कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: सोनू कुमार प्रजापति ने भुइया टोली में 150 से अधिक कंबलों का किया वितरण

हजारीबाग जिले में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए मानवता की मिसाल पेश की है। बाबू गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भुइया टोली में रहने वाले गरीब और असहाय परिवार ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हैं और उनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं।

हालात की गंभीरता को समझते हुए समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने बिना किसी देरी के तुरंत कंबल वितरण का निर्णय लिया। इसके बाद भुइया टोली में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ तौर पर देखने को मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू कुमार प्रजापति पिछले 5 सालों से सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। वे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं और समय-समय पर जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाते रहे हैं। ठंड, गर्मी या किसी भी आपात स्थिति में उनका सेवा भाव लगातार देखने को मिलता है।

कंबल वितरण के दौरान मौजूद लाभार्थियों और ग्रामीणों ने सोनू कुमार प्रजापति के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में यह मदद उनके लिए किसी सहारे से कम नहीं है। समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहा है।

सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ में एनएचएआई की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस, रामगढ़ सभागार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भारतमाला परियोजना सहित रामगढ़ और हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और जनहित से संबंधित गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन ओरमांझी–गोला एवं गोला–जैनामोड़ सड़क कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की।

जल-जमाव और स्थानीय मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

सांसद मनीष जायसवाल ने एनएच-2, चौपारण क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने और सड़क पर जल-जमाव की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त चौपारण में निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन सड़क और कटकमदाग–सुल्ताना से चतरा तक सड़क के वाइडनिंग एवं स्ट्रेंथनिंग कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। वहीं कोलकाता–वाराणसी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पैकेज संख्या 10, 11 एवं 12 के कार्य प्रारंभ होने की समय-सीमा पर भी चर्चा हुई। 

रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बैठक में जनहित से जुड़े कई स्थानीय और महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। इनमें कुल्ही चौक, रैयपुरा गांव, सोसोखुर्द गांव, तथा महलीडीह गांव के समीप अंडरपास एवं सर्विस रोड निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन स्थलों का तुरंत टीम बनाकर निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद यह टीम कल निरीक्षण करने पहुंचेगी।

रामगढ़–चुट्टूपालू घाटी और चरही के यूपी मोड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सांसद जायसवाल ने दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर सुरक्षा उपायों को शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया। इन उपायों में गति नियंत्रण, क्रैश बैरियर, साइनबोर्ड, प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी निगरानी शामिल हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने जिले में भविष्य के नए सड़क नेटवर्क के विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने उरीमारी से बड़कागांव होते हुए केरेडारी, टंडवा, सिमरिया चौक, सुल्ताना होते हुए बगरा, चतरा, जोरी, हंटरगंज एवं डोभी तक नई सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही कोठार चौक से सोसो कला तक फोर लेन सड़क निर्माण तथा उरीमारी से वर्तमान हीरक रोड होते हुए लालपनीया तक फोर लेन सड़क निर्माण को भी प्रस्तावित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

बैठक के अंत में सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं जनसुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों को आम जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में एनएचआई की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी मुकुंदा टी. अतरदे, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक हजारीबाग मनोज पांडेय, परियोजना निदेशक धनबाद धीरज भारती, परियोजना निदेशक रांची एकता कुमारी, एमवीआई रामगढ़, सड़क सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहें ।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की शिकायत के 24 घंटे के भीतर अधीक्षक ने जारी किए सख्त आदेश

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और संवेदनशील बनाने की दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल निरंतर सकारात्मक पहल करते हैं। सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है। यहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अक्सर होने वाली अनावश्यक देरी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कड़े निर्देश जारी किए हैं।

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात कर पोस्टमार्टम सेवाओं में पारदर्शिता की कमी और ड्यूटी में चिकित्सीय मनमानी का मुद्दा उठाया था। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस बात पर जोर दिया था कि पोस्टमार्टम जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में देरी से न केवल शोकाकुल परिवारों की पीड़ा बढ़ती है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के महज 24 घंटे के भीतर, अस्पताल अधीक्षक कार्यालय से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया। अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति द्वारा जारी आदेश में फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विभाग में कार्यरत चिकित्सकों की 24 घंटे की ड्यूटी रोस्टर तैयार की जाए और इसे पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरी तरह समयबद्ध तरीके से संपन्न कराएंगे। अस्पताल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में पोस्टमार्टम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति के इस तत्काल आदेश को जनहित में एक अहम कदम बताया और कहा कि सांसद मनीष जायसवाल आम लोगों को बेहतर और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पोस्टमार्टम व्यवस्था में यह सुधार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

लगातार दूसरी बार विवेकानंद सिंह बने भाजपा हजारीबाग के जिलाध्यक्ष, सांसद मनीष जायसवाल ने कहा हजारीबाग में भाजपा चरम पर है

हजारीबाग - भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग इकाई ने संगठन में निरंतरता और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए विवेकानंद सिंह के नाम की घोषणा लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष के रूप में की है। यह महत्वपूर्ण घोषणा शुक्रवार को हजारीबाग के पैराडाइज रिसॉर्ट सभागार में आयोजित भाजपा के एक भव्य कार्यक्रम के दौरान की गई।

इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, हजारीबाग जिले के चुनाव प्रभारी विनोद सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य भाजपा नेता और ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विवेकानंद सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर दोबारा हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने संगठन की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ विवेकानंद सिंह को दोबारा अध्यक्ष बनाया है, वे निश्चित रूप से उस ज़िम्मेवारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि विवेकानंद सिंह एक ऐसी टीम का निर्माण करेंगे जो भाजपा हजारीबाग को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव के दृष्टिकोण से देखें तो हजारीबाग के सभी सीटों पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सांसद और जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायक भाजपा के हैं, जो यह दर्शाता है कि हजारीबाग का भाजपा संगठन अपने चरम पर है और पूर्ण रूप से मजबूत है।

उन्होंने आशा व्यक्त की मैं आशा करूंगा कि इस प्रदर्शन को भविष्य में हमेशा दोहराया जाता रहे, ताकि इस प्रदेश और देश के निर्माण में हजारीबाग का नेतृत्व भाजपा के द्वारा हो। सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां कौन क्या बनेगा, ये कार्यकर्ता जानते हैं और तय करते हैं। आप देखेंगे कि मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों का चुनाव, जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष का चुनाव और इसके आगे प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कितने लोकतांत्रिक तरीके से होता है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद यह अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखती है जबकि अन्य राजनीतिक दलों में ऐसा नहीं होता है। उन्होंने विवेकानंद सिंह को बधाई देते हुए कामना की कि भाजपा का संगठन जिस धार के साथ चल रहा है, उनके दूसरे कार्यकाल में भी वह उसी धार के साथ चलता रहे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने हाथी हमले में हुई मौतों पर जताया गहरा शोक, वन विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित ग्राम बनहा निवासी माथुर गोप जी के सुपुत्र स्वर्गीय गणेश गोप (उम्र 56 वर्ष) का हाथी के हमले में आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस हृदयविदारक घटना की सूचना प्राप्त होते ही विधायक प्रदीप प्रसाद गाँव पहुँचे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह घटना कोई अकेली घटना नहीं है। बीते दिनों सदर प्रखंड के चुटयारो निवासी आदित्य राणा की भी हाथी के कुचलने से दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है।

लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ यह स्पष्ट करती हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले में वन विभाग पूरी तरह विफल और लापरवाह सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहाँ एक ओर वन विभाग छोटे-छोटे मामलों में ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान करता है, वहीं दूसरी ओर जनसुरक्षा जैसे गंभीर और संवेदनशील विषयों पर उसकी भूमिका पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई देती है।

प्रदीप प्रसाद ने वन विभाग से माँग की कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से नियमित गश्ती व्यवस्था, पूर्व चेतावनी प्रणाली, निगरानी तंत्र एवं ग्रामीणों को सतर्क करने की ठोस कार्ययोजना लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अपनी नियमसंगत जिम्मेदारियों से नहीं बच सकता और इन घटनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा कर दोषियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वर्गीय गणेश गोप एवं आदित्य राणा के परिजनों को अविलंब नियमानुसार मुआवजा एवं सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि परिवार के भरण-पोषण और भविष्य की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने जानकारी दी कि स्वर्गीय गणेश गोप जी के शरीर को विधिसम्मत पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हरसंभव प्रशासनिक, कानूनी एवं मानवीय सहयोग दिलाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

हाथी के हमले में किसान की मौत, पत्नी गंभीर घायल

हजारीबाग में मानव और हाथियों के बीच बढ़ता टकराव एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार देर रात हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में हाथियों के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हृदयविदारक घटना क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे मानव और हाथी के द्वंद्व की संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटियारो गांव निवासी आदित्य राणा (लगभग 50 वर्ष) अपनी पत्नी शांति देवी के साथ कुम्भियाटांड़ स्थित अपने टमाटर के खेत की देखरेख के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक हाथियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों ने आदित्य राणा को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि उनकी पत्नी शांति देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक आदित्य राणा अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया। इसके बाद वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

इधर वन विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई है। विभाग ने बताया कि शेष मुआवजे का भुगतान निर्धारित प्रक्रिया के तहत शीघ्र किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि मानव और हाथी संघर्ष केवल स्थानीय समस्या नहीं, बल्कि जंगलों के अतिक्रमण और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास के लगातार सिमटने का परिणाम है। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि हाथियों से टकराव का समाधान संघर्ष नहीं, बल्कि सतर्कता और जागरूकता है। हाथियों के पारंपरिक मार्गों में मानवीय दखल कम करना और समय रहते ग्रामीणों को सतर्क करना ही ऐसी घटनाओं को रोक सकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से अपील किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही हाथी भगाओ दस्ता को सक्रिय करें, संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ाएं और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए लगातार जागरूक करते रहें। जागरूकता, सतर्कता और समय पर प्रशासनिक पहल ही मानव जीवन को बचाने का सबसे प्रभावी उपाय हो सकता है ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर गुरुवार को उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात कर पोस्टमार्टम सेवाओं को लेकर व्याप्त समस्याओं की ओर गंभीरता से ध्यान आकृष्ट कराया।

