बड़ी कामयाबी अवैध तस्करी के गाँजा की बड़ी खेप बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
![]()
रमेश दूबे
• *अभियुक्तो के पास से कुल 15 किलो अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद*
• *अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और खरीद बिक्री करने वालों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान: एसपी संतकबीरनगर*
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व क्रय / विक्रय की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी धनघटा * अभय नाथ मिश्रा* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय* नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्तगण नाम पता 01. मनोज यादव पुत्र जयराम यादव 02.शम्भू पुत्र मनोगी निवासीगण चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को आज रात्रि दिनांक 05/06.01.2026 को भगता मोड़ के पास से 02 अभियक्तो को कुल 15 किलो अवैध गाँजा, 05 अदद मोबाइल, 01 अदद अल्टो कार व 2070 रु0 नकद बरामद करते हुये दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-
01.मनोज यादव पुत्र जयराम यादव निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
02.शम्भू पुत्र मनोगी निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
*पंजीकृत अभियोग*– मु0अ0स0 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी-*
01.कुल 15 किलो अवैध गाँजा ।
02. 01 अदद अल्टो कार ।
03. 05 अदद मोबाइल ।
04. 2070 रु0 नकद ।
*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग बेरोजगार है काफी दिनो से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यो के पालन पोषण हेतु उड़ीसा प्रदेश से व्यापक मात्रा मे गांजा इसी अल्टो कार से लाते है अपने तथा अपने आस पास के जनपदो मे कई स्थानो पर व्यापक मात्रा मे इसी आल्टो कार से बेचते है आज भी इसको बेचने ले जा रहे थे कि आप लोगो ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया, मौके पर बरामदशुदा अल्टो कार के बारे मे अभियुक्त मनोज ने बताया कि यह कार मेरे मित्र संजय विश्वकर्मा निवासी भदौरिया चौराहा ज्वाहर नगर थाना सीसामऊ जनपद कानपुर नगर का है जिससे मै काफी दिनो से मित्रता में मांगकर लाये थे जिन्हे यह नही बताये थे कि इस कार से हम लोग अवैध रुप से गांजा का व्यापार करेंगे ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय, उ0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह, हे0का0 पंकज कुमार यादव, हे0का0 शम्स तबरेज, का0 रितेश यादव, का0 राजमंगल, का0 अंकित पटेल, का0 सुनील सिंह व का0 विकास साहनी, का0 छोटेलाल कन्नौजिया ।
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।


रमेश दूबे






रमेश दूबे
रमेश दूबे
दिलीप उपाध्याय
रमेश दूबे
रमेश दूबे
रमेश दूबे ,संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अभय नाथ मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी दिनांक 28.12.2025 को प्रजापति गांव से की गई। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए। मामले की पृष्ठभूमि के अनुसार, दिनांक 30.11.2025 को हैसर बाजार बारात में अभियुक्तों ने वादी अंकुर चौहान पर चाकू से हमला कर मारपीट की थी। पुलिस ने घटना के सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी: उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विनय सिंह।
Jan 07 2026, 20:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k