पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा उत्तरी झूँसी एवं दक्षिणी झूँसी जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ गोष्ठी आय
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 गोष्ठी के दौरान कल्पवासी खाकचौक प्रयागवाल झूँसी उत्तरी झूँसी प्राचीन गंगा एवं नागवासुकी थाना क्षेत्रो के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं कर्मचारियो से विस्तार से वार्ता की गई।इस दौरान उपस्थित हेड कांस्टेबल/कांस्टेबलो से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियो का आगमन प्रारम्भ हो चुका है अतःसभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करे कि कल्पवासियो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।कल्पवासी क्षेत्रो में निरन्तर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो पर अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किग स्थलो में पार्क कराना तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओ पर सतत् निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।यह भी निर्देशित किया गया कि कल्पवास क्षेत्रो में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार प्रदर्शित करे तथा श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करे।गोष्ठी में प्रवीन यादव अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।











माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद













Jan 08 2026, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k