SIR को लेकर एके शर्मा का अखिलेश यादव पर हमला, कहा अखिलेश पाकिस्तान, बांग्लादेश के घुसपैठियों से बनाना चाहते हैं सरकार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर योगी सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तीखा पलटवार किया। भदोही दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बस चले तो वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और रोहिंग्या जैसे घुसपैठियों को मतदाता बना दें। जनता समाजवादी पार्टी और उसके इंडिया गठबंधन को पहले ही नकार चुकी है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि बाहरी लोग आकर उनकी सरकार बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
भदोही दौरे पर आए मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का कोई भी मूल नागरिक मतदान से वंचित न रहे, जबकि अखिलेश यादव चाहते हैं कि घुसपैठिए आ जाएं तो शायद उन्हें सरकार बनाने में मदद मिल जाए। उन्होंने कहा कि देश में सरकार यहां के नागरिक ही चुनेंगे, न कि घुसपैठिए। इस दौरान एके शर्मा ने मोदी सरकार की ‘विकसित भारत जी राम जी’ योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इससे मनरेगा से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
न‌ए सिरे से बैठाना होगा चुनावी गणित जीत के अंतर से 16 गुना ज्यादा कटे वोट

*एस‌आई‌आर की अनंतिम सूची जारी होने के बाद तीनों विधानसभा में कटे दो लाख छह हजार वोटर*



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी विधानसभा चुनाव में दांव आजमाने वाले प्रत्याशियों को जीत-हार का गुणा-भाग अब नए सिरे से करना होगा। साल 2022 के चुनाव में तीनों विधानसभा का मिलाकर जीत-हार का अंतर जितना नहीं रहा। इस बार एसआईआर के बाद उससे 16 गुना अधिक वोट कट गए हैं। सपा विधायक जाहिद बेग के विधानसभा में सबसे अधिक 64362 वोट कटे हैं। साल 2022 के चुनाव में इनके जीत का अंतर महज 4485 वोट का था। वहीं, भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर के विधानसभा में सबसे कम 45195 वोट कटे हैं। इनके जीत का अंतर महज 1647 वोट का था। निषाद पार्टी से विधायक विपुल दुबे की विधानसभा में भी 53067 वोट कटे हैं। इन्होंने महज 6231 वोटों से चुनाव जीता था। जिले में नवंबर महीने से चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के बाद  अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार के अनुसार एसआईआर के बाद दो लाख छह हजार मतदाताओं का नाम कट गया। अब 12 लाख 33 हजार से घटकर मतदाताओं की संख्या 10 लाख 27 हजार हो गई है। एसआईआर में नाम कटने के बाद अलग-अलग विधानसभाओं के राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे। बड़ी संख्या में कटे वोटरों के बाद विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को नए सिरे से राजनीतिक समीकरण साधने होंगे। साल 2022 के चुनाव में भदोही विधानसभा सीट पर सपा के जाहिद बेग ने भाजपा के रविन्द्र त्रिपाठी को शिकस्त दी थी। वहीं, औराई विस पर भाजपा के दीनानाथ भास्कर ने सपा की अंजनी सरोज को हराया था। वहीं, बहुचर्चित ज्ञानपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रत्याशी विपुल दुबे ने सपा के रामकिशोर बिंद को हराया था। इस चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा तीसरे नंबर पर थे। जाहिद बेग ने जहां 4885 वोट से चुनाव जीता। वहीं, दीनानाथ भास्कर 1647 और विपुल दुबे 6261 वोट से चुनाव जीते थे। इन तीनों प्रत्याशियों के जीत के अंतर को मिलाया जाए तो कुल 12763 वोट होते हैं। वहीं, एसआईआर में तीनों विस मिलाकर दो लाख छह हजार वोट कट गए हैं। इस तरह तीनों विधानसभा में करीब 16 गुना अधिक वोट कट गए हैं।


साल 2022 भदोही विधानसभा चुनाव परिणाम
जीते -जाहिद बेग, सपा (100738)
उपविजेता - रविन्द्र त्रिपाठी, भाजपा (95853)

