श्रद्धालुओ की जल-सुरक्षा को लेकर नाविको एवं गोताखोरो के साथ पुलिस की बैठक
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा मेला क्षेत्र में आने वाले लाखो श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविकों एवं गोताखोरो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नौ-संचालको को जल-सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।नोडल मेला अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा सर्वोपरि है अतःकोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को न बैठाए क्योकि क्षमता से अधिक सवारियो के साथ नौ-संचालन से दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।उन्होने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को लाइफ सेविंग जैकेट अनिवार्य रूप से पहनाना सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ ही सभी नाविको को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी स्नानार्थी/श्रद्धालु से न वसूला जाए। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नशे की अवस्था में कोई भी नाविक नौ-संचालन नही करेगा तथा श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता कदापि स्वीकार्य नही होगी।बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अभिनव पाठक नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू निषाद सहित अन्य नाविकगण उपस्थित रहे।





















Jan 07 2026, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k