उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर त्रिदिवसीय रामायण मेला का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का किया विमोचन

उपमुुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगड़ में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।उपमुुख्यमंत्री ने वहां पर छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत से उपमुख्यमंत्री व वहां उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया गया।उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला समिति के हरिचैतन्य को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का भी विमोचन किया।उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कटरा रामलीला के मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाये जाने की जरूरत है इसके सौन्दर्यीकरण के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव तैयार है।उन्होने कटरा रामलीला की भव्यता की सराहना भी की।उन्होने कहा कि प्रयागराज तीर्थो का राजा है। यहां पर हर 12 वर्ष में कुम्भ 6 वर्ष में अर्ध कुम्भ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेला का आयोजन होता है जहां पर लोग कल्पवास करते है।प्रयागराज की महिमा ही अलग है।कहा कि राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए।प्रयागराज में तीर्थस्थलो का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने हुआ है जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है।महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगो आये थे जो कि कई देशो की जनसंख्या से भी अधिक है जिसका सकुशल आयोजन एक मिशाल बन गया।उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नही है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज का भी चहुमुखी विकास हुआ है।इस अवसर पर विधायक चायल पूजा पाल भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान अवधेश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नैनी से झूंसी जाने वाले रिंग रोड एवं गंगा पर बन रहे सेतु का किया स्थलीय निरीक्षण

कार्य की प्रगति गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानको के बारे में कार्यदायी संस्था से जानकारी लेते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य को पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को नैनी से झूंसी जाने वाले रिंग रोड एवं गंगा पर बन रहे सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानको के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि0 को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को भी नियमित रूप से कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणो के अलावा कार्यदायी संस्था एवं एनएचआई के अधिकारी उपस्थित रहे।

सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की पहल—सावित्री ग्रुप के कंबल वितरण ने जीते सैकड़ो दिल

कड़ाके की ठंड में करुणा की गर्माहट:बारा विधायक डॉ. वाचस्पति और डॉ.विनोद त्रिपाठी बने जरूरतमन्दो की ढाल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जब ठंड हड्डियां कंपा रही थी और गलन से जनजीवन बेहाल था तब यमुनानगर क्षेत्र के बारा तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा सेमरी तरहार में मानवता की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने हर मौजूद व्यक्ति के दिल को छू लिया।सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर एवं सावित्री नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के सौजन्य से आयोजित विशाल कम्बल वितरण समारोह ने जरूरतमंदों को सिर्फ कम्बल ही नही बल्कि सहारा संवेदना और सम्मान भी दिया।इस पुनीत आयोजन के केन्द्र में रहे बारा विधायक डॉ.वाचस्पति जिन्होंने स्वयं आगे बढ़कर गरीब असहाय और बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ाए।विधायक की मौजूदगी और उनके सेवा भाव ने यह सन्देश दिया कि जनप्रतिनिधि केवल भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीनी स्तर पर जनता के दुख-दर्द में सहभागी है।कार्यक्रम की आत्मा बने सावित्री ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक डॉ.विनोद त्रिपाठी जिनकी अगुवाई में यह मानवीय पहल आकार ले सकी। डॉ.त्रिपाठी ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि सावित्री ग्रुप केवल इलाज तक सीमित नही है बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा है जिसे सहयोग की आवश्यकता है।ठंड में दी गई यह सेवा किसी दवा से कम नही।समारोह में निवर्तमान ग्राम प्रधान सेमरी तरहार सूरज प्रसाद त्रिपाठी उप जिलाधिकारी प्रेरणा गौतम राजस्व विभाग आर आई विजयकांत पाण्डेय मुकेश द्विवेदी महाराज बृजेशानन्द सावित्री हॉस्पिटल प्रबन्धक डॉ विनोद अनोद त्रिपाठी विद्यासागर द्विवेदी रमाशंकर तिवारी प्रधान विमलेश पाण्डेय कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर ऐसे कार्य करने चाहिए क्योकि ठंड जैसे मौसम में एक कम्बल किसी के लिए जीवनरक्षक बन सकता है।आयोजन स्थल पर उमड़ी भीड़ इस बात की गवाह बनी कि समाज को ऐसी सेवाभावी पहलो की कितनी आवश्यकता है।स्थानीय जनप्रतिनिधियो सामाजिक कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।सेमरी तरहार में हुआ यह कम्बल वितरण समारोह केवल एक आयोजन नही रहा बल्कि मानवता की जीवंत कहानी बनकर सामने आया—जहां विधायक की संवेदना और डॉक्टर की सेवा भावना ने ठंड के बीच इंसानियत की सबसे बड़ी गर्माहट पैदा की।