जीत का अंतर - 4885
कटे मतदाता - 64362
औराई विधानसभा
जीते - दीनानाथ भास्कर, भाजपा (93691)

उपविजजेता - अंजनी सरोज, सपा (92044)
जीत का अंतर 1647
कटे मतदाता - 45195
ज्ञानपुर विधानसभा

जीते - विपुल दुबे, निषाद पार्टी (73446)

उपविजेता - रामकिशोर बिंद, सपा - (67215)

जीत का अंतर - 6231
कटे मतदाता - 53067

छह जनवरी से छह फरवरी तक लिए जाएंगे दावे-आपत्तियां
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि छह जनवरी से छह फरवरी तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है। किन्ही कारणों से जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वह फॉर्म-6 ऑनलाइन/ऑफलाइन भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। दावा आपत्ति निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह मार्च को किया जाएगा।
भदोही में 14 करोड़ की बर्न यूनिट बेकार

*डॉक्टर-स्टाफ नहीं, ढाई साल से एक भी मरीज का इलाज नहीं*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के सौ शय्या अस्पताल में 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी 13 बेड की बर्न यूनिट डॉक्टरों और स्थायी स्टाफ की कमी के कारण बेकार पड़ी है। कागजों में ढाई साल से इसका संचालन हो रहा है, लेकिन अब तक यहां एक भी मरीज का इलाज नहीं हो सका है। यूनिट में नर्स और वार्ड बॉय की ड्यूटी तो लगाई गई है, लेकिन उनके पास बैठने के अलावा कोई काम नहीं होता। चिकित्सकों और सर्जनों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की स्थायी तैनाती नहीं होने से यूनिट का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। डॉक्टरों को ऑन-कॉल रखा गया है। इस बर्न यूनिट का संचालन अगस्त 2023 में औराई अग्निकांड (2022) के बाद शुरू हुआ था। सौ शय्या अस्पताल की नींव 2012 में रखी गई थी। 14 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू हुए इस अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते एसआईटी ने जांच की थी, जिसके बाद इसकी लागत बढ़कर करीब 18 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अस्पताल में ओपीडी, डायलिसिस और सीटी स्कैन जैसी अन्य व्यवस्थाएं संचालित हैं, लेकिन बर्न यूनिट की स्थिति अलग है। अगस्त 2023 में जैसे-तैसे इसका संचालन शुरू तो कर दिया गया, पर ढाई साल बाद भी यहां विशेषज्ञ चिकित्सक और अन्य स्टाफ की स्थायी तैनाती नहीं हो पाई है।
इस संबंध में भदोही के सीएमएस डॉ. सुनील पासवान ने बताया कि बर्न यूनिट से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध हैं। यहां बर्न के मरीजों का उपचार होता है। डॉक्टरों की ड्यूटी ऑन-कॉल लगाई गई है और जरूरत पड़ने पर वे आते हैं।
आंखों के मरीजों की संख्या 30-35 बढ़ी:ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बढ़ती ठंड के कारण आंखों से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में 30 से 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। नेत्र विशेषज्ञों ने बदलते मौसम में आंखों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही रोगियों की परेशानी बढ़ा सकती है।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में आंखों की समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। बच्चों और वृद्धों में आंख संबंधी विभिन्न समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। डॉ सुरेंद्र कुमार के अनुसार, ठंड से बचाव के लिए शरीर को गर्म कपड़ों से ढका जाता है, लेकिन आंखें अक्सर खुली रहती हैं, जिससे वे सीधे ठंडी हवा के संपर्क में आती हैं। ऐसे में आंखों में सूजन आना और बाइक चलाते समय पानी गिरने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। विशेषज्ञों ने सर्दी में बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। उन्हें सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनाना चाहिए ताकि वे शीत की चपेट में आने से बच सकें और आंखों को भी सुरक्षित रखा जा सके।
भदोही में सबसे ज्यादा 64362, औराई में सबसे कम 45195 मतदाताओं के कटे नाम
