आजमगढ़ : प्यार में बदली गहरी दोस्ती,  समलैंगिक शादी पर अड़ी दोनो युवतियां
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों के आपसी प्रेम संबंध का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो युवतियां अलग-अलग गांवों की रहने वाली है । पड़ोसी गांव की दोनो युवतियों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से संपर्क था। बताया जा रहा है कि यह संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और कब यह रिश्ता प्रेम संबंध में तब्दील हो गया, इसका अंदाजा तब हुआ जब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और दोनो युवतियां एक-दूसरे से विवाह कर साथ रहने की जिद पर अड़ गईं।
मामला उस समय विवाद का रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए। परिजनों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों तथा उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली ले आई। यहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने युवतियों को स्थिति की गंभीरता समझाने की कोशिश किया ,लेकिन समलैंगिक प्रेम संबंध में बंधी दोनों युवतियों ने किसी की भी बात सुनने से साफ इनकार कर दिया। दोनों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं और विवाह करने के फैसले पर अडिग हैं।
इस दौरान फूलपुर कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि, काफी देर तक चली बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका। अंततः शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और मामले पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में यह घटना अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
आजमगढ़ : राजमार्ग से सटी कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने तहसील में दिया ज्ञापन, जेसीवी के नीचे लेटी महिला

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलिया माफी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील परिसर पहुंचकर राज्य मार्ग से सटी कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पलिया माफी गांव स्थित आईटीआई स्कूल के सामने, राज्य मार्ग से सटी गाटा संख्या 902 की जमीन अत्यंत कीमती है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने नापी के साथ निशान लगा दिया, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस, राजस्व अधिकारियों ग्रामीण महिलाओं के बीच झड़प होती रही इस दौरान कार्य के लिए लाई गई जेसीबी मशीन के सामने कार्य विरोध करते हुए कई महिलाएं लेट गई । जिसे महिला पुलिस द्वारा हटाया गया। इस भूमि में ग्रामीणों का लगभग 29 बिस्वा हिस्सा है, जो सीधे सड़क से लगा हुआ है। आरोप है कि भू-माफिया रामप्रकाश यादव के द्वारा जमीन के कुछ हिस्से का बैनामा करा लिया गया है और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से जबरन पैमाइश कराकर सड़क से सटी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक उक्त भूमि का विधिवत बंटवारा नहीं हुआ है, इसके बावजूद गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है और उनके हिस्से की जमीन को पीछे की ओर दिखाया जा रहा है, जबकि उनका हिस्सा भी सड़क से सटा हुआ है। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने गाटा संख्या 902 का संज्ञान लेते हुए सभी सह-भागीदारों को उनके हिस्से के अनुसार सड़क पर जमीन दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान प्रार्थिनी सीमा यादव, अनीशा यादव, उषा यादव, सरोजा यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं।
आजमगढ़ : खेल मैदान व मंदिर की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग, समाधान दिवस में सौंपा प्रार्थना पत्र
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम कनेरी के ग्रामीणों व खेल प्रशिक्षण से जुड़े बच्चों ने खेल मैदान व मंदिर की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने प्रभारी संपूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना को प्रार्थना पत्र सौंपकर पूरे मामले से अवगत कराया। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि ग्राम कनेरी, थाना व तहसील फूलपुर में स्थित गाटा संख्या 7मि (1.8100 हेक्टेयर) एवं अन्य नवीन परती व बंजर भूमि पर श्री बजरंगबली का मंदिर स्थित है। मंदिर का पश्चिमी हिस्सा कुवर नदी से सटा हुआ ग्रीन लैंड क्षेत्र में आता है, जहां श्री बजरंगबली सेवा ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है। शेष भूमि पर बच्चों का खेल मैदान है, जहां गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम और विभिन्न धार्मिक पर्व—छठ पूजा, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा आदि—आयोजित होते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर रोड से सटी कीमती भूमि को हड़पने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से दानपत्र व बैनामा कराए गए। मंदिर की चौहद्दी दिखाकर परिवारजनों के नाम भूमि हस्तांतरित की गई। वहीं, मंदिर के पूर्वी हिस्से में शिवलिंग को नष्ट कर कब्जा कराने और सार्वजनिक रास्ते को जेसीबी से समाप्त कराने का भी आरोप लगाया गया। इसके जो बच्चों के खेल-कूद के लिए उपयोग में थी, उस पर भी कब्जा कराए जाने की बात कही गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में वर्ष 2023 से तहसील व जिला स्तर पर कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए और आदेश भी हुए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे गांव के लोग व खेल क्षेत्र से जुड़े वे बच्चे, जिन्होंने जिला व प्रदेश स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं, काफी परेशान हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि