माघ मेले में अग्नि शमन के लिए फायर बोट का किया गया ट्रायल

संजय द्विवेदी प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में अग्निशमन के लिए दो फायर बोट का इंतजाम किया गया था जिनका मुख्य उद्देश्य नदी के बीच में नाव में लगने वाली आग और नदी में तैरते रेस्टोरेन्ट की सुरक्षा करना था लेकिन वहां कुम्भ के द्वारा इस प्रकार की कोई घटना नही घटित हुई जिसकी वजह से यह फायर बोट वापस लखनऊ भेज दी गई थी माघ मेला 2026 के मध्य नजर इन बोट को वापस ड्यूटी पर लाया गया है।आज इन फायर बोट का ट्रायल किया गया और अग्निशमन विभाग ने इस ट्रायल के साथ यह भी साफ कर दिया कि तटीय क्षेत्र एवं नदी के बीच अगर कोई आग लगती है तो अग्निशमन विभाग नदी के तट से 25 फुट की दूरी तक लगी आग को इस वोट की सहायता से बुझ सकती है।इस विषय पर जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अग्निशमन माघ मेला अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि इस बोट का इस्तेमाल काफी आसान है इसमें लगे 80 हॉर्स पावर के इंजन और 165 डीबीएस के इंजन की वजह से इस बोट को कही पर भी बढ़िया आसानी से ले जाए जा सकता है इसकी पानी फेंकने की क्षमता लगभग 25 से 30 फुट की है यानी की तराई लाखों में जहां पर अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है वहां पर इन बोट का इस्तेमाल करते हुए नदी से पानी लेते हुए अग्निशमन का कार्य किया जा सकता है।इस बोर्ड के कमान सम्भालने वाले सी ओ अग्निशमन राजेश साहनी का कहना है कि स्पोर्ट की मारक क्षमता काफी त्वरित है और यह वोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 6 लोगो द्वारा अग्निशमन एवं बचाव कार्य दोनो बड़ी आसानी से किया जा सकते है नाव में लगने वाली आज या किनारो में लगने वाली आग पर भी यह जल्द से जल्द पहुंचकर अग्निशमन का कार्य कर पता है पिछले पानी पर भी इस बोर्ड को चलाने में किसी प्रकार का कोई असुविधा नही होगी तथा सटीक सूचना के आधार पर इस वोट की सहायता से हम मिनटो में आग बुझा सकते है।

बेटे ने पिता.बहन और मासूम भांजी की हत्या कर कुएं में फेके शव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। प्रयागराज जनपद से एक ऐसा हृदयविदारक मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।यहां एक बेटे ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता बहन और भांजी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों शवों को गांव के कुएं में फेंक दिया ताकि वारदात पर पर्दा डाला जा सके।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने पिता द्वारा छोटे बेटे के नाम करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति किए जाने से गहरी नाराजगी में था।

गांव में फैली सनसनी कई दिन से थे लापता।

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र की बताई जा रहा है।गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिता बेटी और नातिन कई दिनों से घर से गायब पाए गए। परिजनो और ग्रामीणो ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और परिवार के बड़े बेटे की भूमिका संदिग्ध नजर आई।

कुएं से मिले शव खुला खौफनाक राज।

जांच के दौरान पुलिस को गांव के बाहर स्थित एक पुराने कुएं के पास कुछ संदिग्ध संकेत मिले।जब कुएं की तलाशी ली गई तो वहां से तीन शव बरामद हुए।शवो की पहचान पिता बेटी और भांजी के रूप में हुई। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणो में दहशत फैल गई।पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल को सील कर दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उगला सच।

पुलिस ने जब बड़े बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक सच छिपा नही सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही तीनो की हत्या की है।आरोपी ने बताया कि पिता द्वारा छोटे भाई के नाम की गई संपत्ति उसे बर्दाश्त नही थी। उसे लगता था कि उसके साथ अन्याय हुआ है और इसी गुस्से में उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

पहले भी हो चुका था पारिवारिक विवाद।

पुलिस के अनुसार यह पहला मौका नही था जब परिवार में विवाद हुआ हो।कुछ दिन पहले भी आरोपी का छोटे भाई से झगड़ा हुआ था जिसमें उसने उस पर जानलेवा हमला तक किया था।उस घटना के बाद से परिवार में तनाव और बढ़ गया था। पिता और बहन आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यही बात उसके गुस्से की वजह बन गई।