स्थानीय युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की नीव रखता मेजा ऊर्जा निगम का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.)लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत स्थानीय युवाओ के कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने हेतु एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी श्रीनिवास राव द्वारा किया गया। इस पहल के अन्तर्गत कुल 40 अभ्यर्थियो को हाई प्रेशर वेल्डिंग टेक्नीशियन एवं सोलर पीवी इंस्टॉलर टेक्नीशियन ट्रेड में तीन माह का पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण CRISP, भोपाल में प्रदान किया जाएगा। इस बैच के 40 प्रशिक्षार्थियो को आधुनिक औद्योगिक आवश्यकताओ के अनुरूप तकनीकी दक्षता विकसित कराई जाएगी।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतःआवासीय है तथा प्रशिक्षण उपरांत CRISP भोपाल द्वारा 100 प्रतिशत प्लेसमेन्ट सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर जी श्रीनिवास राव ने कहा कि मेजा ऊर्जा निगम स्थानीय युवाओ को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा CRISP के साथ यह पहल युवाओ को तकनीकी ज्ञान प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य अतिथियो द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण हेतु CRISP भोपाल के लिए रवाना किया गया।इस अवसर पर नरेन्द्र नाथ सिन्हा (महाप्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश (महाप्रबन्धक परियोजना) अशोक कुमार सामल (महाप्रबंधक अनुरक्षण)ए के चौधरी(मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र (अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन)सहित CRISP भोपाल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नाट्य समारोह के तीसरे दिन उजबक राजा तीन डकैत का शानदार मंचन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।साइंटिफिक एंपावरमेंट ऑफ डेवलपमेन्ट सोसाइटी के नाट्य समारोह के तीसरे दिन जबलपुर से आए कलाकारों द्वारा उजबक राजा तीन डकैत नाटक का मंचन किया गया।सर्वप्रथम संस्कार भारती के संस्थापक कलाऋषि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर उनको याद किया एवं आज के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि युद्ध वीर सिंह द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। नाट्य मंचन के अवसर पर विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा दीपक शर्मा सुशीलराय प्रेमलता मिश्रा ज्योति मिश्रा सुदेश शर्मा तेजेन्द्र सिंह आदि विशिष्ट अतिथियो ने पुष्पार्पण किया।संचालन सुषमा शर्मा का रहा।नाटक का लेखन अलकनंदन का है और नाटक को संजय गर्ग ने निर्देशित किया।नाटक में यह भी दिखाया गया है कि आज देश दुनिया में ढेरों मल्टीनेशनल कंपनियां किस्म- किस्म की ठगी कर रही है टीवी सिनेमा और भ्रामक विज्ञापनो का सहारा लेकर सैकड़ो गैर जरूरी चीज बेच रही है।हमारे खान-पान रहन-सहन सभ्यता और संस्कृति के इर्द-गिर्द एक झूठा जादू तिलस्म रच चुका है उनके जादुई संसार में सब फंसे हुए है हम देशी खान-पान पहनावा अपनी भाषा बोली सब भूलते जा रहे है।बच्चे दाल-चावल रोटी-सब्जी खाना छोड़कर मैगी पिज्जा बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से अपना पेट भर रहे हैं हास्य व्यंग्य विनोद गीत संगीत के माध्यम से इस सामाजिक दुर्दशा पर केंद्रित है नाटक उजबक राजा तीन डकैत।मंच पर राजा की भूमिका में दविन्दर सिंह ग्रोवर ने शानदार अभिनय कर दर्शको की खूब प्रशंसा बटोरी।ठगो की भूमिका में विनय शर्मा पराग तेलंग और आत्मानंद श्रीवास्तव ने अपनी भाव भंगिमाओ और अदायगी से न सिर्फ अपनी भूमिकाओ के साथ न्याय किया अपितु नाटक को निरंतर गतिमान बनाए रखा।अन्य पात्रो में मानसी सोनी देवेन्द्र झरिया वैष्णवी बरसैया अनिल पाली अरमान गुप्ता राजवर्धन पटेल भूमिका झरिया समीर सराठे और उन्नति तिवारी ने अपने अभिनय और अदाएगी से दर्शको का मन मोह लिया l

श्रद्धालुओ की जल-सुरक्षा को लेकर नाविको एवं गोताखोरो के साथ पुलिस की बैठक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा मेला क्षेत्र में आने वाले लाखो श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविकों एवं गोताखोरो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नौ-संचालको को जल-सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।नोडल मेला अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा सर्वोपरि है अतःकोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को न बैठाए क्योकि क्षमता से अधिक सवारियो के साथ नौ-संचालन से दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।उन्होने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को लाइफ सेविंग जैकेट अनिवार्य रूप से पहनाना सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ ही सभी नाविको को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी स्नानार्थी/श्रद्धालु से न वसूला जाए। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नशे की अवस्था में कोई भी नाविक नौ-संचालन नही करेगा तथा श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता कदापि स्वीकार्य नही होगी।बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अभिनव पाठक नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू निषाद सहित अन्य नाविकगण उपस्थित रहे।

राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश शुरु

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को प्रारम्भ कर दिया।विश्वविद्यालय की सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया को बहुत सरल एवं सुलभ बनाया है। छात्रों को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छात्रो को अपनी अपार आईडी एबीसी आईडी एवं यूजीसी डेब आईडी बनाने के पश्चात ही प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी।विश्वविद्यालय के दक्ष तकनीकी विशेषज्ञो ने इस प्रक्रिया को अत्यन्त सरलीकृत कर दिया है जिससे छात्रों को फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय जनवरी 2026 सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप करने को कृत संकल्पित है।डिजिटल क्रांति के इस कालखण्ड में मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियो के सुविधा को ध्यान में रखकर प्रवेश की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की है।मुक्त विश्वविद्यालय गुणात्मक शिक्षा की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति तक उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए अग्रसर है।विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 सत्र में 24 परास्नातक कार्यक्रमो 06 स्नातक कार्यक्रमो 04 जागरूकता कार्यक्रमो 07 डिप्लोमा कार्यक्रमो तथा 23 प्रमाण-पत्र कार्यक्रमो सहित कुल 64 कार्यक्रमो में प्रवेश प्रारम्भ किया है।सभी स्नातक प्रोग्राम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई आधारित स्किल कोर्स द्वितीय वर्ष में शुरू किया जा रहा है। जनवरी 2026 सत्र के प्रथम वर्ष में संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा एम ए गृह विज्ञान तथा बी सी ए कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने प्रवेश के उद्घाटन सत्र में ऑनलाइन जुड़े हुए सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रो क्रमशःप्रयागराज लखनऊ बरेली आगरा बलिया अयोध्या झाँसी मेरठ गाजियाबाद कानपुर वाराणसी तथा गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयको को निर्देशित किया कि वह केन्द्र पर आने वाले छात्रों की हर सम्भव सहायता करें, जिससे उन्हे प्रवेश लेते समय किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने समन्वयको से अधिकाधित लोगो तक प्रवेश की जानकारी पहुँचाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी।प्रो. सत्यकाम ने आशा व्यक्त की है कि सभी क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयको के सहयोग से इस बार हम एक लाख की छात्र संख्या का लक्ष्य अवश्य पूरा कर लेंगे एवं इस बार किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।प्रारम्भ में प्रवेश प्रभारी प्रो.जय प्रकाश यादव ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता ने कुलपति प्रो.सत्यकाम का स्वागत तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्या शाखाओं के निदेशक एवं प्रभारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला 2026 से पूर्व फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फेज–02 का भव्य शुभारम्भ

