राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश शुरु

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को प्रारम्भ कर दिया।विश्वविद्यालय की सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया को बहुत सरल एवं सुलभ बनाया है। छात्रों को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छात्रो को अपनी अपार आईडी एबीसी आईडी एवं यूजीसी डेब आईडी बनाने के पश्चात ही प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी।विश्वविद्यालय के दक्ष तकनीकी विशेषज्ञो ने इस प्रक्रिया को अत्यन्त सरलीकृत कर दिया है जिससे छात्रों को फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय जनवरी 2026 सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप करने को कृत संकल्पित है।डिजिटल क्रांति के इस कालखण्ड में मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियो के सुविधा को ध्यान में रखकर प्रवेश की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की है।मुक्त विश्वविद्यालय गुणात्मक शिक्षा की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति तक उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए अग्रसर है।विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 सत्र में 24 परास्नातक कार्यक्रमो 06 स्नातक कार्यक्रमो 04 जागरूकता कार्यक्रमो 07 डिप्लोमा कार्यक्रमो तथा 23 प्रमाण-पत्र कार्यक्रमो सहित कुल 64 कार्यक्रमो में प्रवेश प्रारम्भ किया है।सभी स्नातक प्रोग्राम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई आधारित स्किल कोर्स द्वितीय वर्ष में शुरू किया जा रहा है। जनवरी 2026 सत्र के प्रथम वर्ष में संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा एम ए गृह विज्ञान तथा बी सी ए कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने प्रवेश के उद्घाटन सत्र में ऑनलाइन जुड़े हुए सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रो क्रमशःप्रयागराज लखनऊ बरेली आगरा बलिया अयोध्या झाँसी मेरठ गाजियाबाद कानपुर वाराणसी तथा गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयको को निर्देशित किया कि वह केन्द्र पर आने वाले छात्रों की हर सम्भव सहायता करें, जिससे उन्हे प्रवेश लेते समय किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने समन्वयको से अधिकाधित लोगो तक प्रवेश की जानकारी पहुँचाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी।प्रो. सत्यकाम ने आशा व्यक्त की है कि सभी क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयको के सहयोग से इस बार हम एक लाख की छात्र संख्या का लक्ष्य अवश्य पूरा कर लेंगे एवं इस बार किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।प्रारम्भ में प्रवेश प्रभारी प्रो.जय प्रकाश यादव ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता ने कुलपति प्रो.सत्यकाम का स्वागत तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्या शाखाओं के निदेशक एवं प्रभारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला 2026 से पूर्व फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फेज–02 का भव्य शुभारम्भ

प्रयागराज को मिला जल-पर्यटन और मनोरंजन का नया आयाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के दृष्टिगत प्रयागराज में पर्यटन एवं मनोरंजन सुविधाओ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट के फेज–02 का आज भव्य शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार एवं नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट फेज–02 का उद्घाटन किया।प्रयागराज स्मार्ट सिटी प्रा.लि. नगर निगम प्रयागराज द्वारा विकसित इस फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट को नए कलेवर में तैयार किया गया है जहां श्रद्धालु एवं पर्यटक यमुना नदी की लहरो के बीच लजीज व्यंजनो के साथ नौका विहार और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का दोहरा आनन्द ले सकेगे।यह सुविधा विशेष रूप से माघ मेला 2026 में आने वाले देश–विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगी।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने बताया कि माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं आधुनिक मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराना स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम प्रयागराज की प्राथमिकता है।फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट में चरणबद्ध रूप से जेट स्कीइंग स्पीड बोट पांटून बोट और बनाना बोट राइड जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।सुरक्षा के दृष्टिगत रेस्क्यू बोट्स प्रशिक्षित स्टाफ तथा सभी आवश्यक मानको का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया है।माघ मेला के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार ने कहा कि माघ मेला 2026 में आने वाले लाखो श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट को विशेष रूप से तैयार किया गया है।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था एवं ऑनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित वातावरण में यमुना नदी का आनंद ले सकें।उन्होंने आगे बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की ऑनलाइन बुकिंग 1 जनवरी 2026 से Book My Trip एवं Book My Shop जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रारम्भ की जा रही है जिससे देश– विदेश से आने वाले पर्यटक घर बैठे ही अपनी बुकिंग कर सकेंगे।अधिकारियो ने कहा कि नगर निगम प्रयागराज की यह पहल न केवल माघ मेला 2026 को और अधिक आकर्षक बनाएगी बल्कि प्रयागराज को जल-पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगी।आस्था स्वच्छता सुरक्षा और मनोरंजन—इन सभी को एक साथ जोड़ते हुए श्रद्धालुओ को यादगार अनुभव प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी का माघ मेला भ्रमण एवं निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ.रामकृष्ण स्वर्णकार (आईपीएस)का चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में आगमन हुआ।उनके आगमन पर सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस)व सेनानायक राजेश श्रीवास्तव(आईपीएस) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मानित किया गया।तत्पश्चात द्वारा संगम क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यो में तैनात पीएसी बल की ड्यूटी का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा बाढ़ राहत दलो की तैनाती राहत एवं बचाव कार्यो में प्रयुक्त उपकरणो नावो की उपलब्धता उनकी कार्यशील स्थिति तथा संचालन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।साथ ही पीएसी द्वारा किए जा रहे राहत सुरक्षा एवं कानून- व्यवस्था सम्बन्धी कार्यो की समुचित समीक्षा की गई।द्वारा ड्यूटी में तैनात अधिकारियो/कर्मचारियो की सतर्कता तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गएइसके उपरान्त आईसीसीसी संगम सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल आईएएस पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार आईपीएस कानपुर अनुभाग पीएसी उप- महानिरीक्षक अतुल शर्मा आईपीएस माघमेला पीएसी नोडल अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस बैठक में माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटीरत समस्त क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस एवं जल पुलिस के अधिकारी तथा सभी वाहिनियो के दलनायक सहित माघ मेला से सम्बंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान माघ मेला बाढ़ राहत पीएसी ड्यूटी कानून- व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्धन से सम्बंधित दायित्वो के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को आपसी समन्वय अनुशासन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने-अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

नाटक समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।साइंटिफिक एंपावरमेंट एंड डेवलपमेन्ट सोसाइटी के नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन हुआ।मुख्य अतिथि शिवकुमार राय विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा विचल द्विवेदी उपाध्यक्ष चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अतिथियो को सचिव सुशील राय ने अंगवस्त्र सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।बलिया से आए संकल्प सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के रंगकर्मियों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को जब चाहा हंसाया तो जब चाहा रूला दिया।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की अमर कृति बेटी वियोग का मंचन किया।बेटी वियोग उस दौर की कथा है जिस दौर में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग अपने बेटियो को बेच देते थे।जो पैसे मिलते थे उससे खेती बारी करते थे।ऐसे में 10 साल 12 साल की लड़कियो की शादी 50 से 60 साल तक के आदमियो से हो जाती थी। इस कुप्रथा की वजह से लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती थी।इसे रोकने के लिए अंग्रेजो ने शारदा एक्ट लाया लेकिन उसका प्रभाव समाज पर नही पड़ा।भिखारी ठाकुर के इस नाटक की हजारो प्रस्तुतियां गांव गांव में जब शुरू हुई तो इस नाटक की वजह से एक सामाजिक क्रांति हुई।‌लोगो ने अपनी बेटियों को बेचना बंद कर दिया।लगभग 100 साल पहले लिखे गए इस नाटक की प्रासंगिकता आज भी इसलिए है क्योंकि आज भी हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे है।‌आज भी समझ में दहेज के अभाव में लड़कियों का बेमेल विवाह बदस्तूर जारी है।नाटक में लड़की की मां लोभा की भूमिका में ट्विंकल गुप्ता दुल्हा राहुल चौरसिया लड़की रिया वर्मा लड़की के पिता तुषार पाण्डेय और नाटक के निर्देशक आशीष त्रिवेदी पंडित की भूमिका में सशक्त रहे।वही रितिक प्रीतम यश विशाल प्रियांशु खुशी भाग्यलक्ष्मी ज्योति खुशी कुमारी तुलसी की भी भूमिका शानदार रही। पार्श्व गायन शैलेन्द्र शर्मा भाग्यलक्ष्मी ज्योति ने किया। हारमोनियम वादन शैलेन्द्र शर्मा नाल वादन सुभाष ने।लाइट शिवम कृष्ण मेकअप ट्विंकल गुप्ता और सेट डिजाइन राहुल चौरसिया ने।नाट्य परिकल्पना और निर्देशन आशीष त्रिवेदी।कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति हंसगीत नाटक के मुख्य किरदार शिव गुप्ता के शानदार अभिनय की हरतरफ तारीफ हो रही है।

मेला पुलिस का सराहनीय कार्य परिजनो ने जताया आभार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सकुशल निर्भीघ्न सम्पन्न कराने हेतु माघ मेला पुलिस प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर मुस्तैद है प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आते है स्नान-ध्यान दर्शन-पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते है इस दौरान कई परिजनो के पर्स-पैसा-बैग- मोबाइल आदि मेला क्षेत्र में कही खो या गिर जाता हैं ऐसी स्थिति में इन सभी परिजनो की अपेक्षाएं माघ मेला पुलिस पर आकर रुकती है माघ मेला पुलिस भी इन सभी की अपेक्षाओ पर खरा उतरने के लिए तैयार रहती है।

इस दौरान माघ मेला क्षेत्र में स्नान-दर्शन-पूजन करने आये।

1-कशिश यादव पुत्री रवि शंकर पता डोकरिया मध्य प्रदेश का संगम स्नान के दौरान मोबाइल फोन कहीं गिर गया कशिश द्वारा तत्काल संगम नोज पर अधिकारियो के साथ ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी धर्मेन्द्र तिवारी वाचक कार्यालय माघ मेला से बताया गया कि मेरा फोन कही गिर गया है आरक्षी धर्मेंद्र तिवारी द्वारा तत्काल 1 घन्टे के अन्दर फोन को खोज कर संगम नोज पर कशिश को फोन सुपुर्द किया गया।2-गौतम दत्त पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी थाना सिकंदरा पश्चिमपुरा आगरा का माघ मेला के दशाशुमेर घाट पर स्नान के दौरान बैग और मोबाइल कहीं खो गया।ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी रोहित सिंह को गौतम दत्त द्वारा तुरन्त अवगत कराया गया आरक्षी रोहित द्वारा सम्बंधित का मोबाइल और बैक खोज कर थाना कोतवाली पर सुपुर्द किया गया।3-साकेत शिव शंकर पुत्र साखरे शिव शंकर निवासी सोलापुर महाराष्ट्र का स्नान के दौरान पर्स और फोन कही गिर खो गया काफ़ी खोजबिन करने के बाद न मिलने पर साकेत द्वारा थाना झूंसी पर आ कर जानकारी दी गई प्रभारी थाना झूंसी द्वारा तत्काल अपने हमराहियो के साथ स्नान घाट पर जाकर काफी खोजबीन करने के बाद पैसा और मोबाइल मिल गया थाना प्रभारी ने थाना झूँसी पर संबंधित को पर्स 15000 रुपया व फोन सुपुर्द किया गया।4-एक छोटा बच्चा नाम लहू पुत्र गोविन्द निषाद पता चाडी थाना औद्योगिक नगर प्रयागराज स्नान के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ गया काफी खोजबीन करने के बाद थाना प्रयागवाल की टीम ने छोटे बच्चे लहू को खोज कर पिता गोविन्द निषाद को थाना प्रयागवाल पर सुपुर्द किया गया।5-रोहिणी पत्नी रमेश पता जोगेश्वरी मुंबई माघ मेला में बड़े हनुमान जी का दर्शन करने के दौरान बैग कही खो गया थाना महावीर पर जाकर रोहिणी द्वारा बैग खो जाने की सूचना दी गई तत्काल कांस्टेबल उपेन्द्र तिवारी द्वारा बैग खोज कर रोहिणी को थाना महावीर पर सुपुर्द किया गया मोबाइल- पर्स-पैसा-बैग पाकर सम्बंधित परिजनो के द्वारा पुलिस के मानवीय कार्य की सरहानीय प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया।पुलिस अधीक्षक माघ मेला एवं नोडल अधिकारी माघ मेला द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाए दी गई।

ला पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर

सुरक्षा आपका अधिकार. संकल्प हमारा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ एवं आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मेला पुलिस द्वारा व्यापक सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में लगातार भ्रमण किया जा रहा है तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कर उन्हें उनके दायित्वों के सम्बन्ध में आवश्यक रूप से ब्रीफ किया जा रहा है।मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गो स्नान घाटो चौराहो/तिराहो एवं संवेदनशील स्थलो पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सतर्क निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।जल पुलिस द्वारा निरन्तर घाटो का भ्रमण कर जल की गहराई का आकलन किया जा रहा है तथा डीप वॉटर बैरिकेडिंग के माध्यम से स्नान घाटो की मजबूती सुनिश्चित की जा रही है।संगम घाट सहित अन्य जल क्षेत्रो में नौ-संचालको को नावो पर सवार प्रत्येक श्रद्धालु को लाइफ सेविंग जैकेट पहनाने एवं निर्धारित दर से अधिक किराया न वसूलने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।थाना कल्पवासी झूंसी खाकचौक प्राचीन गंगा प्रयागवाल उत्तरी झूंसी एवं नागवासुकी के थाना प्रभारियो द्वारा पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशो के क्रम में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेला क्षेत्र में निवासरत कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।माघ मेला–2026 के सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु मेला पुलिस पूर्ण निष्ठा अनुशासन एवं सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रही है।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस त्रिवेणी सभागार में गोष्ठी आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के त्रिवेणी सभागार में माघ मेला-2026 में श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज एवं माघ मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पार्किग एवं अन्य व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त गंगानगर/यमुनानगर/नगर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर/थरवई/करछना/यातायात समस्त थाना प्रभारी नगर जोन व थाना प्रभारी फाफामऊ/सरायइनायत नैनी/औद्योगिक क्षेत्र समस्त प्रभारी क्यू.आर. टी.टीम समस्त यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशन में एटीएस द्वारा मेला क्षेत्र में आतंकवाद एवं अन्य आपात स्थितियो से निपटने हेतु मॉक ड्रिल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र के संगम स्नान घाट पर आतंकवाद निरोधक दस्ता(ATS)द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में एटीएस एवं मेला पुलिस की संयुक्त टीमो द्वारा सहभागिता की गई।अभ्यास का उद्देश्य मेला क्षेत्र में किसी भी सम्भावित आतंकी खतरे संदिग्ध गतिविधि अथवा आपात स्थिति में त्वरित समन्वित एवं प्रभावी कार्यवाही की तैयारियो को जमीनी स्तर पर परखना था।मॉक ड्रिल के दौरान बम की सूचना प्राप्त होने की स्थिति संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान एवं गिरफ्तारी भीड़ में अफरा- तफरी की स्थिति तथा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे विभिन्न परिदृश्यो का अभ्यास किया गया ताकि वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।इस अभ्यास के माध्यम से यह स्पष्ट सन्देश दिया गया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पुलिस एवं विशेष इकाइयाँ पूर्ण सतर्कता के साथ तैयार है।

मेजा ऊर्जा निगम द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन समारोह का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के उद्घाटन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्री निवास राव रहे और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाए दी और बालिकाओं को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव रही।कार्यक्रम का स्वागत भाषण मानव संसाधन विभागाध्यक्ष विवेक चन्द्रा द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव से सम्पन्न हुआ।

मेजा ऊर्जा निगम द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन समारोह का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के उद्घाटन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्री निवास राव रहे और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाए दी और बालिकाओं को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव रही।कार्यक्रम का स्वागत भाषण मानव संसाधन विभागाध्यक्ष विवेक चन्द्रा द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी एसोसियसन एवं यूनियन के पदाधिकारी 40 बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान से लाभान्वित दो बालिकाओ ने अपना अनुभव भी सबसे साझा किया।कार्यक्रम के दौरान सभी बालिकाओ के लिए स्कूल बैग का वितरण किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।