जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।

उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।

मकर संक्रान्ति के पूर्व माघ मेला व्यवस्थाओ की समीक्षा एवं सन्तो से संवाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मकर संक्रांति के पूर्व मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं संतो से संवाद के उद्देश्य से सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आज मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ॰ अजय पाल मेला अधिकारी ऋषि राज मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद तथा उप मेलाधकारी विवेक शुक्ला उपस्थित रहे। अधिकारियो ने मेला क्षेत्र में विराजमान वरिष्ठ संतो के दर्शन कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।भ्रमण के दौरान क्रमशः स्वामी रामेश्वरचार्य महाराज स्वामी विमलदेव महाराज ब्रह्माश्रम महाराज स्वामी अच्युत प्रपन्नााचार्य महाराज कौशलेन्द्र प्रपन्नााचार्य महाराज एवं पंडित कृष्णानन्द महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया गया।संतो से संवाद के दौरान अधिकारियो ने सभी संबंधित विभागों को संतो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।तदोपरान्त प्रयागवाल जाकर वहां उपस्थित पदाधिकारियो से भी भेंट की तथा अनेक वृद्ध एवं गणमान्य कल्पवासियो का सम्मान कर मेला व्यवस्था से सम्बंधित आवश्यक विचार-विमर्श किया।

सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता का महाजुटान है माघ मेला:डॉ शिशिर कुमार सोमवंशी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। गंगा–यमुना के पावन संगम से जुड़ी आस्था और सांस्कृतिक चेतना को शब्द देने के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को साहित्य एवं संस्कृति संगोष्ठी में विद्वानो ने माघ मेले की आध्यात्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं उपस्थित वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी में“माघ मेला: सांस्कृतिक सरोकारो का महापर्व”विषय पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य वक्ता डॉ.संजय सिंह (शिशिर कुमार सोमवंशी)ने कहा कि माघ मेला प्रयागराज केवल एक धार्मिक आयोजन नही बल्कि भारत की अटूट आस्था सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत प्रतीक है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह महाजुटान राष्ट्रोपयोगी कार्यो सामाजिक समरसता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।वही डॉ.संदीप मिश्र ने वैदिक मान्यताओ का उल्लेख करते हुए कहा कि पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य निष्काम और निश्चल होता है तथा धर्म की ओर उन्मुख होता है।उन्होने कहा कि माघ मास में किया गया स्नान विशेष फलदायी माना गया है यही कारण है कि देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर एकत्रित होते है।माघ मास में संगम तट पर नियम और संयम के साथ जीवन व्यतीत करने वाले श्रद्धालु कल्पवासी कहलाते है जो तपस्वी जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

प्रो.कुमार वीरेन्द्र ने कहा कि हिंदी पंचांग के अनुसार माघ मास में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सनातन धर्मावलंबियो के लिए विशेष महत्व रखता है। यह समय जप, तप और साधना के माध्यम से मनुष्यता की अनुभूति का होता है।उन्होने कहा कि सनातन परंपरा में नदियों को माता का दर्जा दिया गया है,क्योकि वे निर्मलता और सहनशीलता का प्रतीक है।इसी क्रम में ब्रह्मनाद कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 13,मूर्तिकला में 3 तथा गायन प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने सभी वक्ताओ को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डॉ.श्लेष गौतम मनोज गुप्ता संगीत रॉय रविन्द्र कुशवाहा (सदस्य राज्य ललित कला अकादमी) डॉ.सचिन सैनी कावेरी विज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ब्लैक पूल क्लब द्वारा 15 वाँ कैश मनी नाक आऊट स्नूकर टूर्नामेंट विजेता आमिर उप विजेता अभिषेक केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजापुर म्योर रोड स्थित ब्लैक पूल क्लब द्वारा 15 वाँ कैश मनी नाक आऊट टूर्नामेट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी आशीष द्विवेदी वरिष्ठ पार्षद भोला तिवारी ने विजेता आमिर को ट्राफी प्रदान की विशिष्ठ अतिथि पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद कुसुम लता गुप्ता पार्षद रितेश मिश्रा ने उप विजेता अभिषेक केसरवानी को ट्राफी प्रदान की सेमी फाइनलिस्ट सुमित चावला व समी को Ad कमिश्नर संजीव पाण्डे पार्षद विश्वास रावत ने ट्राफी प्रदान की।ब्लैक पूल क्लब के संचालक टूर्नमेन्ट आयोजक सिद्धांक द्विवेदी ने बताया तीन दिवसीय 15वाँ कैश मनी नाक आऊट टूर्नामेन्ट में 16 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता उप विजेता दोनो फानलिस्ट को ट्राफी प्रदान की गयी।कार्यक्रम की शुरुआत में सिद्धांक द्विवेदी ने उपस्थि सभी सम्मानित अतिथियो का स्वागत बुके व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पार्षद भोला तिवारी Ad कमिश्नर संजीव कान्त पाण्डे पार्षद कुसुम लता गुप्ता पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद विश्वास रावत पार्षद रीतेष मिश्रा पार्षद पंकज जयसवाल मुकेश सोनकर दिव्याशू शुक्ला रंजीत दास अखिलेश सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे ।

सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के क्षेत्रीय कार्यालय ककरम करछना में गुरुवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य शिवाकान्त पाण्डेय के अध्यक्षता में सर्वप्रथम मां सरस्वती की आराधना की गई, तत्पश्चात न्यास के बैठक में संदीप शर्मा को संरक्षक बनाया गया विनय सिंह को उपाध्यक्ष राम मनोहर मिश्रा लोहिया को महासचिव/प्रवक्ता प्रकाश नारायण द्विवेदी को महासचिव शुभम तिवारी गोरेलाल को संयुक्त सचिव शिवम मिश्रा को उप संयुक्त सचिव अम्बरीष तिवारी को मंत्री निशान्त तिवारी को मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अध्यक्ष आचार्य शिवाकान्त पाण्डेय व सचिव शिवम पाण्डेय ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दिया।गरीब कन्याओ की सामूहिक विवाह की रूपरेखा न्यास बैठक में तैयार की गई आगामी रविवार को ट्रस्ट के संरक्षक संदीप शर्मा जी के निज निवास पर बैठक आहूत की गई है जिसमें न्यास पदाधिकारी निराश्रित कन्याओ के विवाह हेतु नाम और पता की जानकारी देगे ।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज में तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने और कड़ाके की ठंड के बीच रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा जरूरतमन्दो के लिए कम्बल वितरण अभियान आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय के नेतृत्व में यह मानवीय सेवा कार्य उम्मीद का कम्बल सन्देश के साथ संपन्न हुआ जिसका उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीब एवं असहाय लोगों को राहत प्रदान करना है।इस अवसर पर डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने इस मानवीय कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओ एवं सहयोगियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सामूहिक सहभागिता से ही सेवा के ऐसे कार्य सफल हो पाते है।अभियान के सफल एवं सुचारु संचालन में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन गौरव वीरेंद्र अग्रवाल की विशेष भूमिका रही जिनके प्रयासों से कंबलों की व्यवस्था एवं वितरण कार्य प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।डॉ.पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह कंबल वितरण अभियान आगामी दो दिनो तक जारी रहेगा तथा इच्छुक सदस्य इस सेवा कार्य में आगे आकर सहयोग कर सकते है।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम इस भीषण सर्दी में जरूरतमन्दो की सहायता के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दवा दोस्त (मेडिकल स्टोर)का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल राजनीश अग्रवाल के मार्गनिर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।स्टेशन परिसर में मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया जिससे अब यात्रियों एवं आमजन को आवश्यक दवाइयाँ एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद स्टेशन पर ही सहजता से उपलब्ध हो सकेगे । इस सुविधा से यात्री सेवा स्तर और अधिक बेहतर हुआ है। स्टेशन परिसर में दवाओ की सहज उपलब्धता के लिए कानपुर सेन्ट्रल एवं अलीगढ़ में भी शीघ्र ही मेडिकल स्टोर की सुविधा प्रारम्भ की जाएगी इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।इस मेडिकल स्टोर के संचालन हेतु निविदा प्रक्रिया के माध्यम से दावा दोस्त फार्म लिमिटेड को 05 वर्षों की अवधि के लिए चयनित किया गया है।निर्धारित अवधि के दौरान फर्म द्वारा रेलवे के मानको एवं दिशा-निर्देशो के अनुरूप मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाएगा।मेडिकल स्टोर पर यात्रियो की दैनिक एवं आपातकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे । इनमें प्रमुख रूप से ब्राण्डेड दवाइयाँ ब्रांडेड जेनरिक दवाइयाँ एवं जनरल प्रोडक्ट शामिल है।इसके अतिरिक्त स्टोर पर शिशु आवश्यकताएँ महिला देखभाल उत्पाद पर्सनल केयर एवं हाइजीन केयर उत्पाद, बेबी एवं मदर फूड, वरिष्ठ नागरिको के लिए आवश्यक देखभाल सामग्री विटामिन एवं पोषक तत्वो के सप्लीमेंट आदि भी उपलब्ध रहेंगे।रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की आवश्यकता के अनुरूप वे फार्मेसी स्टोर्स पर मिलने वाले अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होगे।मेडिकल स्टोर के शुभारम्भ से विशेष रूप से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जिन्हे यात्रा के दौरान अचानक दवाइयो या स्वास्थ्य संबंधी उत्पादो की आवश्यकता पड़ जाती है।अब यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे समय की बचत के साथ-साथ असुविधा भी कम होगी।यह सुविधा बुजुर्ग यात्रियो महिलाओ बच्चो तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुविधा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे स्टेशन की यात्री- अनुकूल छवि और अधिक सशक्त होगी।