प्रयागराज को मिला जल-पर्यटन और मनोरंजन का नया आयाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के दृष्टिगत प्रयागराज में पर्यटन एवं मनोरंजन सुविधाओ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट के फेज–02 का आज भव्य शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार एवं नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट फेज–02 का उद्घाटन किया।प्रयागराज स्मार्ट सिटी प्रा.लि. नगर निगम प्रयागराज द्वारा विकसित इस फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट को नए कलेवर में तैयार किया गया है जहां श्रद्धालु एवं पर्यटक यमुना नदी की लहरो के बीच लजीज व्यंजनो के साथ नौका विहार और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का दोहरा आनन्द ले सकेगे।यह सुविधा विशेष रूप से माघ मेला 2026 में आने वाले देश–विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगी।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने बताया कि माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं आधुनिक मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराना स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम प्रयागराज की प्राथमिकता है।फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट में चरणबद्ध रूप से जेट स्कीइंग स्पीड बोट पांटून बोट और बनाना बोट राइड जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।सुरक्षा के दृष्टिगत रेस्क्यू बोट्स प्रशिक्षित स्टाफ तथा सभी आवश्यक मानको का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया है।माघ मेला के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार ने कहा कि माघ मेला 2026 में आने वाले लाखो श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट को विशेष रूप से तैयार किया गया है।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था एवं ऑनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित वातावरण में यमुना नदी का आनंद ले सकें।उन्होंने आगे बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की ऑनलाइन बुकिंग 1 जनवरी 2026 से Book My Trip एवं Book My Shop जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रारम्भ की जा रही है जिससे देश– विदेश से आने वाले पर्यटक घर बैठे ही अपनी बुकिंग कर सकेंगे।अधिकारियो ने कहा कि नगर निगम प्रयागराज की यह पहल न केवल माघ मेला 2026 को और अधिक आकर्षक बनाएगी बल्कि प्रयागराज को जल-पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगी।आस्था स्वच्छता सुरक्षा और मनोरंजन—इन सभी को एक साथ जोड़ते हुए श्रद्धालुओ को यादगार अनुभव प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी का माघ मेला भ्रमण एवं निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ.रामकृष्ण स्वर्णकार (आईपीएस)का चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में आगमन हुआ।उनके आगमन पर सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस)व सेनानायक राजेश श्रीवास्तव(आईपीएस) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मानित किया गया।तत्पश्चात द्वारा संगम क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यो में तैनात पीएसी बल की ड्यूटी का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा बाढ़ राहत दलो की तैनाती राहत एवं बचाव कार्यो में प्रयुक्त उपकरणो नावो की उपलब्धता उनकी कार्यशील स्थिति तथा संचालन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।साथ ही पीएसी द्वारा किए जा रहे राहत सुरक्षा एवं कानून- व्यवस्था सम्बन्धी कार्यो की समुचित समीक्षा की गई।द्वारा ड्यूटी में तैनात अधिकारियो/कर्मचारियो की सतर्कता तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गएइसके उपरान्त आईसीसीसी संगम सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल आईएएस पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार आईपीएस कानपुर अनुभाग पीएसी उप- महानिरीक्षक अतुल शर्मा आईपीएस माघमेला पीएसी नोडल अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस बैठक में माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटीरत समस्त क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस एवं जल पुलिस के अधिकारी तथा सभी वाहिनियो के दलनायक सहित माघ मेला से सम्बंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान माघ मेला बाढ़ राहत पीएसी ड्यूटी कानून- व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्धन से सम्बंधित दायित्वो के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को आपसी समन्वय अनुशासन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने-अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

नाटक समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।साइंटिफिक एंपावरमेंट एंड डेवलपमेन्ट सोसाइटी के नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन हुआ।मुख्य अतिथि शिवकुमार राय विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा विचल द्विवेदी उपाध्यक्ष चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अतिथियो को सचिव सुशील राय ने अंगवस्त्र सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।बलिया से आए संकल्प सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के रंगकर्मियों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को जब चाहा हंसाया तो जब चाहा रूला दिया।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की अमर कृति बेटी वियोग का मंचन किया।बेटी वियोग उस दौर की कथा है जिस दौर में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग अपने बेटियो को बेच देते थे।जो पैसे मिलते थे उससे खेती बारी करते थे।ऐसे में 10 साल 12 साल की लड़कियो की शादी 50 से 60 साल तक के आदमियो से हो जाती थी। इस कुप्रथा की वजह से लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती थी।इसे रोकने के लिए अंग्रेजो ने शारदा एक्ट लाया लेकिन उसका प्रभाव समाज पर नही पड़ा।भिखारी ठाकुर के इस नाटक की हजारो प्रस्तुतियां गांव गांव में जब शुरू हुई तो इस नाटक की वजह से एक सामाजिक क्रांति हुई।‌लोगो ने अपनी बेटियों को बेचना बंद कर दिया।लगभग 100 साल पहले लिखे गए इस नाटक की प्रासंगिकता आज भी इसलिए है क्योंकि आज भी हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे है।‌आज भी समझ में दहेज के अभाव में लड़कियों का बेमेल विवाह बदस्तूर जारी है।नाटक में लड़की की मां लोभा की भूमिका में ट्विंकल गुप्ता दुल्हा राहुल चौरसिया लड़की रिया वर्मा लड़की के पिता तुषार पाण्डेय और नाटक के निर्देशक आशीष त्रिवेदी पंडित की भूमिका में सशक्त रहे।वही रितिक प्रीतम यश विशाल प्रियांशु खुशी भाग्यलक्ष्मी ज्योति खुशी कुमारी तुलसी की भी भूमिका शानदार रही। पार्श्व गायन शैलेन्द्र शर्मा भाग्यलक्ष्मी ज्योति ने किया। हारमोनियम वादन शैलेन्द्र शर्मा नाल वादन सुभाष ने।लाइट शिवम कृष्ण मेकअप ट्विंकल गुप्ता और सेट डिजाइन राहुल चौरसिया ने।नाट्य परिकल्पना और निर्देशन आशीष त्रिवेदी।कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति हंसगीत नाटक के मुख्य किरदार शिव गुप्ता के शानदार अभिनय की हरतरफ तारीफ हो रही है।