बेटे ने पिता.बहन और मासूम भांजी की हत्या कर कुएं में फेके शव।
संजय द्विवेदी प्रयागराज। प्रयागराज जनपद से एक ऐसा हृदयविदारक मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।यहां एक बेटे ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता बहन और भांजी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों शवों को गांव के कुएं में फेंक दिया ताकि वारदात पर पर्दा डाला जा सके।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने पिता द्वारा छोटे बेटे के नाम करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति किए जाने से गहरी नाराजगी में था।
गांव में फैली सनसनी कई दिन से थे लापता।
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र की बताई जा रहा है।गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिता बेटी और नातिन कई दिनों से घर से गायब पाए गए। परिजनो और ग्रामीणो ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और परिवार के बड़े बेटे की भूमिका संदिग्ध नजर आई।
कुएं से मिले शव खुला खौफनाक राज।
जांच के दौरान पुलिस को गांव के बाहर स्थित एक पुराने कुएं के पास कुछ संदिग्ध संकेत मिले।जब कुएं की तलाशी ली गई तो वहां से तीन शव बरामद हुए।शवो की पहचान पिता बेटी और भांजी के रूप में हुई। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणो में दहशत फैल गई।पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल को सील कर दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उगला सच।
पुलिस ने जब बड़े बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक सच छिपा नही सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही तीनो की हत्या की है।आरोपी ने बताया कि पिता द्वारा छोटे भाई के नाम की गई संपत्ति उसे बर्दाश्त नही थी। उसे लगता था कि उसके साथ अन्याय हुआ है और इसी गुस्से में उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी हो चुका था पारिवारिक विवाद।
पुलिस के अनुसार यह पहला मौका नही था जब परिवार में विवाद हुआ हो।कुछ दिन पहले भी आरोपी का छोटे भाई से झगड़ा हुआ था जिसमें उसने उस पर जानलेवा हमला तक किया था।उस घटना के बाद से परिवार में तनाव और बढ़ गया था। पिता और बहन आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यही बात उसके गुस्से की वजह बन गई।
हत्या की साजिश और वारदात का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले से ही हत्या की साजिश रच रखी थी।उसने अलग-अलग समय पर तीनो को निशाना बनाया और बाद में सबूत मिटाने के इरादे से शवो को कुएं में फेंक दिया।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी और ने उसकी मदद तो नही की।
गांव में मातम रिश्तो पर उठे सवाल।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि संपत्ति के लालच में कोई अपने ही परिवार को कैसे खत्म कर सकता है।पड़ोसियो के मुताबिक मृतक परिवार सामान्य जीवन जी रहा था और किसी को अन्देशा नही था कि घर के भीतर इतना बड़ा तूफान पल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे हत्या के तरीके और समय को लेकर और स्पष्टता मिल सके। साथ ही संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।समाज के लिए चेतावनी यह घटना सिर्फ एक अपराध नही बल्कि समाज के लिए एक गम्भीर चेतावनी है कि पारिवारिक विवाद और संपत्ति का लालच किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Jan 06 2026, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k