हत्या की साजिश और वारदात का तरीका

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले से ही हत्या की साजिश रच रखी थी।उसने अलग-अलग समय पर तीनो को निशाना बनाया और बाद में सबूत मिटाने के इरादे से शवो को कुएं में फेंक दिया।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी और ने उसकी मदद तो नही की।

गांव में मातम रिश्तो पर उठे सवाल।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि संपत्ति के लालच में कोई अपने ही परिवार को कैसे खत्म कर सकता है।पड़ोसियो के मुताबिक मृतक परिवार सामान्य जीवन जी रहा था और किसी को अन्देशा नही था कि घर के भीतर इतना बड़ा तूफान पल रहा है।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे हत्या के तरीके और समय को लेकर और स्पष्टता मिल सके। साथ ही संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।समाज के लिए चेतावनी यह घटना सिर्फ एक अपराध नही बल्कि समाज के लिए एक गम्भीर चेतावनी है कि पारिवारिक विवाद और संपत्ति का लालच किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

जी.श्रीनिवास राव ने मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और कार्यकारी निदेशक जी श्रीनिवास राव ने आज दिनांक 05-01-26 को मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।विविध परियोजनाओ में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व अनुभव और व्यापक विशेषज्ञता के साथ जी.श्रीनिवास राव कम्पनी को विकास एवं प्रगति के अगले चरण की ओर अग्रसर करेगे।जी.श्रीनिवास राव उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से यांत्रिक अभियंता है।उन्होने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (ईटी)के 14वें बैच के रूप में सेवा प्रारम्भ की।उन्होने रामागुंडम में ऑपरेशन तथा पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबन्धन समूह विभाग में कार्य किया।इसके पश्चात उन्होंने कुडगी में पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबन्धन समूह विभाग में कार्य किया और फिर कहलगांव में ऑपरेशन विभाग में कार्य किया।इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली स्थित सीसी-स्कोप में ऑपरेशन सर्विसेज–स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स विभाग तथा नोएडा स्थित सीसी-ईओसी में ऑपरेशन सर्विसेज–स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स विभाग में भी कार्य किया।एमयूएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पूर्व जी.श्रीनिवास राव एनटीपीसी बाढ़ में परियोजना प्रमुख के पद पर कार्यरत थे।एनटीपीसी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर उनके व्यापक एवं विविध अनुभव ने उनके द्वारा संभाले गए दायित्वो और उनके नेतृत्व में संचालित परियोजनाओं को उल्लेखनीय रूप से सशक्त बनाया है।वर्तमान में एमयूएनपीएल मेजा में 2×660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां संचालित है।इसके साथ ही मेजा में द्वितीय चरण के अंतर्गत 3×800 मेगावाट क्षमता की इकाइयाँ तथा ओबरा और अनपरा में प्रत्येक स्थान पर 2×800 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएँ प्रस्तावित है।जी. श्रीनिवास राव के सक्षम नेतृत्व में एमयूएनपीएल मेजा निश्चित रूप से सफलता के नए शिखर प्राप्त करेगा और नए मील के पत्थरों की ओर अग्रसर होगा।उनके मार्गदर्शन में एमयूएनपीएल की पूरी टीम को पूर्ण विश्वास है कि परियोजनाएं न केवल अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी बल्कि अपेक्षाओं से भी आगे बढ़कर सफलता के नए मानक स्थापित करेगी।

