लश्करी मंदिर के अधिकारी अरुण सिंह चेयरमैन पप्पू शाही के यहां तेरहवीं संस्कार में हुए शामिल
संतकबीरनगर। हरिहरपुर के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के यहां उनकी माता जी के मंगलवार को तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में अयोध्या लश्करी मंदिर के अधिकारी अरूणेश दास उर्फ अरूण सिंह शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री दास ने कहा कि किसी अपने का जाना परिवार के लिए कठिन समय होता है।ऐसे में समाज और शुभचिंतकों का साथ परिवार संबल प्रदान करता है।दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढाढस बंधाया।इस अवसर पर अरविंद शाही, विनय सिंह, अविनाश सिंह,संदीप सिंह राजा,राजेश सिंह,राजू सिंह,संजीव सिंह,संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।सभी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
बड़ी कामयाबी अवैध तस्करी के गाँजा की बड़ी खेप बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दूबे


• *अभियुक्तो के पास से कुल 15 किलो अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद*
• *अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और खरीद बिक्री करने वालों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान: एसपी संतकबीरनगर*




                                 पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व क्रय / विक्रय की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी धनघटा * अभय नाथ मिश्रा* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महुली  रजनीश राय* नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्तगण नाम पता 01. मनोज यादव पुत्र जयराम यादव 02.शम्भू पुत्र मनोगी निवासीगण चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को आज रात्रि दिनांक 05/06.01.2026 को भगता मोड़ के पास से 02 अभियक्तो को कुल 15 किलो अवैध गाँजा, 05 अदद मोबाइल, 01 अदद अल्टो कार व 2070 रु0 नकद बरामद करते हुये दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।




*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-
01.मनोज यादव पुत्र जयराम यादव निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
02.शम्भू पुत्र मनोगी निवासी चकोरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
*पंजीकृत अभियोग*– मु0अ0स0 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी-* 
01.कुल 15 किलो अवैध गाँजा ।
02. 01 अदद अल्टो कार ।
03. 05 अदद मोबाइल ।
04. 2070 रु0 नकद ।
*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग बेरोजगार है काफी दिनो से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यो के पालन पोषण हेतु उड़ीसा प्रदेश से व्यापक मात्रा मे गांजा इसी अल्टो कार से लाते है अपने तथा अपने आस पास के जनपदो मे कई स्थानो पर व्यापक मात्रा मे इसी आल्टो कार से बेचते है आज भी इसको बेचने ले जा रहे थे कि आप लोगो ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया, मौके पर बरामदशुदा अल्टो कार के बारे मे अभियुक्त मनोज ने बताया कि यह कार मेरे मित्र संजय विश्वकर्मा निवासी भदौरिया चौराहा ज्वाहर नगर थाना सीसामऊ जनपद कानपुर नगर का है जिससे मै काफी दिनो से मित्रता में मांगकर लाये थे जिन्हे यह नही बताये थे कि इस कार से हम लोग अवैध रुप से गांजा का व्यापार करेंगे ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय, उ0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह, हे0का0 पंकज कुमार यादव, हे0का0 शम्स तबरेज, का0 रितेश यादव, का0 राजमंगल, का0 अंकित पटेल, का0 सुनील सिंह व का0 विकास साहनी, का0 छोटेलाल कन्नौजिया ।
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
एम्बुलेंस चोरी के मामलें में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे


• *चोरी की गई एम्बुलेंस बरामद, अभियुक्त को भेजा गया जेल*



संतकबीरनगर ।वादी सुरजीत कुमार पुत्र  हरि प्रसाद थाना दुधारा पर प्रार्थना पत्र दिया कि वाहन संख्या UP32BG9126 में जीपीएस लगा है लखनऊ 108 एंबुलेंस से उपरोक्त चोरी गए वाहन का लोकेशन ग्राम बिसुनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थ नगर में मिल रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुधारा थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।



पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थाना दुधारा पुलिस* द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 06.01.2026 को चोरी में संलिप्त अभियुक्त को ग्राम बिसुनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया ।




*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है ।*




*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
कुतुबद्दीन पुत्र मोहम्मद हदीस निवासी मोहनापुर थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज ।

*बरामदगी का विवरणः-*
एक अदद वाहन एंबुलेंस 108 

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि CHC परसा झकरिया से चुराकर महाराजगंज बेचने के लिए ले जा रहा था की रास्ता भटकने के कारण जनपद सिद्धार्थनगर में आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणः-* उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह यादव, हे0का0 रजनीश पाठक, हे0का0 एहतेशाम ।
मेंहदावल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे


जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल *श्री सर्वदवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा* मु0अ0स0 06/2026 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता अब्दुल सलाम पुत्र निसाररूल्ला खान निवासी रमचौरा टोला भरपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को मेहदावल रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।




विदित हो कि वादी द्वारा दिनाँक 04.01.2026 को थाना मेंहदावल पर वादी की पुत्री को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 06.01.2026 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।




*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री योगेश राय, हे0का0 मुरली मनोहर  ।
विराट हिंदू सम्मेलन मे पहुंचने के लिए भाजपा नेता राकेश पाठक ने की अपील