प्रधानमन्त्री धन-धान्य कृषि योजना की जिला कार्ययोजना की समीक्षा

केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने दिए सुधार के विस्तृत निर्देश

एक सप्ताह में संशोधित कार्ययोजना प्रस्तुत करने का आश्वासन

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) के अंतर्गत जनपद प्रयागराज की जिला कार्ययोजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संगम सभागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं योजना के केन्द्रीय नोडल अधिकारी दयानिधान पाण्डेय ने की।बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह सहित परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र नैनी एवं छाता के प्रतिनिधि भूमि संरक्षण अधिकारी सहायक निदेशक मृदा परीक्षण एवं कल्चर कृषि रक्षा अधिकारी अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुग्ध विकास अधिकारी सिंचाई विभाग सहित योजना से सम्बंधित सभी 11विभागो के जनपदीय अधिकारियो ने सहभागिता की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद से संबंधित आधारभूत आंकड़े प्रस्तुत किए गए।इसके उपरान्त जिला स्तरीय छह वर्षीय प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।समीक्षा के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जिला कार्ययोजना में आवश्यक सुधार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी सम्बंधित विभागो की पुनःबैठक आयोजित कर केन्द्रीय निर्देशों के अनुरूप जिला कार्ययोजना में आवश्यक संशोधन कर लिया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि योजना के अन्तर्गत सभी विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक प्रत्येक 15 दिवस में आयोजित की जाएगी।इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कार्यकर्ताओं की मेहनत से सेवा सुशासन और विकास का नया कीर्तिमान-केशव मौर्य

2026 पंचायत व 2027 विधान सभा चुनाव में प्रचण्ड विजय का आह्वान।

यमुनापार में ओवरब्रिज निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओ में भरा जोश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को यमुनापार क्षेत्र के लवायन कला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज एवं रिंग रोड का निरीक्षण करने के उपरान्त भाजपा यमुनापार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल के आवास चाड़ी पहुंचे।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत के बल पर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सेवा सुशासन और विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बड़ी प्रचंड विजय सुनिश्चित करने के लिए अभी से जुट जाएं तथा एसआईआर-2 अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।उपमुख्यमंत्री इसके पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के आवास भी पहुंचे जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान महानगर संजय गुप्ता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आदि रहे उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी दी और बताया कि इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला।

तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर किया घायल.किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर में किया बंद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में शुक्रवार को तेंदुआ घुस गया जिससे अफरा-तफरी मच गई।तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिनमें सूर्य प्रकाश(25)और मनोज कुमार(35)शामिल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेंदुए को घर में बंद किया

तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया था।किसान चन्द्रशेखर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया।

कानपुर से बुलाई गई टीम

तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से विशेषज्ञो की टीम बुलाई गई है।वन विभाग और पुलिस ने मकान के चारों ओर जाल बिछा दिया है।ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई है और एहतियातन इलाके की घेराबन्दी कर दी गई है।प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिबैयाँ गांव मे एक किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर मे घुसे तेंदुए को कमरे मे किया बंद।मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रेसक्यू टीम भी मौजूद।जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।