माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था: मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस आयुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश
संजय द्विवेदी माघ मेला–2026 को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिनांक 10.01.20 26 को प्रस्तावित माघ मेला प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 09.01.2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री माघ मेला–2026 के प्रमुख स्नान पर्व—मकर संक्रांति मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा हेतु माघ मेला प्रयागराज में भ्रमण करेंगे। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित पॉइंटवार ड्यूटी तैनात सुरक्षा बल एवं मूवमेंट प्लान की समुचित जानकारी प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित की जाए।साथ ही फ्लीट मूवमेंट एवं ड्यूटी का रिहर्सल समय से पूर्ण कर लिया जाए।ड्यूटी के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को विधिवत ब्रीफ करे यह सुनिश्चित करे कि सुरक्षा मार्गो पर तैनात पुलिस बल गम्भीरता सतर्कता एवं शालीन व्यवहार के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सुरक्षा मार्गो पर किसी भी प्रकार की जाम अथवा अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए तथा आने-जाने वाले मार्गो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि माघ मेला क्षेत्र में आपराधिक गिरोहो एवं संदिग्ध गतिविधियो पर कड़ी निगरानी रखी जाए भिक्षुकों को मेला प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरो शेल्टर होम में भेजा जाए संगम क्षेत्र सहित प्रमुख स्थलो पर अतिक्रमण न होने पाए आवागमन मार्ग सदैव खुले एवं सुव्यवस्थित रखे तथा वाहनो को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क कराया जाए।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा मेला अधिकारी ऋषिराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।




















Jan 10 2026, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k