खेल मैदान व मंदिर की सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जेदारों से तत्काल मुक्त कराया जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से रमाकांत यादव, प्रकाश चंद्र, रामजीत, अशोक, रामपत, अलखधारी, सभाजीत, रामचंद्र, जियालाल, साक्षी यादव, सोनाक्षी, श्रेयांशी, खुशी, श्रेयांश, रिमझिम, आस्तिक, आशिया यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : भंडारे में उमड़ा जनसैलाब ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक होती रही भजन भजन संध्या पर भजन भोला सोनी ने विखेरा जलवा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर  भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान  हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी। नगर वासियों के सौजन्य से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी।  लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।
आजमगढ़ : सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने किया ग्रापए के सदस्यों को सम्मानित
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुढ़नपुर और फूलपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि ठंडी हो, बरसात हो या फिर गर्मी ग्रामीण पत्रकार बिना किसी सुख सुविधा के दिन रात समाज सेवा करते रहते है। ये समाज में घटित हो रही घटनाओं और दुर्घटनाओं को लेखनी के माध्यम से उजागर करते है और समाज को आईना दिखाने का काम करते है।अभिषेक ने आगे कहा कि इनका सम्मान उनके लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर ग्रापए के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, बूढ़नपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे,रुपेश तिवारी, श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, सुमित उपाध्याय, बबलू शुक्ल, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।।
आजमगढ़ : नहर का तटबन्ध टूटने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल हुई जलमग्न , अम्बारी के पास फूलपुर रजवाहा का टूटा तटबंध
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबन्ध अम्बारी के पास टूटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल डूबने के साथ लोगो के घरों में पानी घुस गया । मंगलवार को नहर विभागीय उदासीनता की उदासीनता चलते नहर तटबन्ध न बँधाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा देने की मांग किया । शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा के नहर का तट बन्ध सोमवार देर रात कट गया । जिसके चलते किसानों के गेंहू,आलू ,मटर और चना की फसल डूब गयी ,और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और घरों में पानी घुस गया । जिससे लोगो का काफी नुकसान हो गया । मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद तटबन्ध न बाँधे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मुआयजा दिए जाने की मांग किया है । तट बंध टूटने के चलते सैकड़ों बीघा गेंहू के खेत में पानी लगा हुआ है। प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिन्द कहना है कि मंगलवार दोपहर तक नहर का तटबन्ध अधिकारियों की उदासीनता के चलते नही बाँधा गया है । गरीब किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गया है । किसान तौहीद, जौवाद, शमीम ,तालिब,हमजा ,पंचम ,इमरान ,शगीर , जलीश ने मुआवजे की मांग की है। नहर विभाग के जेई राजू राजभर ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। सुल्तानपुर जनपद के मीरपुर से तकिया रजबाहा में पानी डायवर्ट करा दिया गया है। लेकिन नहर लंबी होने के कारण पानी कम होने में समय लग रहा है। जहां पर नहर की पटरी कट गई थी, उस हिस्से को मजबूत किया जाएगा।
आजमगढ़ : बिजली का बिल जमा कर वापस आ रही महिला हुई ठगी का शिकार ,कान के बाला और मंगलसूत्र के बदले दिया पैसा निकला कागज का टुकड़ा
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर बिजली का बिल जमा कर घर वापस जा रही महिला रास्ते मे ठगी का शिकार हो गयी। ठगों ने महिला को कुछ सुंघाकर उसके कान का बाला और मंगलसूत्र लेकर उसके बदले कागज में लपेटकर कागज के टुकड़े दे दिए। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 
 फूलपुर थाना क्षेत्र के चकनुरी गांव निवासी सुनरा पत्नी दशरथ शनिवार दोपहर लगभग 11:30  बजे ऊदपुर गांव स्थित विद्युत उपखण्ड कार्यालय बिजली का बिल जमा करने गयी थी। वापस आने के दौरान उन्हें खोरासों मोड़ के आगे दिल्ली दरबार के पास दो उच्चके  मिल गए। बातचीत करते करते दोनों उचक्के महिला कैफी आज़मी मार्ग तक ले गए। इसके बाद मानिकचन्द बर्नवाल के आवासीय परिसर की गली में ले जाकर कागज में लपेट कर 2 लाख रुपये होने का लालच देकर कान का बाला और मंगल सूत्र ले लिया। उचक्के सुनरा से कागज में लपेटा हुआ रुपये का  बंडल घर खोलने की हिदायत देकर गहना लेकर रफू चक्कर हो गए। घर जाकर सुनरा ने कागज में लपेट कर दिए गए बंडल को खोलकर देखा तो उसमे नोट की सकल में कागज के टुकड़े मिले। कागज के टुकड़े देख सुनरा को लूट जाने का एहसास हुआ। तब तक उचक्के कोसो दूर निकल चुके थे। ग्रामीणों के साथ महिला फूलपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि दो थान सोने का जेवर टप्पेबाज बहकाकर ले गए हैं। सुनरा ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा उसे कुछ सूंघा दिया गया था। जिसके चलते उसे कुछ समझ नहीं आया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद का कहना है कि तहरीर मिली है। तलास शुरू कर दी सीसी टीवी कैमरों से मद्त ली जा रही जल्द हो पर्दाफास किया जाएगा । 
आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल शिल्पकार की इलाज के दौरान मौत, बाइक के साथ खड़े युवक को अनियंत्रित पिकअप ने रौदा

