विधायक प्रदीप प्रसाद ने हाथी हमले में हुई मौतों पर जताया गहरा शोक, वन विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित ग्राम बनहा निवासी माथुर गोप जी के सुपुत्र स्वर्गीय गणेश गोप (उम्र 56 वर्ष) का हाथी के हमले में आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस हृदयविदारक घटना की सूचना प्राप्त होते ही विधायक प्रदीप प्रसाद गाँव पहुँचे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह घटना कोई अकेली घटना नहीं है। बीते दिनों सदर प्रखंड के चुटयारो निवासी आदित्य राणा की भी हाथी के कुचलने से दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ यह स्पष्ट करती हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले में वन विभाग पूरी तरह विफल और लापरवाह सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहाँ एक ओर वन विभाग छोटे-छोटे मामलों में ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान करता है, वहीं दूसरी ओर जनसुरक्षा जैसे गंभीर और संवेदनशील विषयों पर उसकी भूमिका पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई देती है।
प्रदीप प्रसाद ने वन विभाग से माँग की कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से नियमित गश्ती व्यवस्था, पूर्व चेतावनी प्रणाली, निगरानी तंत्र एवं ग्रामीणों को सतर्क करने की ठोस कार्ययोजना लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अपनी नियमसंगत जिम्मेदारियों से नहीं बच सकता और इन घटनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा कर दोषियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वर्गीय गणेश गोप एवं आदित्य राणा के परिजनों को अविलंब नियमानुसार मुआवजा एवं सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि परिवार के भरण-पोषण और भविष्य की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने जानकारी दी कि स्वर्गीय गणेश गोप जी के शरीर को विधिसम्मत पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हरसंभव प्रशासनिक, कानूनी एवं मानवीय सहयोग दिलाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित ग्राम बनहा निवासी माथुर गोप जी के सुपुत्र स्वर्गीय गणेश गोप (उम्र 56 वर्ष) का हाथी के हमले में आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
हजारीबाग में मानव और हाथियों के बीच बढ़ता टकराव एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार देर रात हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में हाथियों के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हृदयविदारक घटना क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे मानव और हाथी के द्वंद्व की संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटियारो गांव निवासी आदित्य राणा (लगभग 50 वर्ष) अपनी पत्नी शांति देवी के साथ कुम्भियाटांड़ स्थित अपने टमाटर के खेत की देखरेख के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक हाथियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों ने आदित्य राणा को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि उनकी पत्नी शांति देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर जिले में पुस्तकालयों के विकास एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
हजारीबाग — चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल का विनष्टीकरण किया गया।
हजारीबाग के मटवारी निवासी और युवा समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उन्होंने मटवारी के वार्ड नंबर 7 स्थित गोस्वामी मोहल्ला में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं तथा नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बरही - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र में उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह दिखा। बरही चौक पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जी ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयाभिनंदन किया।
Jan 09 2026, 18:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k