में नदियों को माता का दर्जा दिया गया है,क्योकि वे निर्मलता और सहनशीलता का प्रतीक है।इसी क्रम में ब्रह्मनाद कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 13,मूर्तिकला में 3 तथा गायन प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने सभी वक्ताओ को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डॉ.श्लेष गौतम मनोज गुप्ता संगीत रॉय रविन्द्र कुशवाहा (सदस्य राज्य ललित कला अकादमी) डॉ.सचिन सैनी कावेरी विज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ब्लैक पूल क्लब द्वारा 15 वाँ कैश मनी नाक आऊट स्नूकर टूर्नामेंट विजेता आमिर उप विजेता अभिषेक केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजापुर म्योर रोड स्थित ब्लैक पूल क्लब द्वारा 15 वाँ कैश मनी नाक आऊट टूर्नामेट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी आशीष द्विवेदी वरिष्ठ पार्षद भोला तिवारी ने विजेता आमिर को ट्राफी प्रदान की विशिष्ठ अतिथि पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद कुसुम लता गुप्ता पार्षद रितेश मिश्रा ने उप विजेता अभिषेक केसरवानी को ट्राफी प्रदान की सेमी फाइनलिस्ट सुमित चावला व समी को Ad कमिश्नर संजीव पाण्डे पार्षद विश्वास रावत ने ट्राफी प्रदान की।ब्लैक पूल क्लब के संचालक टूर्नमेन्ट आयोजक सिद्धांक द्विवेदी ने बताया तीन दिवसीय 15वाँ कैश मनी नाक आऊट टूर्नामेन्ट में 16 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता उप विजेता दोनो फानलिस्ट को ट्राफी प्रदान की गयी।कार्यक्रम की शुरुआत में सिद्धांक द्विवेदी ने उपस्थि सभी सम्मानित अतिथियो का स्वागत बुके व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पार्षद भोला तिवारी Ad कमिश्नर संजीव कान्त पाण्डे पार्षद कुसुम लता गुप्ता पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद विश्वास रावत पार्षद रीतेष मिश्रा पार्षद पंकज जयसवाल मुकेश सोनकर दिव्याशू शुक्ला रंजीत दास अखिलेश सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे ।