जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।
उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।
















Jan 09 2026, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k