रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज में तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने और कड़ाके की ठंड के बीच रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा जरूरतमन्दो के लिए कम्बल वितरण अभियान आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय के नेतृत्व में यह मानवीय सेवा कार्य उम्मीद का कम्बल सन्देश के साथ संपन्न हुआ जिसका उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीब एवं असहाय लोगों को राहत प्रदान करना है।इस अवसर पर डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने इस मानवीय कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओ एवं सहयोगियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सामूहिक सहभागिता से ही सेवा के ऐसे कार्य सफल हो पाते है।अभियान के सफल एवं सुचारु संचालन में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन गौरव वीरेंद्र अग्रवाल की विशेष भूमिका रही जिनके प्रयासों से कंबलों की व्यवस्था एवं वितरण कार्य प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।डॉ.पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह कंबल वितरण अभियान आगामी दो दिनो तक जारी रहेगा तथा इच्छुक सदस्य इस सेवा कार्य में आगे आकर सहयोग कर सकते है।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम इस भीषण सर्दी में जरूरतमन्दो की सहायता के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है।

















Jan 09 2026, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k