तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर किया घायल.किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर में किया बंद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में शुक्रवार को तेंदुआ घुस गया जिससे अफरा-तफरी मच गई।तेंदुए ने दो लोगो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिनमें सूर्य प्रकाश(25)और मनोज कुमार(35)शामिल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेंदुए को घर में बंद किया

तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया था।किसान चन्द्रशेखर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया।

कानपुर से बुलाई गई टीम

तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से विशेषज्ञो की टीम बुलाई गई है।वन विभाग और पुलिस ने मकान के चारों ओर जाल बिछा दिया है।ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई है और एहतियातन इलाके की घेराबन्दी कर दी गई है।प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिबैयाँ गांव मे एक किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर मे घुसे तेंदुए को कमरे मे किया बंद।मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रेसक्यू टीम भी मौजूद।जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।

प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान।

•9.16 लाख से अधिक यात्रियो को किया गया प्रभारित।

•62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियो को सुरक्षित सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने तथा बेहतर यात्री सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनो में सघन टिकट जाँच अभियान निरन्तर चलाए जा रहे है।इन अभियानो के अन्तर्गत बिना टिकट यात्रा अनियमित टिकट बिना बुक किए गए सामान तथा गंदगी फैलाने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही यात्रियो को उद्घोषणाओ(Announcements)के माध्यम से वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जाँच अभियानो के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियो को बिना टिकट, अनियमित टिकट अनबुक लगेज एवं गन्दगी फैलाने के मामलो में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इनमें से 4.27.856 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 37.17. 91.723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।वही 4.63.667 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 25.37.06.436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।इसके अतिरिक्त 24.816 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 36.20.107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसी क्रम में केवल दिसम्बर माह 2025 के दौरान चलाए गए जाँच अभियानो में कुल 1.19 लाख यात्रियो को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49.702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे 4.44.64.177 रुपये वसूले गए।वही 67.534 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 3.76.28.047 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसके अतिरिक्त 2.250 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है।भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार ऐसे मामलो में जुर्माना कारावास अथवा दोनो का प्रावधान है।प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे अपने समस्त सम्मानित रेल यात्रियो से अपील करता है कि असुविधा से बचने तथा सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ ही यात्रा करे।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओ के निरन्तर उन्नयन की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे है।इसी क्रम में प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या–1 पर यात्रियो की सुविधा एवं सेवा स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रिफ्रेशमेंट(जलपान)रूम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस पहल से यात्रियो को स्टेशन परिसर में ही स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खान–पान की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी।रिफ्रेशमेंट रूम के आरम्भ होने से लंबी दूरी तथा दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियो को विशेष लाभ प्राप्त होगा।अब यात्रियो को चाय कॉफी शीतल पेय पैक्ड स्नैक्स नाश्ता एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री उचित एवं निर्धारित दरो पर उपलब्ध होगी।इससे न केवल स्टेशन की उपयोगिता में वृद्धि होगी बल्कि ट्रेनो की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियो का समग्र यात्रा अनुभव भी अधिक सहज एवं संतोषजनक बनेगा।इस सुविधा के प्रारम्भ होने से यात्रियो को खानपान सामग्री के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।रिफ्रेशमेंट रूम में सभी खाद्य पदार्थ भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित स्वच्छता गुणवत्ता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन ने बताया कि यात्रियो से निरन्तर प्राप्त हो रही मांगों एवं सुझावो के आधार पर इस सुविधा की शुरुआत की गई है। उन्होने यह भी बताया कि रिफ्रेशमेंट काउण्टर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था प्रदर्शित मूल्य सूची डिजिटल भुगतान की सुविधा तथा समय-समय पर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित की गई है ताकि यात्रियो को किसी प्रकार की असुविधा न हो।प्रयागराज मंडल रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुरक्षित एवं सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है।

उपमुख्यमंत्री को माघ मेला क्षेत्र के प्राकृतिक बाजार के परम्परागत वेन्डरो ने दिया ज्ञापन