*मतदाता सूची की अन्तिम सूची जारी,दो लाख छह हजार मतदाताओं के कटे नाम*नितेश श्रीवास्तवभदोही। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने मतदाता सूची की अनंतिम सूची को जारी कर दिया है। इसमें दो लाख छह हजार मतदाताओं का नाम कट गया। अब 12 लाख 33 हजार से घटकर मतदाताओं की संख्या 10 लाख 27 हजार हो गई है, हालांकि किन्ही कारणवश छूटे वोटरों को छह फरवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका मिलेगा। सबसे अधिक भदोही विधानसभा में 64362 में नाम कटा है। वहीं ज्ञानपुर में 53067 और औराई में 45195 मतदाताओं का नाम कटा है।कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने पत्रकार वार्ता में एसआईआर के बाद मतदाता सूची को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में कुल 10 लाख 27 हजार चार मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 5,56,580 पुरुष, 4,70,371 महिला और 53 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसमें वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 6320 है। इसमें 2722 पुरुष एवं 3598 महिला हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 2604 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12 हजार 731 है। जिसमें 8208 पुरुष और 4521 महिला हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की गणना अवधि में बीएलओ द्वारा 43 हजार 696 मतदाता नो मैपिंग की श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। इसमें भदोही विधानसभा में 16 हजार 680, ज्ञानपुर में 11 हजार 701 और औराई में 15 हजार 315 मतदाता शामिल हैं। जो कुल मतदाताओं का 3.54 प्रतिशत है। जिले में कुल 705 मतदान केंद्र हैं। जिसमें भदोही में 241, ज्ञानपुर में 236, औराई में 228 है। कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1404 हैं।
ढाई हजार कक्ष निरीक्षकों की लगेगी ड्यूटी, जिले में बनाए गए हैं 94 परीक्षा केंद्र,54 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने में शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। 18 फरवरी से शुरु होने वाली परीक्षा के लिए करीब ढाई हजार कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। इसमें 1700 माध्यमिक और आठ सौ बेसिक के शिक्षक कक्ष निरीक्षक बनाए जाएंगे।
26 जनवरी के बाद से कक्ष निरीक्षकों की सूची विभाग तैयार करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 18 फरवरी से शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग की ओर से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। एक-एक कक्ष में छात्र संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होगी। इसके लिए राजकीय, वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध है। परीक्षा केंद्रों पर छात्र संख्या, कक्षों के आधार पर कक्ष निरीक्षकों का आवंटन होना है। 26 जनवरी के बाद कक्ष निरीक्षकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस बार 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक और 60 परीक्षार्थियों तक तीन कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।
बनेंगे दो मूल्यांकन केंद्र ,जीआईसी में जांची जाएगी इंटर तो हाईस्कूल की नेशनल में जंचेगी कांपियां
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही मूल्यांकन केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षा विभाग से सूची मांगी है। विभाग की ओर से जीआईसी और नेशनल इंटर कॉलेज भदोही का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। 94 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में करीब 54 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सूबे के अलग-अलग जिलों की कॉपियां मंडलवार क्षेत्रों में भेजी जाती हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही परिषद के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। परीक्षा के दौरान ही स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। इससे पारदर्शिता कायम रहे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा खत्म होने पर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी फिलहाल प्रायोगिक और बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है।
52 हॉटस्पाॅट चिह्नित... यहां पर नौनिहालों को कुत्तों ने काटा था



