सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के विधायक प्रदीप प्रसाद, औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में इलाज और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
भाजपा के दो कार्यकर्ताओं कटकमदाग के सलगाँव पंसस के गंगा साव एवं कटकमसांडी के सुलमी बीरेंद्र बीरू पासवान के पिता स्व सरजू पासवान , उनके निधन के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सोमवार को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने आम मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था, कर्मचारियों की कमी और मरीजों की लंबी कतार देखकर विधायक खासे नाराज हो गए।
स्थिति यह थी कि दूर-दराज से आए मरीज घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर थे, लेकिन सुनवाई बेहद सीमित थी।
अव्यवस्था को देखते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही पर्ची व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया और संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्ची बनवाने की प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। अस्पताल की बदहाल स्थिति को गंभीर बताते हुए विधायक ने तत्काल जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे हालात से अवगत कराया। उपायुक्त ने व्यवस्था में शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। इसके कुछ ही देर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे अस्पताल परिसर पहुंचे। विधायक ने उन्हें पर्ची व्यवस्था, मरीजों की भीड़, इलाज की प्रक्रिया और अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।
निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के भोजन का प्रतिदिन का चार्ट अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए। शीतकालीन मौसम को देखते हुए मरीजों को पर्याप्त मात्रा में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भोजन या अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां सेवा भावना से कार्य करें, न कि केवल कमाई के उद्देश्य से। मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और सम्मान सर्वोपरि है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर भी संज्ञान लिया और सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर सुबह 8 बजे से पोस्टमार्टम प्रारंभ कराने की पहल की, ताकि शोकाकुल परिजनों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।
मीडिया से बातचीत में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल आम जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। यहां आने वाला हर मरीज उम्मीद लेकर आता है, इसलिए प्रशासन और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाएगी और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां तत्काल सुधार कराया जाएगा।

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में इलाज और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
हजारीबाग - सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वर्ष 2026 के अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ में भाजपा के युवा नेता सह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस द्वारा आयोजित 8 वां महाकाल महोत्सव में महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ओरिया पंचायत से "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम की विधिवत आगाज की। सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद "आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित चार पंचायतों के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और गांव की दहलीज पर जनसेवक की तहत चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के ग्राम ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार में जन-संवाद किया।
हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केरेडारी / बड़कागांव: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने सिकरी गांव और सिकरी गांव के टोला ऊपर मोहड़र में रविवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया! इस अवसर पर प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र बढ़ी शीतलहर और कनकनी के मद्देनजर कंबल का वितरण किया गया है! साथ हीं शीतलहर और कनकनी से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेने की बात कही है!ताकि ठंड से जरूरत मंद लोगों को राहत मिल सके! क्षेत्र में कई ऐसे जरूरत मंद लोग हैं जिनको इस शीतलहर में कंबल के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है! और शीतलहर का प्रकोप झेलने को विवश है! बहुत जल्द बड़ी मात्रा में और कंबल का वितरण किया जाना है! वहीं कंबल प्राप्त करने वाले जरूरत मंद लोग प्रभारी के इस मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से बड़ी राहत मिली है! पुलिस विभाग की यह पहल सराहनीय है!
केरेडारी : पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और उनके पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी द्वारा बीते 31 दिसंबर से एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और एमडीओ ऋत्विक कंपनी के विरुद्ध जा रहे धरना का जायजा लेने मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल 4 जनवरी को धरना स्थल पहुंचे! जहां वे पगार गांव स्थित कर्बला के समीप और झुमरी टांड़ गए! दोनों स्थलों पर जाकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित लोगों से भी रूबरू हुए! इस दौरान जेपी पटेल ने कहा कि हम पूर्व मंत्री द्वारा दिए जा रहे है धरना का जायजा लिए और पब्लिक सड़क से हो रहे ट्रांसपोर्टिंग स्कूल के सामने हो रहे ब्लास्टिंग 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित व बेकार पड़े जल मीनार मुआवजा निति समेत स्थानीय रैयतों की जन समस्याओं से अवगत हुए हैं जिस पर हजारीबाग उपायुक्त से मिल कर उनके समक्ष तमाम बातों को रखेंगे! साथ हीं प्रबंधन के समक्ष और राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे! स्थिति के अनुसार चरण बध आंदोलन भी करेंगे! मौके पूर्व विधायक निर्मला देवी पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता रामकुमार दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे!
हजारीबाग खो-खो अकादमी द्वारा आयोजित हजारीबाग खो-खो टूर्नामेंट 2026 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को कर्जन ग्राउंड में खेला गया। भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुए इस निर्णायक मुकाबले में हजारीबाग टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बोकारो टीम को 20-12 के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह–2026 के तहत तीसरे दिन आज शनिवार को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय भवन परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हिस्सा है जो दुर्भाग्य से अब उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया भी बन चुका है।
हजारीबाग - जिले में सामाजिक एवं धार्मिक सेवा के क्षेत्र में बीते साढ़े चार वर्षों से सक्रिय हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शनिवार को नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संस्था की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए हजारीबाग में स्वागत किया गया शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई। बताया गया कि वर्तमान में शीतकालीन राहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्था धार्मिक आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों तथा मानवीय सेवा कार्यों में निरंतर सहभागिता निभा रही है। मुलाकात के दौरान रक्तदान को लेकर संस्था की सक्रिय भूमिका पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि वर्ष 2025 में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया था। आने वाले समय में भी संस्था द्वारा और भी भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा गौशाला में सेवा कार्यों सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था लगातार योगदान दे रही है। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे ने हजारीबाग यूथ विंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। भविष्य में जब भी प्रशासन को समाजसेवी संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होगी, हजारीबाग यूथ विंग से निश्चित रूप से संपर्क किया जाएगा।
Jan 06 2026, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k