सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ में एनएचएआई की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस, रामगढ़ सभागार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भारतमाला परियोजना सहित रामगढ़ और हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और जनहित से संबंधित गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन ओरमांझी–गोला एवं गोला–जैनामोड़ सड़क कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की।
जल-जमाव और स्थानीय मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
सांसद मनीष जायसवाल ने एनएच-2, चौपारण क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने और सड़क पर जल-जमाव की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त चौपारण में निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन सड़क और कटकमदाग–सुल्ताना से चतरा तक सड़क के वाइडनिंग एवं स्ट्रेंथनिंग कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। वहीं कोलकाता–वाराणसी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पैकेज संख्या 10, 11 एवं 12 के कार्य प्रारंभ होने की समय-सीमा पर भी चर्चा हुई।
रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बैठक में जनहित से जुड़े कई स्थानीय और महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। इनमें कुल्ही चौक, रैयपुरा गांव, सोसोखुर्द गांव, तथा महलीडीह गांव के समीप अंडरपास एवं सर्विस रोड निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन स्थलों का तुरंत टीम बनाकर निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद यह टीम कल निरीक्षण करने पहुंचेगी।
रामगढ़–चुट्टूपालू घाटी और चरही के यूपी मोड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सांसद जायसवाल ने दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर सुरक्षा उपायों को शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया। इन उपायों में गति नियंत्रण, क्रैश बैरियर, साइनबोर्ड, प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी निगरानी शामिल हैं ।
सांसद मनीष जायसवाल ने जिले में भविष्य के नए सड़क नेटवर्क के विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने उरीमारी से बड़कागांव होते हुए केरेडारी, टंडवा, सिमरिया चौक, सुल्ताना होते हुए बगरा, चतरा, जोरी, हंटरगंज एवं डोभी तक नई सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही कोठार चौक से सोसो कला तक फोर लेन सड़क निर्माण तथा उरीमारी से वर्तमान हीरक रोड होते हुए लालपनीया तक फोर लेन सड़क निर्माण को भी प्रस्तावित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक के अंत में सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं जनसुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों को आम जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में एनएचआई की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी मुकुंदा टी. अतरदे, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक हजारीबाग मनोज पांडेय, परियोजना निदेशक धनबाद धीरज भारती, परियोजना निदेशक रांची एकता कुमारी, एमवीआई रामगढ़, सड़क सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहें ।

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस, रामगढ़ सभागार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भारतमाला परियोजना सहित रामगढ़ और हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और जनहित से संबंधित गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और संवेदनशील बनाने की दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल निरंतर सकारात्मक पहल करते हैं। सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है। यहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अक्सर होने वाली अनावश्यक देरी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कड़े निर्देश जारी किए हैं।
हजारीबाग - भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग इकाई ने संगठन में निरंतरता और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए विवेकानंद सिंह के नाम की घोषणा लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष के रूप में की है। यह महत्वपूर्ण घोषणा शुक्रवार को हजारीबाग के पैराडाइज रिसॉर्ट सभागार में आयोजित भाजपा के एक भव्य कार्यक्रम के दौरान की गई।
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित ग्राम बनहा निवासी माथुर गोप जी के सुपुत्र स्वर्गीय गणेश गोप (उम्र 56 वर्ष) का हाथी के हमले में आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
हजारीबाग में मानव और हाथियों के बीच बढ़ता टकराव एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार देर रात हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में हाथियों के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हृदयविदारक घटना क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे मानव और हाथी के द्वंद्व की संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटियारो गांव निवासी आदित्य राणा (लगभग 50 वर्ष) अपनी पत्नी शांति देवी के साथ कुम्भियाटांड़ स्थित अपने टमाटर के खेत की देखरेख के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक हाथियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों ने आदित्य राणा को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि उनकी पत्नी शांति देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर जिले में पुस्तकालयों के विकास एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
हजारीबाग — चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल का विनष्टीकरण किया गया।
हजारीबाग के मटवारी निवासी और युवा समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उन्होंने मटवारी के वार्ड नंबर 7 स्थित गोस्वामी मोहल्ला में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
Jan 10 2026, 12:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k