डिप्टी सीएम ने दिया भरोसा गरीबो को हटाने नहीं रोजगार के अवसर प्रदान कर रही सरकार

महाकुम्भ मेले में नहीं हटाया गया था प्राधिकरण ने काटी थी रसीद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी राधा रानी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर मेला प्राधिकरण द्वारा परम्परागत वेन्डरो(पीएम स्वनिधि लाभार्थियो) के उत्पीड़न बिना नोटिस सामान जप्ती रसीद दिये बिना आए दिन उत्पीड़न से रोजगार पर संकट आ गया।प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने डिप्टी सीएम को बताया महाकुम्भ अर्ध कुम्भ मेले परम्परागत वेन्डरो को हटाया नहीं गया था सदियो से मेला होता आ रहा माघ मेले मे हटाने के पीछे कही पूंजीवाद बड़े दुकानदारो की साजिश तो नहीं ठेले वालो से संनातनी मेला गुलजार होता आया।महामंत्री ने कहा प्रयागराज में लगने वाले पौराणिक मेला कुभ अर्ध कुम्भ मेले में सैकड़ो वर्षों से अपना रोजगार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने वाले असंगठित द्देत्र के परम्परागत रूप से माला फूल प्रसाद नारियल चुनरी बिन्दी चूड़ी खिलौना चाय पान खाद्य सामग्री विक्रेताओ को मेला प्राधिकरण व पुलिस द्वारा उनके मूल स्थानों से मेले के दौरान हटाया जाना पथ विक्रेता कानून 2014/ केन्द्रीय व यू.पी नियमावाली 2017 स्ट्रीट वेन्डर एक्ट की धारा 38 के अर्न्तगत प्राकृतिक बजार (नेचुरल मार्केट)के परम्परागत रेहड़ी पटरी दुकानदारो को हटाये बिना उन्हे समाहित करने का प्राविधान है।संगम किला क्षेत्र की अध्यक्ष राधा रानी ने बताया प्रधान मंत्री द्वारा असतांठित क्षेत्र के लघु व्यापारियो को रोजगार करने के लिए 15, 25,50 हजार का लोन दिया गया जिसकी मासिक किश्त दुकान की आमदनी से भरी जा रही दुकाने हटाने से बैको की किश्त व जिविकोपार्जन कैसे होगा लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे इसका जिम्मेदार कौन होगा।रवि शंकर द्विवेदी ने बताया मेले में 80% प्रतिशत श्रृद्धालू तीर्थ यात्री मध्यम एव कम आमदनी वाले इन्ही परम्परागत वेंडरो ठेला खुमचा वालो से सस्ती और किफायती सामान खरीदते है।मेला प्राधिकरण द्वारा टेंडर की महंगी दुकानो पर समान महंगा होने के कारण लोग खरीदारी नही कर पाते वही ठेला जमीन पर समान बेचने वालो से वस्तुए लेते है इन्हे हटाने के पीछे कोई साजिश तो नही।युनियन की मुख्य मांग:1पथ विक्रेता कानून 2014 की धारा 38 के अन्तर्गत विरासत बाजार नेचुरल माक्रेट के परम्परागत वेन्डरो को स्थान निर्धारित करे।2मेला सलाहकार समिति में युनियन के दो सदस्यो को शामिल किया जाये।इस दौरान संगम नोज की अध्यक्ष राधा रानी निषाद मुकेश सोनकर लाल बाबू मुन्ना लाल कल्लो निषाद मुन्ना निषाद अन्जू उर्मिला गुड़िया सविता रानी अविनाश त्रिपाठी मौजूद रहे

रेल प्रशासन द्वारा रक्षा विभाग एवं सिविल प्रशासन के अधिकारियो के साथ समन्वय बैठक आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में रक्षा विभाग एवं सिविल प्रशासन के अधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।बैठक का उद्देश्य भविष्य की आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार हेतु भूमि की उपलब्धता और उससे जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करना रहा।बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा इंडियन आर्मी के कर्नल रवि कुमार सिंह एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन एल.के.तनेजा अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य दीपक कुमार सहित रेलवे रक्षा विभाग एवं सिविल प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे विचार- विमर्श के दौरान स्टेशनो पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भूमि पहुंच मार्ग यातायात प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था एवं यात्री सुविधाओ से सम्बंधित विभिन्न पहलुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही विकसित किए जा रहे प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों के प्रगति कार्यो की समीक्षा की गई।सूबेदारगंज एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनो पर बढ़ते यात्री आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त सुविधाओ के सृजन बेहतर कनेक्टिविटी तथा मल्टी-मॉडल इन्टीग्रेशन पर भी विशेष रूप से मंथन किया गया।रक्षा विभाग से सम्बंधित भूमि एवं संरचनाओ से जुड़े मुद्दो पर शीघ्र समाधान निकालने पर सहमति बनी।

