डायन कुप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा ने कहा कि जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर बालिकाओं को सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कुप्रथा को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सबसे पहले बच्चियों की माताओं को जागरूक होकर पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, निःशक्त कल्याणार्थ योजना, डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्यक्रम सहित राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा घटक एवं महिला सशक्तिकरण घटक तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में बरही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, सहिया, सेविका, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, रांची से आए प्रशिक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग-चतरा उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 477 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।

यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक की गई। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक अभियुक्त विशेष कुमार सोनी (मटवारी निवासी) को गिरफ्तार किया गया, जिसे सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा (सभी निवासी आराभूसाई) के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान मौके से करीब 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन स्पिरिट में करीब 210 लीटर, 5 लीटर करामेल तथा अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर बरामद किए गए।

इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब से लदे 2 चार पहिया वाहन — महिंद्रा बोलेरो और Fiat Linea — को भी जब्त किया गया है।

इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ हजारीबाग एवं चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं तथा नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही इंटेक वेल में ब्लास्टिंग से उत्पन्न समस्या पर भी संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 9,000 घरों को जलापूर्ति नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। उपायुक्त ने इन घरों से प्राप्त जलकर/शुल्क की वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स कलेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को यथाशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बरसात के दिनों में लाखे मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल निकासी की वैकल्पिक एवं व्यवस्थित व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने, पार्किंग जोन का चिन्हितीकरण, रात्रिकालीन सफाई कार्य, कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने तथा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी प्रकार के जलाशय गंदे न रहें और उनकी नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगर निगम एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी निर्देशों के समयबद्ध एवं प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस दौरान नगर आयुक्त श्री ओम प्रकाश गुप्ता व सहायक नगर आयुक्त उपस्थित थे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुआ आगमन, सांसद मनीष जायसवाल ने किया भव्य स्वागत

बरही - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र में उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह दिखा। बरही चौक पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जी ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयाभिनंदन किया।

बेलरगड्ढा में फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की पहल,कई जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण

कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा ग्राम में बुधवार को फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई गरीब ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच कंबल, टोपी, मफलर, मोजा, जैकेट, स्वेटर के साथ-साथ साबुन और शैंपू का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष झलकता नजर आया।

कार्यक्रम में उपस्थित फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना संस्था का मूल उद्देश्य है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों, महिलाओं और बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री का चयन किया गया है, ताकि उन्हें ठंड से बचाव के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकें। संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और फेडरेशन आगे भी सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और फेडरेशन ऑफ़ हज़ारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इस मानवीय पहल की सराहना की। मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर एवं संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

केरेडारी में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लिया गया शपथ

केरेडारी से रोहित से गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: केरेडारी प्रखंड सह अंचल परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन को लेकर शपथ लिया ! इस अवसर पर केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को दिलाई! इसके साथ ही विविध जागरूकता गतिविधियों के साथ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया! शपथ ग्रहण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया! कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रधान लिपिक उमेश दास, सचिन कुमार, हल्का कर्मचारी राजेश रजक, संजय कुमार, सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी ने संयुक्त रूप से शपथ लेते हैं कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करने की बात कही!सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। कभी भी दौडकर सड़क पार नहीं करेंगे। ड्राईविंग की निर्धारित उम्र होने पर ही वाहन चलायेंगे। बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन नहीं चलायेंगे। दोपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे। चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगायेंगे। गति पर नियंत्रण रख कर वाहन चलायेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलायेंगे। नशा कर वाहन नहीं चलायेंगे। आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे। सड़क पर अन्य लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे। और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें।

हजारीबाग यूथ विंग ने नवनियुक्त डीडीसी रिया सिंह से की शिष्टाचार मुलाकात

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर मंगलवार को नवनियुक्त डीडीसी रिया सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर संस्था की ओर से उन्हें अंगवस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हजारीबाग आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों से जिले में लगातार किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी डीडीसी को दी गई। बताया गया कि जरूरतमंदों की सहायता, धार्मिक आयोजनों में सेवा कार्य, सामाजिक जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर एवं जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यों में हजारीबाग यूथ विंग निरंतर सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि संस्था विधिवत रूप से पंजीकृत है और अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए अब तक तीन से चार बार जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित की जा चुकी है। संस्था की गतिविधियों को गंभीरता से सुनने के बाद डीडीसी रिया सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा जिले के सामाजिक सेवा के लिए निरंतर बेहतर कार्य किए जा रहे हैं और सामाजिक संगठनों की भूमिका भी इसमें सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जब भी आवश्यकता होगी, हजारीबाग यूथ विंग से अवश्य संपर्क किया जाएगा और आपसी समन्वय एवं सहयोग के माध्यम से जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि संस्था विगत साढ़े चार वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ समाज सेवा में लगी हुई है। वर्तमान में संस्था द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है।

संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग समाज के हर वर्ग तक सेवा के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। जरूरतमंदों की सहायता से लेकर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता हमारी प्राथमिकता रही है,और हमेशा रहेगी। जनसेवा के इस संकल्प को लेकर संस्था आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था मार्दर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल, संजय कुमार,विकास केशरी, कार्यकारिणी सदस्य सेज़ल सिंह,प्रज्ञा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

ओरिया में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य मेला स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है:किशोरी राणा

आज सदर प्रखंड के सदर ब्लॉक अंतर्गत ओरिया में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का बतौर मुख्य अतिथि शामिल सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा और पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का उद्घाटन किया।