मुलाकात के दौरान सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने पोस्टमार्टम जैसी अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी, चिकित्सकों की ड्यूटी में मनमानी तथा पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी रोस्टर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं होने से आम लोगों और शोकाकुल परिजनों को होने वाली परेशानियों को उनके समक्ष रखा। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार यह मांग रखी गई कि पोस्टमार्टम सेवाओं को पूरी तरह समयबद्ध किया जाए, सभी संबंधित चिकित्सकों की ससमय उपस्थिति अनिवार्य की जाए तथा ड्यूटी रोस्टर को पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। रंजन चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम में देरी से न सिर्फ पीड़ित परिवारों की पीड़ा बढ़ती है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगते हैं। ऐसे में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति ने जनहित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही पोस्टमार्टम रूम के बाहर चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर प्रदर्शित कर दिया जाएगा तथा सभी संबंधित चिकित्सकों की समय पर ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो। अस्पताल अधीक्षक के इस आश्वासन पर रंजन चौधरी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद मनीष जायसवाल आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस दिशा में आगे भी आवश्यक पहल जारी रहेगी।

झारखण्ड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति का हजारीबाग जिला दौरा

पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर जिले में पुस्तकालयों के विकास एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

परिसदन भवन आगमन पर समिति की माननीय सभापति-सह-कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव एवं सदस्य-सह- शिकारीपाड़ा विधायक श्री आलोक कुमार सोरेन का जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा, परिसदन भवन के सभागार में आयोजित बैठक में समिति द्वारा जिले में संचालित सरकारी एवं गैर-सरकारी पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त की गई। इसमें प्रमंडलीय पुस्तकालय, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर की पुस्तकालय, कारा एवं बाल सुधार गृह की पुस्तकालय, कल्याण विभाग एवं नियोजन कार्यालय अंतर्गत विद्यालयों एवं पुस्तकालयों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि जिले में संचालित पुस्तकालयों में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तिकाएं, कहानी, नाटक, उपन्यास, कविता आदि की पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालयों में इंटरनेट एवं वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा सभी प्रखंडों में बड़े पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है।

आवश्यक दिशा-निर्देश माननीय सभापति डॉ. नीरा यादव द्वारा पुस्तकालयों के समुचित विकास को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रखंड स्तर पर पुस्तकालयों के सुदृढ़ अधिष्ठापन, ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्रों के प्रभावी संचालन पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुस्तकालयों को सुदृढ़ करते हुए बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। पुस्तकालयों में बैठने की क्षमता बढ़ाने, सभी पुस्तकों को अद्यतन एवं प्रेरणादायी रखने तथा नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

स्थानीय इतिहास एवं मार्गदर्शन पर जोर माननीय सभापति ने कहा कि हजारीबाग के इतिहास एवं ऐतिहासिक धरोहर से संबंधित पुस्तकें भी पुस्तकालयों में उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे बच्चे जिले की संस्कृति एवं इतिहास से परिचित हो सकें। उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पुस्तकालयों में सेवानिवृत्त कर्मियों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं बुद्धिजीवियों को बच्चों के मार्गदर्शन हेतु जिम्मेवारी देने का सुझाव दिया।

माननीय सभापति सीएसआर एवं डीएमएफटी मद से आवश्यक एवं उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटा के तहत 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन को सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने नियोजन पदाधिकारी से अब तक हुए प्लेसमेंट की जानकारी ली तथा दूसरे राज्यों में रोजगार हेतु भेजे गए बच्चों की स्थिति की नियमित फॉलोअप करने का निर्देश दिया।

अंत में माननीय सभापति ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों में मानसिक विकास एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सभी निर्देशों का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 50 एकड़ फसल नष्ट

हजारीबाग — चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल का विनष्टीकरण किया गया।

कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।

इस संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO, बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0, बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी, चौपारण), SI सुबिन्दर राम, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो सहित सशस्त्र बल, कुलदीप महतो (बनपाल) एवं श्रवण कुमार शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कड़ाके की ठंड में समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने 150 जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल

हजारीबाग के मटवारी निवासी और युवा समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उन्होंने मटवारी के वार्ड नंबर 7 स्थित गोस्वामी मोहल्ला में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।

बताया गया कि सोनू प्रजापति हर साल ठंड के मौसम में असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने नए साल की शुरुआत समाजसेवा के साथ की। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस नेक कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सोनू कुमार को दिल से दुआएं दीं। लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि इस कड़ाके की ठंड में ऐसी मदद ही उनके लिए सहारा और उम्मीद बनती है। सोनू कुमार प्रजापति का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक बताया जा रहा है।

डायन कुप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा ने कहा कि जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर बालिकाओं को सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कुप्रथा को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सबसे पहले बच्चियों की माताओं को जागरूक होकर पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, निःशक्त कल्याणार्थ योजना, डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्यक्रम सहित राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा घटक एवं महिला सशक्तिकरण घटक तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में बरही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, सहिया, सेविका, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, रांची से आए प्रशिक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।