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। कालीन नगरी में कुत्ते से नौनिहालों को खतरा है। सर्वे में विद्यालयों के आसपास 52 हॉटस्पॉट तय किए गए हैं। जहां पर कुत्ते बच्चों पर हमला कर सकते हैं। इस पर नजर रखने के लिए निकाय एवं पशुपालन विभाग से शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर काम करेगा। यही नहीं कुत्ते पर नजर रखने के लिए 885 परिषदीय विद्यालय में एक-एक शिक्षक को नोडल बनाया गया है। सुप्रीमकोर्ट के सात नवंबर 2025 को पारित आदेश को प्रभावी बनाने में सरकार गंभीर है। स्कूलों, अस्पतालों, खेल परिसरों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को आवारा कुत्तों से सुरक्षित करने के लिए कार्ययोजना को प्रभावी बनाया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर कुत्ते के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। शासन के निर्देश के बाद एक महीने में नगर निकायों, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे किया गया। इसमें ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, डीघ, माधोसिंह, खमरिया, नई बाजार आदि क्षेत्रों में 52 हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया। इन स्थानों पर अक्सर कुत्ते घूमते रहते हैं। बच्चों को कुत्ते से बचाव के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। स्कूलों में एक-एक नोडल शिक्षक को निगरानी के लिए रखा है। वहीं, निकाय की ओर से गश्त टीम प्रतिदिन चिह्नित स्थानों पर भेजी जाएगी।


52 हाॅटस्पाॅट चिह्नित किए गए हैं, जहां कुत्ते बैठे रहते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी 885 परिषदीय विद्यालय में एक - एक नोडल शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा।


शिवम् पांडेय बीए‌स‌ए भदोही

अभी तक कुत्ते के रखने के लिए व्यवस्था नहीं है। शेल्टर होम बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।

धर्मराज सिंह,ईओ भदोही
भदोही में 31वां बाबा सेमराधनाथ कल्पवास मेला शुरू:डीएम-एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के बाबा सेमराधनाथ धाम कल्पवास क्षेत्र में 31 वें माघ मेला कल्पवास का शुभारंभ हो गया है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन और धर्म ध्वजारोहण कर मेले का उद्धघाटन किया। उन्होंने भदोही वासियों के सर्व कल्याण की कामना की। जिलाधिकारी ने कल्पवास मेले को भारतीय परंपरा और पर्यावरण का प्रतीक बताया। उन्होंने नूतन वर्ष 2026 के संदर्भ में लोगों को मां गंगा की निर्मल एवं अवरिल धारा के महंत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। यह मेला लगभग 30 वर्ष पूर्व हुआ था,जब इसमें 5 से 7 लोग ही कल्पवास मेले करते थे। धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ी और जब सैकड़ों लोग एक माह तक कल्पवास कर पुण्य के भागी बनते हैं ‌ मान्यता है कि यह स्थान काशी और प्रयाग के मध्य एक महत्वपूर्ण पूर्ण तीर्थ स्थल है। मेले के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए, जिला प्रशासन द्वारा यहां समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती है।
12 से 21 जनवरी तक स्कूलों में आयोजित होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

*हाईस्कूल और इंटर 54,371 विद्यार्थी होंगे शामिल*



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तिथि तय कर दी है। 12 से 21 जनवरी के बीच 193 विद्यालयों में परीक्षा कराई जाएगी। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से आज यानि दो जनवरी से रिजर्व प्रश्नपत्र का वितरण शुरू हो गया है। छह जनवरी तक सभी कॉलेजों को प्रश्नपत्र लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। उसके पहले प्रायोगिक और प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी है। परीक्षाएं बोर्ड के मूल प्रश्नपत्रों के अनुरूप कराई जाएंगी। साल 2025 में उपयोग न किए गए अतिरिक्त (रिजर्व) प्रश्नपत्रों का प्रयोग होगा, इससे छात्र-छात्राएं वास्तविक बोर्ड परीक्षा के स्तर का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54,371 परीक्षार्थी इस प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि सभी विद्यालयों को समय से परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा का प्रश्नपत्र पैटर्न, अंक विभाजन और समय-सीमा पूरी तरह यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के अनुरूप होगी।
इससे विद्यार्थियाें को परीक्षा के दबाव, समय प्रबंधन व प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी। इस परीक्षा को भी सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा। लापरवाही बरतने पर विद्यालय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा 12 से 21 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।