तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर किया घायल.किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर में किया बंद।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में शुक्रवार को तेंदुआ घुस गया जिससे अफरा-तफरी मच गई।तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिनमें सूर्य प्रकाश(25)और मनोज कुमार(35)शामिल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेंदुए को घर में बंद किया
तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया था।किसान चन्द्रशेखर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया।
कानपुर से बुलाई गई टीम
तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से विशेषज्ञो की टीम बुलाई गई है।वन विभाग और पुलिस ने मकान के चारों ओर जाल बिछा दिया है।ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई है और एहतियातन इलाके की घेराबन्दी कर दी गई है।प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिबैयाँ गांव मे एक किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर मे घुसे तेंदुए को कमरे मे किया बंद।मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रेसक्यू टीम भी मौजूद।जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।


















माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद

Jan 08 2026, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0