मेला पुलिस का सराहनीय कार्य परिजनो ने जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सकुशल निर्भीघ्न सम्पन्न कराने हेतु माघ मेला पुलिस प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर मुस्तैद है प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आते है स्नान-ध्यान दर्शन-पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते है इस दौरान कई परिजनो के पर्स-पैसा-बैग- मोबाइल आदि मेला क्षेत्र में कही खो या गिर जाता हैं ऐसी स्थिति में इन सभी परिजनो की अपेक्षाएं माघ मेला पुलिस पर आकर रुकती है माघ मेला पुलिस भी इन सभी की अपेक्षाओ पर खरा उतरने के लिए तैयार रहती है।
इस दौरान माघ मेला क्षेत्र में स्नान-दर्शन-पूजन करने आये।
1-कशिश यादव पुत्री रवि शंकर पता डोकरिया मध्य प्रदेश का संगम स्नान के दौरान मोबाइल फोन कहीं गिर गया कशिश द्वारा तत्काल संगम नोज पर अधिकारियो के साथ ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी धर्मेन्द्र तिवारी वाचक कार्यालय माघ मेला से बताया गया कि मेरा फोन कही गिर गया है आरक्षी धर्मेंद्र तिवारी द्वारा तत्काल 1 घन्टे के अन्दर फोन को खोज कर संगम नोज पर कशिश को फोन सुपुर्द किया गया।2-गौतम दत्त पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी थाना सिकंदरा पश्चिमपुरा आगरा का माघ मेला के दशाशुमेर घाट पर स्नान के दौरान बैग और मोबाइल कहीं खो गया।ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी रोहित सिंह को गौतम दत्त द्वारा तुरन्त अवगत कराया गया आरक्षी रोहित द्वारा सम्बंधित का मोबाइल और बैक खोज कर थाना कोतवाली पर सुपुर्द किया गया।3-साकेत शिव शंकर पुत्र साखरे शिव शंकर निवासी सोलापुर महाराष्ट्र का स्नान के दौरान पर्स और फोन कही गिर खो गया काफ़ी खोजबिन करने के बाद न मिलने पर साकेत द्वारा थाना झूंसी पर आ कर जानकारी दी गई प्रभारी थाना झूंसी द्वारा तत्काल अपने हमराहियो के साथ स्नान घाट पर जाकर काफी खोजबीन करने के बाद पैसा और मोबाइल मिल गया थाना प्रभारी ने थाना झूँसी पर संबंधित को पर्स 15000 रुपया व फोन सुपुर्द किया गया।4-एक छोटा बच्चा नाम लहू पुत्र गोविन्द निषाद पता चाडी थाना औद्योगिक नगर प्रयागराज स्नान के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ गया काफी खोजबीन करने के बाद थाना प्रयागवाल की टीम ने छोटे बच्चे लहू को खोज कर पिता गोविन्द निषाद को थाना प्रयागवाल पर सुपुर्द किया गया।5-रोहिणी पत्नी रमेश पता जोगेश्वरी मुंबई माघ मेला में बड़े हनुमान जी का दर्शन करने के दौरान बैग कही खो गया थाना महावीर पर जाकर रोहिणी द्वारा बैग खो जाने की सूचना दी गई तत्काल कांस्टेबल उपेन्द्र तिवारी द्वारा बैग खोज कर रोहिणी को थाना महावीर पर सुपुर्द किया गया मोबाइल- पर्स-पैसा-बैग पाकर सम्बंधित परिजनो के द्वारा पुलिस के मानवीय कार्य की सरहानीय प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया।पुलिस अधीक्षक माघ मेला एवं नोडल अधिकारी माघ मेला द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाए दी गई।













Jan 06 2026, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k