प्रधानमन्त्री धन-धान्य कृषि योजना की जिला कार्ययोजना की समीक्षा
केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने दिए सुधार के विस्तृत निर्देश
एक सप्ताह में संशोधित कार्ययोजना प्रस्तुत करने का आश्वासन
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) के अंतर्गत जनपद प्रयागराज की जिला कार्ययोजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संगम सभागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं योजना के केन्द्रीय नोडल अधिकारी दयानिधान पाण्डेय ने की।बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह सहित परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र नैनी एवं छाता के प्रतिनिधि भूमि संरक्षण अधिकारी सहायक निदेशक मृदा परीक्षण एवं कल्चर कृषि रक्षा अधिकारी अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुग्ध विकास अधिकारी सिंचाई विभाग सहित योजना से सम्बंधित सभी 11विभागो के जनपदीय अधिकारियो ने सहभागिता की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद से संबंधित आधारभूत आंकड़े प्रस्तुत किए गए।इसके उपरान्त जिला स्तरीय छह वर्षीय प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।समीक्षा के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जिला कार्ययोजना में आवश्यक सुधार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी सम्बंधित विभागो की पुनःबैठक आयोजित कर केन्द्रीय निर्देशों के अनुरूप जिला कार्ययोजना में आवश्यक संशोधन कर लिया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि योजना के अन्तर्गत सभी विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक प्रत्येक 15 दिवस में आयोजित की जाएगी।इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।




















Jan 09 2026, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k