नाटक समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन सम्पन्न
संजय द्विवेदी प्रयागराज।साइंटिफिक एंपावरमेंट एंड डेवलपमेन्ट सोसाइटी के नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग का भावपूर्ण मंचन हुआ।मुख्य अतिथि शिवकुमार राय विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा विचल द्विवेदी उपाध्यक्ष चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अतिथियो को सचिव सुशील राय ने अंगवस्त्र सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।बलिया से आए संकल्प सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के रंगकर्मियों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को जब चाहा हंसाया तो जब चाहा रूला दिया।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की अमर कृति बेटी वियोग का मंचन किया।बेटी वियोग उस दौर की कथा है जिस दौर में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग अपने बेटियो को बेच देते थे।जो पैसे मिलते थे उससे खेती बारी करते थे।ऐसे में 10 साल 12 साल की लड़कियो की शादी 50 से 60 साल तक के आदमियो से हो जाती थी। इस कुप्रथा की वजह से लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती थी।इसे रोकने के लिए अंग्रेजो ने शारदा एक्ट लाया लेकिन उसका प्रभाव समाज पर नही पड़ा।भिखारी ठाकुर के इस नाटक की हजारो प्रस्तुतियां गांव गांव में जब शुरू हुई तो इस नाटक की वजह से एक सामाजिक क्रांति हुई।लोगो ने अपनी बेटियों को बेचना बंद कर दिया।लगभग 100 साल पहले लिखे गए इस नाटक की प्रासंगिकता आज भी इसलिए है क्योंकि आज भी हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे है।आज भी समझ में दहेज के अभाव में लड़कियों का बेमेल विवाह बदस्तूर जारी है।नाटक में लड़की की मां लोभा की भूमिका में ट्विंकल गुप्ता दुल्हा राहुल चौरसिया लड़की रिया वर्मा लड़की के पिता तुषार पाण्डेय और नाटक के निर्देशक आशीष त्रिवेदी पंडित की भूमिका में सशक्त रहे।वही रितिक प्रीतम यश विशाल प्रियांशु खुशी भाग्यलक्ष्मी ज्योति खुशी कुमारी तुलसी की भी भूमिका शानदार रही। पार्श्व गायन शैलेन्द्र शर्मा भाग्यलक्ष्मी ज्योति ने किया। हारमोनियम वादन शैलेन्द्र शर्मा नाल वादन सुभाष ने।लाइट शिवम कृष्ण मेकअप ट्विंकल गुप्ता और सेट डिजाइन राहुल चौरसिया ने।नाट्य परिकल्पना और निर्देशन आशीष त्रिवेदी।कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति हंसगीत नाटक के मुख्य किरदार शिव गुप्ता के शानदार अभिनय की हरतरफ तारीफ हो रही है।

















Jan 07 2026, 10:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k