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास बुधवार को दोपहर बाइक के साथ खड़े शिल्पकार को अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे शिल्पकार गम्भीर रूप से घायल हो गया । पुलिस और लोगो की मदद से घायल युवक को फूलपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इजाज के दौरान शिल्पकार युवक की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरूवार को अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पिकअप पुलिस के कब्जे में है ।      

फूलपुर कोतवाली के कटार गांव निवासी राजेश शिल्पकार 34 वर्ष पुत्र राम बचन पलिया बाजार के पास बाइक के साथ खड़े थे ।उसी समय अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौद दिया । जिससे बाइक सवार राजेश शिल्पकार गम्भीररुप से घायल हो गया ,और पिकअप के जोरदार टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए । पिकअप ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया । सूचना पहुची पुलिस और लोगो की मदद सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान देर रात शिल्पकार राजेश की मौत हो गयी । मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाल सच्चिदानंद का कहना पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है । तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : 3 दरोगा का तबादला होने पर हुआ विदायी समारोह, 31 महीने बाद अम्बारी पुलिस चौकी से दीदारगंज के लिए रज्जन द्विवेदी का हुआ तबादला
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़: जिले के फूलपुर कोतवाली के 3 दरोगा का स्थानांतरण होने पर कोतवाली  परिसर में विदायी समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में लोगो ने अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी , महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी और सब इंस्पेक्टर अनुराग पाण्डेय को माल्यार्पण कर भावभीनी विदायी देते हुए उनके कार्य कुशलता के बारे में सराहना किया ।    फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद की अध्यक्षता में विदायी समारोह का आयोजन किया गया । बता दे कि  आजमगढ़ के कप्तान डॉ अनिल कुमार ने 32 उपनिरीक्षकों के तबादला के तहत अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी का 31 महीने के बाद स्थान्तरण दीदारगंज थाना पर कर दिया है । फूलपुर कोतवाली पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी को एलबल पुलिस का प्रभारी बनाया गया है ,और फूलपुर सब इंस्पेक्टर अनुराग पाण्डेय को प्रभारी हाजीपुर पुलिस चौकी  थाना रौनापार बनाया गया है । फूलपुर कोतवाली के तीनो सब इंस्पेक्टर का विदायी समारोह का आयोजन किया गया । विदायी समारोह के दौरान लोगो की आँखे छलक उठी । अम्बारी पुलिस चौकी के प्रभारी रहे रज्जन द्विवेदी ने कहा कि उच्चधिकारियों और पुलिस स्टाफ के क्षेत्र का बड़ा सहयोग रहा कि 31 महीने तक रहकर इस क्षेत्र की सेवा यह बड़ी उपलब्धि है । जब सहयोग की भावना रहेगी तो निश्चित रूप से क्षेत्र में सौहार्द और शांति बनी रहेगी । नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है । वही स्थानांतरित महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी विदायी समारोह के अपनी अश्रुधारा नही रोक पायी    इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द ,शिव चरन पटेल , ओम प्रकाश यादव ,वासुदेव मिश्रा ,रमेश दुबे ,उमाशंकर यादव ,दिनेश त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र सिंह ,सतेंद्र कुमार ,कमालुद्दीन , अजय प्रताप सिंह ,प्रदीप कुमार भारती ,आदेश यादव ,आलोक कुमार ,अरबिन्द त्रिपाठी ,बीरेंद्र यादव,दयानन्द आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : विवेकानंद पाण्डेय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में दीक्षांत समारोह में आचार्य की डिग्री के साथ मिला स्वर्ण पदक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ

आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद के यारी असनीपुर निवासी को विवेकानंद पाण्डेय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में दीक्षांत समारोह में आचार्य की डिग्री के साथ मिला स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से पूरे जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है वही आज रविवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे जब विवेकानंद पाण्डेय निजामाबाद के शेरपुर तिराहा पहुंचे, तो ग्राम सभा के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्राम सभा के निवासी चन्दन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण बैंड-बाजे के साथ वहां एकत्र हुए और फूल-मालाओं से उन्हें लादकर जोरदार स्वागत किया है और इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला अपने गांव पहुंचने के बाद विवेकानंद पाण्डेय ने सबसे पहले ग्राम देवता का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात उन्होंने अपने गुरु कृपा महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और गांव के लोगों के आशीर्वाद व सहयोग को दिया इस मौके पर चन्दन यादव ने कहा कि विवेकानंद पाण्डेय ने देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान बीएचयू से गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे आजमगढ़ जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा कार्यक्रम में आचार्य शुभम मिश्र, चन्दन यादव, अरुण यादव, अमरजीत यादव, नीरज यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, प्रियतम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने विवेकानंद पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।