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार  धनघटा  क्षेत्र के धनघटा दानी नाथ शिव मंदिर पर रविवार को संघ शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने पर एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन  समस्त हिंदू समाज की तरफ से किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनघटा संत कबीर नगर राकेश पाठक ने हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर अखंड भारत बनाने के लिए हुंकार भरने की अपील की है।
उन्होंने कहा जातिवाद की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई के संकल्प को लेकर भारी संख्या में हिंदू सम्मेलन पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
वरिष्ठ भाषा नेता श्रम प्रकोष्ठ जिला संयोजक अरुणेश द्विवेदी ने किया एस आई आर  कार्यक्रम का निरीक्षण
रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।इन दिनों मतदाता पुनरीक्षण कार्य अपने जोरों से चल रहा है।अलग-अलग दल के  लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संत कबीर नगर जनपद के मुखलिसपुर जूनियर हाई स्कूल बूथ पर  वरिष्ठ भाजपा नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अरूणेश द्विवेदी ने पहुंचकर निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।इस मौके पर समस्त बीएलओ सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
वोमेन एंपावरमेंट ग्रुप की महिलाओं ने नये साल के अवसर पर मचाया धमाल
  दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर .नए वर्ष के अवसर पर ओमेन एंपावरमेंट ग्रुप के तत्वाधान में शिवा होटल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ समाजसेवी सुनीता अग्रहरि, कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंजली शर्मा, कार्यक्रम की जज  वंदना सिंह शांति भवानी  मैनेजर अंकिता शर्मा,बोर्ड मेंबर अर्चना पाण्डेय, लीलावती  त्रिपाठी, विभा सिंह माला सिंह,किरण चौरसिया , उत्तम सिंह,अमित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे  ! कार्यक्रम की शुरुआत में  सभी महिलाओं ने  मुख्य अतिथि सुनीता अग्रहरि को बुकेट देकर और माला पहना कर उनका स्वागत किया !  कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गाना और डांस के साथ-  साथ  कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नए साल के पूर्व संध्या पर  खूब इंजॉय किया  मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं जननी है, जीवन दाता  है  पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ महिलाओं को ही भगवान ने यह वरदान दिया  है ! इसके साथ-साथ हमें अपना भी ध्यान देना चाहिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए  उन्होंने यह भी कहा कि जो पुरुष घमंड में यह कहता है कि उससे बड़ा कोई नहीं उसे भी एक महिला ही जन्म देती है  कार्यक्रम के संबोधन में  सुनीता अग्रहरि ने  आगामी होली के त्यौहार में सभी लोगों को अपने घर पर आमंत्रित किया  !  कार्यक्रम की संचालक अंजली शर्मा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया  है  !  उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया  इसी क्रम में  क्वीन ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना पांडेय ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम से बहनों का मनोबल बढ़ता है  !
610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे
     
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को डड़वा नहर के पास से 610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ के गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.12.2025 को  सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।                              
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 1213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी-  610 ग्राम अवैध गाँजा ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री रामवशिष्ठ, हे0का0 दीपचन्द राजभर, का0 चन्द्रशेखर यादव ।
महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगी भारतीय महिला महासभा -शीला यादव
रमेश दूबे

संतकबीरनगर । भारतीय महिला महासभा गांव स्तर पर बैठक कर महिलाओं को जागरुक कर संगठित किया जा रहा है महिलाओं के हक अधिकार पूर्ण रूप से जब तक मिल नहीं जाता संघर्ष जारी रहेगा किसी भी दशा में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बातें खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक को संबोधित करती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व भ्रष्टाचार मुक्त का दावा कर रही है लेकिन सरकार के मातहत अधिकारी कर्मचारी सरकार के दावे को पलीता लगाने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी अपने रवैया में बदलाव लाए अन्यथा भारतीय महिला महासभा आर पार की लड़ाई लड़ेगी बैठक की अध्यक्षता धनेसरा देबी तथा संचालन गुड़िया देवी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक इंद्रमणि गौतम संरक्षक कृष्णा निर्भीक दिग्विजय गोस्वामी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी अजय कुमार हरिश्चंद्र भारती मनोज झिनपति देवी सोनी देवी गुजराती देवी खड़ोरा देवी मेवाती देवी सुधा देवी तारा देवी किस्मती देवी सुमित्रा देवी अंजना देवी निशा देवी रानी शारदा देवी श्रीमती शकुंतला देवी संतोष देवी इंद्रावती सोनी सरिता देवी ममता देवी चंद्रकला देवी संजू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त व बाल अपचारी गिरफ्तार
रमेश दूबे ,संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अभय नाथ मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी दिनांक 28.12.2025 को प्रजापति गांव से की गई। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए। मामले की पृष्ठभूमि के अनुसार, दिनांक 30.11.2025 को हैसर बाजार बारात में अभियुक्तों ने वादी अंकुर चौहान पर चाकू से हमला कर मारपीट की थी। पुलिस ने घटना के सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी: उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विनय सिंह।