सिविल प्रशासन के अधिकारियो ने यातायात व्यवस्था सड़क चौड़ीकरण सर्कुलेटिंग एरिया के विकास तथा शहर के विभिन्न हिस्सों से स्टेशनों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वही रक्षा विभाग के प्रतिनिधियो ने सुरक्षा मानको का पालन करते हुए विकास कार्यो में आवश्यक समन्वय प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि प्रयागराज एक प्रमुख तीर्थ सांस्कृतिक एवं परिवहन केन्द्र है इसलिए स्टेशनों का आधुनिक सुरक्षित एवं यात्री-अनुकूल विकास अत्यन्त आवश्यक है।उन्होने सभी सम्बंधित विभागो से आपसी समन्वय समयबद्ध निर्णय तथा त्वरित क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।बैठक के अंत में चिन्हित मुद्दो के समाधान हेतु संयुक्त सर्वेक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई जिसकी समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा उत्तरी झूँसी एवं दक्षिणी झूँसी जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ गोष्ठी आय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 गोष्ठी के दौरान कल्पवासी खाकचौक प्रयागवाल झूँसी उत्तरी झूँसी प्राचीन गंगा एवं नागवासुकी थाना क्षेत्रो के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं कर्मचारियो से विस्तार से वार्ता की गई।इस दौरान उपस्थित हेड कांस्टेबल/कांस्टेबलो से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियो का आगमन प्रारम्भ हो चुका है अतःसभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करे कि कल्पवासियो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।कल्पवासी क्षेत्रो में निरन्तर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो पर अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किग स्थलो में पार्क कराना तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओ पर सतत् निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।यह भी निर्देशित किया गया कि कल्पवास क्षेत्रो में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार प्रदर्शित करे तथा श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करे।गोष्ठी में प्रवीन यादव अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के दृष्टिगत में नगर निगम द्वारा डिवाइडरो की साफ सफाई रंगाई पुताई.शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प

अधिकारियो/कर्मचारियो के माध्यम से युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.माघ मेला में स्नान करने वाले श्रद्धालुओ को सुन्दर शहर प्रयागराज का दर्शन हो सके

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज द्वारा निरन्तर शहर के सभी वार्डो में माघ मेला 2026 के दृश्टिगत डिवाईडरों की सफाई रंगाई पुताई का कार्य एवं शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का कार्य सभी अधिकारियो/कर्मचारियों के माध्यम से युद्व स्तर पर कराया जा रहा है ताकि माघ मेला में स्नान करने वाले श्रद्वालुओ को एक सुन्दर शहर प्रयागराज का दर्शन हो सके तथा आने वाले स्वच्छता का संदेश लेकर अपने गन्तव्य को गंगा मां का स्नान का वापस हो सके।इसके अतिरिक्त मार्ग प्रकाश सड़क के किनारे लगे पेड़ों की धुलाई एवं लाईटिंग का कार्य अनिधिकृत रूप से पड़े मलवों का निस्तारण संगम जाने वाले मार्गो एवं अन्य स्थानों पर यात्रियो के लिये अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण व स्थाई रैन बसेरो में यात्रियो के रूकने हेतु समुचित व्यवस्था स्थायी एवं मोबाईल टायलेट की व्यवस्था समुचित शुद्व पेयजल की आपूर्ति हेतु शहर के मुख्य स्थानो व आवागमन मार्ग पर टेकर की व्यवस्था व शहर के लगभग 800 स्थानो पर अलाव की व्यवस्था निरन्तर की जा रही है ।

टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 रद्द कर अब तक के रिक्त 30हजार से अधिक पदों भर्ती को लेकर दिया ज्ञापन
माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद

प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन देकर  टीजीटी-पीजीटी 2022के विज्ञापन को रद्द कर अब तक के लगभग 30000 रिक्त पदों को जोड़कर परीक्षा कराने तथा तत्काल अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में  शिक्षक की कमी पूरी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि शिक्षकों के अभाव में लाखों अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 के 4163 पदों की भर्ती तीन वर्ष बाद भी नहीं हो सकी और अभी लगभग 6 महीने तक यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षा संभव नहीं है इसलिए वेहतर यही होगा कि इस बीच  शिक्षा सेवा चयन आयोग टीजीटी-पीजीटी के समस्त रिक्त पदों का अधियाचन मंगा कर  एक साथ परीक्षा कराए और शिक्षकों के अभाव में अध्ययनरत छात्रों को समय से शिक्षक उपलब्ध कराने का काम करें जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति के लिए जरूरी है अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जाएगा इस लिए जरूरी है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अब तक रिक्त सभी लगभग 30000पदों पर शिक्षकों का चयन  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक साथ सुनिश्चित करने का निर्णय ले जिससे 13 लाख से अधिक प्रतियोगी छात्रों को एक ही बार परीक्षा में शामिल होना होगा और आयोग को भी पार्दर्शी परीक्षा कराने में एक ही बार उजहमत उठानी होगी क्योंकि परीक्षा कराना आसान नहीं होता।
इटली की लुक्रेशिया माघ मेले में श्रद्धालुओं का आकर्षण, गंगा और प्रयाग को मानती हैं दिव्य

