उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर त्रिदिवसीय रामायण मेला का किया उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का किया विमोचन
उपमुुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगड़ में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।उपमुुख्यमंत्री ने वहां पर छात्र-छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत से उपमुख्यमंत्री व वहां उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया गया।उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला समिति के हरिचैतन्य को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओ का भी विमोचन किया।उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कटरा रामलीला के मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाये जाने की जरूरत है इसके सौन्दर्यीकरण के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव तैयार है।उन्होने कटरा रामलीला की भव्यता की सराहना भी की।उन्होने कहा कि प्रयागराज तीर्थो का राजा है। यहां पर हर 12 वर्ष में कुम्भ 6 वर्ष में अर्ध कुम्भ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेला का आयोजन होता है जहां पर लोग कल्पवास करते है।प्रयागराज की महिमा ही अलग है।कहा कि राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए।प्रयागराज में तीर्थस्थलो का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने हुआ है जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है।महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगो आये थे जो कि कई देशो की जनसंख्या से भी अधिक है जिसका सकुशल आयोजन एक मिशाल बन गया।उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नही है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज का भी चहुमुखी विकास हुआ है।इस अवसर पर विधायक चायल पूजा पाल भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान अवधेश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jan 07 2026, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k