सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की पहल—सावित्री ग्रुप के कंबल वितरण ने जीते सैकड़ो दिल
कड़ाके की ठंड में करुणा की गर्माहट:बारा विधायक डॉ. वाचस्पति और डॉ.विनोद त्रिपाठी बने जरूरतमन्दो की ढाल
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जब ठंड हड्डियां कंपा रही थी और गलन से जनजीवन बेहाल था तब यमुनानगर क्षेत्र के बारा तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा सेमरी तरहार में मानवता की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने हर मौजूद व्यक्ति के दिल को छू लिया।सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर एवं सावित्री नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के सौजन्य से आयोजित विशाल कम्बल वितरण समारोह ने जरूरतमंदों को सिर्फ कम्बल ही नही बल्कि सहारा संवेदना और सम्मान भी दिया।इस पुनीत आयोजन के केन्द्र में रहे बारा विधायक डॉ.वाचस्पति जिन्होंने स्वयं आगे बढ़कर गरीब असहाय और बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ाए।विधायक की मौजूदगी और उनके सेवा भाव ने यह सन्देश दिया कि जनप्रतिनिधि केवल भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीनी स्तर पर जनता के दुख-दर्द में सहभागी है।कार्यक्रम की आत्मा बने सावित्री ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक डॉ.विनोद त्रिपाठी जिनकी अगुवाई में यह मानवीय पहल आकार ले सकी। डॉ.त्रिपाठी ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि सावित्री ग्रुप केवल इलाज तक सीमित नही है बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा है जिसे सहयोग की आवश्यकता है।ठंड में दी गई यह सेवा किसी दवा से कम नही।समारोह में निवर्तमान ग्राम प्रधान सेमरी तरहार सूरज प्रसाद त्रिपाठी उप जिलाधिकारी प्रेरणा गौतम राजस्व विभाग आर आई विजयकांत पाण्डेय मुकेश द्विवेदी महाराज बृजेशानन्द सावित्री हॉस्पिटल प्रबन्धक डॉ विनोद अनोद त्रिपाठी विद्यासागर द्विवेदी रमाशंकर तिवारी प्रधान विमलेश पाण्डेय कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर ऐसे कार्य करने चाहिए क्योकि ठंड जैसे मौसम में एक कम्बल किसी के लिए जीवनरक्षक बन सकता है।आयोजन स्थल पर उमड़ी भीड़ इस बात की गवाह बनी कि समाज को ऐसी सेवाभावी पहलो की कितनी आवश्यकता है।स्थानीय जनप्रतिनिधियो सामाजिक कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।सेमरी तरहार में हुआ यह कम्बल वितरण समारोह केवल एक आयोजन नही रहा बल्कि मानवता की जीवंत कहानी बनकर सामने आया—जहां विधायक की संवेदना और डॉक्टर की सेवा भावना ने ठंड के बीच इंसानियत की सबसे बड़ी गर्माहट पैदा की।
























Jan 07 2026, 20:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k