प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दवा दोस्त (मेडिकल स्टोर)का शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल राजनीश अग्रवाल के मार्गनिर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।स्टेशन परिसर में मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया जिससे अब यात्रियों एवं आमजन को आवश्यक दवाइयाँ एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद स्टेशन पर ही सहजता से उपलब्ध हो सकेगे । इस सुविधा से यात्री सेवा स्तर और अधिक बेहतर हुआ है। स्टेशन परिसर में दवाओ की सहज उपलब्धता के लिए कानपुर सेन्ट्रल एवं अलीगढ़ में भी शीघ्र ही मेडिकल स्टोर की सुविधा प्रारम्भ की जाएगी इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।इस मेडिकल स्टोर के संचालन हेतु निविदा प्रक्रिया के माध्यम से दावा दोस्त फार्म लिमिटेड को 05 वर्षों की अवधि के लिए चयनित किया गया है।निर्धारित अवधि के दौरान फर्म द्वारा रेलवे के मानको एवं दिशा-निर्देशो के अनुरूप मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाएगा।मेडिकल स्टोर पर यात्रियो की दैनिक एवं आपातकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे । इनमें प्रमुख रूप से ब्राण्डेड दवाइयाँ ब्रांडेड जेनरिक दवाइयाँ एवं जनरल प्रोडक्ट शामिल है।इसके अतिरिक्त स्टोर पर शिशु आवश्यकताएँ महिला देखभाल उत्पाद पर्सनल केयर एवं हाइजीन केयर उत्पाद, बेबी एवं मदर फूड, वरिष्ठ नागरिको के लिए आवश्यक देखभाल सामग्री विटामिन एवं पोषक तत्वो के सप्लीमेंट आदि भी उपलब्ध रहेंगे।रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की आवश्यकता के अनुरूप वे फार्मेसी स्टोर्स पर मिलने वाले अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होगे।मेडिकल स्टोर के शुभारम्भ से विशेष रूप से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जिन्हे यात्रा के दौरान अचानक दवाइयो या स्वास्थ्य संबंधी उत्पादो की आवश्यकता पड़ जाती है।अब यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे समय की बचत के साथ-साथ असुविधा भी कम होगी।यह सुविधा बुजुर्ग यात्रियो महिलाओ बच्चो तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुविधा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे स्टेशन की यात्री- अनुकूल छवि और अधिक सशक्त होगी।


















Jan 09 2026, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k