यह मेला 6 से 10 जनवरी 2026 के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जहाँ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (बीपी, शुगर, आंखें), दवाएं, आयुष्मान/आभा कार्ड बनवाने और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं (टीबी, मलेरिया, परिवार नियोजन) की जानकारी दी गई, जिसमें एलएनजेपी नेत्र चिकित्सालय ने भी भागीदारी की और मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर ऑपरेशन की व्यवस्था की, जिससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा हुआ। इस बीच सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा ने बताया कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य पहुंच रहा है।उन्होंने और भी बताया कि ओरिया में लगा यह स्वास्थ्य मेला स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है। मौके पे सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद,डॉ मुकेश चंद्र झा, डॉ फातिमा खातून,कृति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहिया, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अधिकारी‌ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के विधायक प्रदीप प्रसाद, औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में इलाज और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं कटकमदाग के सलगाँव पंसस के गंगा साव एवं कटकमसांडी के सुलमी बीरेंद्र बीरू पासवान के पिता स्व सरजू पासवान , उनके निधन के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सोमवार को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने आम मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था, कर्मचारियों की कमी और मरीजों की लंबी कतार देखकर विधायक खासे नाराज हो गए। 

स्थिति यह थी कि दूर-दराज से आए मरीज घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर थे, लेकिन सुनवाई बेहद सीमित थी।

अव्यवस्था को देखते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही पर्ची व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया और संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्ची बनवाने की प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। अस्पताल की बदहाल स्थिति को गंभीर बताते हुए विधायक ने तत्काल जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे हालात से अवगत कराया। उपायुक्त ने व्यवस्था में शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। इसके कुछ ही देर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे अस्पताल परिसर पहुंचे। विधायक ने उन्हें पर्ची व्यवस्था, मरीजों की भीड़, इलाज की प्रक्रिया और अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।

 निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के भोजन का प्रतिदिन का चार्ट अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए। शीतकालीन मौसम को देखते हुए मरीजों को पर्याप्त मात्रा में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भोजन या अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां सेवा भावना से कार्य करें, न कि केवल कमाई के उद्देश्य से। मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और सम्मान सर्वोपरि है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर भी संज्ञान लिया और सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर सुबह 8 बजे से पोस्टमार्टम प्रारंभ कराने की पहल की, ताकि शोकाकुल परिजनों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।

मीडिया से बातचीत में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल आम जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। यहां आने वाला हर मरीज उम्मीद लेकर आता है, इसलिए प्रशासन और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाएगी और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां तत्काल सुधार कराया जाएगा।

महाकाल का आशीर्वाद लेकर साल 2026 में सांसद मनीष जायसवाल ने शुरू की जनसेवा

हजारीबाग - सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वर्ष 2026 के अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ में भाजपा के युवा नेता सह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस द्वारा आयोजित 8 वां महाकाल महोत्सव में महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ओरिया पंचायत से "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम की विधिवत आगाज की। सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद "आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित चार पंचायतों के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और गांव की दहलीज पर जनसेवक की तहत चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के ग्राम ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार में जन-संवाद किया। 

"सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान जनता ने सांसद मनीष जायसवाल से पिछले कुछ वर्षों से उपेक्षित बुनियादी सुविधाओं यथा सड़क, नाली, बिजली और श्मशान घाट के विकास व्यवस्था से जुड़ी गंभीर चिंताओं को साझा किया। साथ ही आवास, दाखिल-खारिज और जमीन को ऑनलाइन करने जैसी प्रशासनिक जटिलताओं और भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामले भी प्रमुखता से उनके समक्ष रखे। इस क्षेत्र के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर खुले दिल से उनका ढोल ताशे के साथ फुल माला पहनाकर जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया और उनके पिछले करीब 09 वर्षों के विधायकी कार्यकाल और अब पिछले करीब डेढ़ वर्षों से अधिक समय से बतौर सांसद क्षेत्र में उनकी निरंतर उपस्थिति और विकास के क्षेत्र के अभूतपूर्व योगदान की खूब सराहना की ।

सांसद मनीष जायसवाल ने जनता की ओर से रखें गए मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है, जिसके कारण आवश्यक योजनाएँ धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं और प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने जनता को उनके सभी मूलभूत और प्रशासनिक मुद्दों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का दृढ़ भरोसा जताया। इस दौरान कई लोगों के व्यक्तिगत कार्यों का उन्होंने तत्काल निराकरण भी किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने किसी भी जायज कार्य के लिए हमसे सीधे संपर्क करें। हमारे सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी और सांसद प्रतिनिधिगण आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं संकल्पबद्ध हूं कि एक सेवक की तरह जनता की सेवा में सदैव इसी सक्रियता और समर्पण के साथ सेवारत रहूंगा।

मौके पर विशेषरूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, सदर प्रखंड पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद, सदर प्रखंड पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया कृष्णा मेहता, नगर पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, सहित बीजेपी से जुड़े संजय राणा, पुरण महतो, सिटी गोप, राजन महतो, महेश प्रसाद, कंचन राणा, नुनु भुइयां, लालेंद्र साव, गौतम गोप, धीरज कुमार, रंजीत यादव, जीतू यादव, जितेंद्र साव, निरंजन यादव, विजय यादव, रामप्रसाद राम, नरेश यादव, गोविंद यादव, गौतम वर्मा, मनोज साव, नरेश रजक, कैलाश रजक, बद्री यादव, जगदीश यादव, अबोध राम, चेतलाल यादव, राजू राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।