52 हॉटस्पाॅट चिह्नित... यहां पर नौनिहालों को कुत्तों ने काटा था
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में कुत्ते से नौनिहालों को खतरा है। सर्वे में विद्यालयों के आसपास 52 हॉटस्पॉट तय किए गए हैं। जहां पर कुत्ते बच्चों पर हमला कर सकते हैं। इस पर नजर रखने के लिए निकाय एवं पशुपालन विभाग से शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर काम करेगा। यही नहीं कुत्ते पर नजर रखने के लिए 885 परिषदीय विद्यालय में एक-एक शिक्षक को नोडल बनाया गया है। सुप्रीमकोर्ट के सात नवंबर 2025 को पारित आदेश को प्रभावी बनाने में सरकार गंभीर है। स्कूलों, अस्पतालों, खेल परिसरों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को आवारा कुत्तों से सुरक्षित करने के लिए कार्ययोजना को प्रभावी बनाया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर कुत्ते के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। शासन के निर्देश के बाद एक महीने में नगर निकायों, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे किया गया। इसमें ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, डीघ, माधोसिंह, खमरिया, नई बाजार आदि क्षेत्रों में 52 हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया। इन स्थानों पर अक्सर कुत्ते घूमते रहते हैं। बच्चों को कुत्ते से बचाव के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। स्कूलों में एक-एक नोडल शिक्षक को निगरानी के लिए रखा है। वहीं, निकाय की ओर से गश्त टीम प्रतिदिन चिह्नित स्थानों पर भेजी जाएगी।
52 हाॅटस्पाॅट चिह्नित किए गए हैं, जहां कुत्ते बैठे रहते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी 885 परिषदीय विद्यालय में एक - एक नोडल शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा।
शिवम् पांडेय बीएसए भदोही
अभी तक कुत्ते के रखने के लिए व्यवस्था नहीं है। शेल्टर होम बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
धर्मराज सिंह,ईओ भदोही
Jan 08 2026, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1