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में इस बार श्रद्धालुओं का ध्यान इटली से आई लुक्रेशिया की ओर रहा। सनातन धर्म और भारतीय तीर्थ स्थलों से प्रभावित लुक्रेशिया ने गंगा को मां और प्रयाग को तीर्थराज मानकर श्रद्धा प्रकट की। श्रद्धालुओं के बीच वह चर्चा का केंद्र बनीं।

लुक्रेशिया अपने पिता आंजलो के साथ माघ मेला में आई हैं। हिंदी में बात करने में थोड़ी असहज होने के बावजूद, टूटी-फूटी हिंदी में उन्होंने कहा कि यहाँ धरती पर स्वर्ग जैसा अनुभव होता है। वह गुरु ज्ञान मिलने के बाद से लगातार जय श्री राम और गंगा मैया की जय का जयकारा लगाती हैं। उनका पहनावा विदेशी है, लेकिन उनका व्यवहार और भाव भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत दिखाई देता है। हाथ जोड़कर प्रणाम करना और संगम की रेत को स्वर्ग (हैवेन) कहना उनके गहन श्रद्धाभाव को दर्शाता है।

नैमिषारण्य के मढि़या घाट मैगलगंज में स्थित नागा बाबा मनमौजी राम पुरी ने बताया कि वर्ष 2024 में लुक्रेशिया उनसे मिली थीं। लुक्रेशिया रोज बाबा को प्रणाम करतीं और उनके साथ अपने सवाल साझा करतीं। उस समय उनके साथ एक दूभाषिया और कुछ भारतीय मित्र भी थे। बाबा मनमौजी के अनुसार, लुक्रेशिया ने नैमिषारण्य तीर्थ की महिमा सुनकर उनसे जुड़कर शिष्या बनना चुना, और उनके पिता आंजलो सहित कई विदेशी भी उनके शिष्य बने।

बाबा मनमौजी ने बताया कि प्रयागराज तीर्थों का राजा है, जहां कल्पवास और साधना करने वालों को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वे बताते हैं कि यहां कुंभ और माघ मास में आते हैं और धूनी का आनंद लेते हैं। वहीं, नैमिषारण्य तपोभूमि में 85 कोसा की परिक्रमा, हनुमानगढ़ी, व्यास गद्दी, काली पीठ, चक्रतीर्थ, दधीचि कुंड, पांडव किला और दशश्वमेध घाट स्थित हैं। यह वही स्थान है जहां भगवान राम ने यज्ञ किया था।लुक्रेशिया और उनके पिता आंजलो सहित अन्य विदेशी श्रद्धालु इन तीर्थों की कथा और महिमा सुनकर शिष्य बने, और अब वे भारतीय आध्यात्मिक साधना और संस्कृति में गहरे जुड़े हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर त्रिदिवसीय रामायण मेला का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का किया विमोचन

उपमुुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगड़ में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।उपमुुख्यमंत्री ने वहां पर छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत से उपमुख्यमंत्री व वहां उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया गया।उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला समिति के हरिचैतन्य को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का भी विमोचन किया।उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कटरा रामलीला के मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाये जाने की जरूरत है इसके सौन्दर्यीकरण के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव तैयार है।उन्होने कटरा रामलीला की भव्यता की सराहना भी की।उन्होने कहा कि प्रयागराज तीर्थो का राजा है। यहां पर हर 12 वर्ष में कुम्भ 6 वर्ष में अर्ध कुम्भ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेला का आयोजन होता है जहां पर लोग कल्पवास करते है।प्रयागराज की महिमा ही अलग है।कहा कि राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए।प्रयागराज में तीर्थस्थलो का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने हुआ है जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है।महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगो आये थे जो कि कई देशो की जनसंख्या से भी अधिक है जिसका सकुशल आयोजन एक मिशाल बन गया।उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नही है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज का भी चहुमुखी विकास हुआ है।इस अवसर पर विधायक चायल पूजा पाल भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान अवधेश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।