प्रयागराज नाट्य समारोह में नाटक हंस गीत तथा मां मुझे टैगोर बना दो का शानदार मंचन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय प्रयागराज नाट्य समारोह का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं संस्कार भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।संस्था के उपाध्यक्ष चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा सचिव सुशील कुमार राय एवं अविचल द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया। संचालन योगेन्द्र मिश्रा विश्वबन्धु ने किया।आयोजन साइंटिफिक एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट ऑफ़ सोसाइटी प्रयागराज का रहा।समारोह की प्रथम संध्या में दो नाटकों हंस गीत तथा मां मुझे टैगोर बना दे का मंचन हुआ। प्रथम प्रस्तुति हंस गीत का मंचन समन्वय रंग मंडल के कलाकारों द्वारा किया गया कहानी प्रसिद्ध रूसी कहानीकार एंटन चेखोव की कहानी का नाट्य रूपांतरण हरिप्रिया कथा तथा नाट्य विस्तार परिकल्पना एवं निर्देशन सुषमा शर्मा का रहा। कहानी हंसगीत जहां रंगकर्मी शिवकांत अपने जीवन संघर्ष को दर्शकों के सामने व्यक्त करत है युवा शिवाकांत की भूमिका में चंकी बच्चन और उनकी प्रेमिका शालिनी की भूमिका में सोनम सिंह ने प्रभाव छोड़ा।प्रॉम्पटर हरिचरन की भूमिका में विजय अहिरवार ने मुख्य कलाकार शिवकान्त का साथ बखूबी दिया युवा रंग कर्मियो की भूमिका में दीपक (दीपेन्द्र सिंह)और राहुल (अर्णव राय)रहे।पार्श्व मंच में प्रशांत वर्मा का पार्श्व संगीत परिकल्पना टोनी सिंह वस्त्र विन्यास मीना उरांव रूप सज्जा हामिद मंच सामग्री अर्णव राय तथा दीपेन्द्र सिंह तथा मंच निर्माण विजय अहिरवार तथा चंकी बच्चन का रहा।हंस गीत के शानदार निर्देशन में निर्देशिका सुषमा शर्मा सफल रही।दूसरी प्रस्तुति में मां मुझे टैगोर बना दे पंजाबी कहानीकार स्वर्गीय मोहन भंडारी की मेनू टैगोर बना दे पर आधारित है यह कहानी एक मजदूर के बच्चे के जीवन पर आधारित है जो शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है वह टैगोर के साहित्य से प्रेरित हो टैगोर जैसा कवि बनना चाहता है।अंत में वह एक शिक्षक बनके अपने गांव के बच्चो को शिक्षित करता है तथा उन्हें टैगोर व अब्दुल कलाम बनने की प्रेरणा देता है।नाटक के निर्देशक व एकल अभिनेता लकी गुप्ता का यह 1769वां शो व मंचन था जिसका दर्शको ने जोरदार तालियों से अभिनन्दन किया।

सरकार माघमेला के लिए और धन अवमुक्त करें- रेवती रमण सिंह

माघ मेला में दावों की खुली पोल अव्यवस्थाओ के बीच कल्पवास व ठिठुरने को मजबूर श्रद्धालु

संजय द्विवेदी प्रयागराज।धर्म आस्था और विश्वास का प्रतीक गंगा जमुना के संगम पर प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला इस वर्ष प्रशासन के दावो के उलट अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा।उक्त बाते पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा उन्होंने कहा संगम की रेती पर कल्पवास करने पहुंचे लाखो श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।अंधेरे में डूबे सेक्टर मूलभूत सुविधाओ का अभाव मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई शिविरों में अब तक बिजली की समुचित व्यवस्था नही हो पाई है।रात के समय मेला क्षेत्र के कई रास्ते अंधेरे में डूबे रहते है जिससे बुजुर्गो और महिलाओं को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।अधूरे चकर्ड प्लेट और दलदल बना मार्ग है।कई मुख्य मार्गो पर प्लेटें धंसी हुई है जिससे ई-रिक्शा और एम्बुलेंस के फंसने का खतरा बना रहता है। पाइपलाइनों में लीकेज की वजह से कई जगह रास्तो पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

स्वच्छता के बड़े-बड़े विज्ञापनों के बीच मेला क्षेत्र के दूरदराज के सेक्टरों में कूड़े के ढेर देखे जा सकते है।अस्थायी शौचालयों की नियमित सफाई न होने से श्रद्धालुओ में संक्रामक बीमारियों का डर बना हुआ है।कड़ाके की ठंड के बावजूद कई प्रमुख चौराहों और घाटों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नही है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने योगी सरकार से मांग किया है कि माघमेला का फंड बढ़ाया जाए क्योंकि जिस तरह देशप्रदेश में प्रचार कर इतनी भीड़ इकट्ठा किया जा रहा उसके सापेक्ष में फंड कम एलाट हुआ जिसका नतीजा है कि अधिकारी फंड खत्म होने का बहाना बनाकर सुविधाओं में कटौती कर रहे है और मेला अव्यवस्था का शिकार हो रहा है जैसे जैसे मुख्य स्नान पर्व आयेंगे भीड़ बढ़ेगी और अव्यवस्था होगी इसलिए तत्काल माघमेला के लिए और फंड अवमुक्त किया जाय।

नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी- निष्कासित-चेयर मैन चन्द्रेश दुबे

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संगठन के चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बहराइच निवासी विवेक कुमार तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बिना अनुमति संगठन के आधिकारिक ग्रुप में संस्था के चेयरमैन के प्रति अनर्गल बाते टिप्पणी और संस्था के अनुमति के विरुद्ध संस्था द्वारा बिना अधिकृत किए गए पद को अपने नाम के साथ संस्था के नाम और पद का प्रयोग कर सोसल मीडिया में बैनर बना कर स्टेटस लगाकर कार्य करना  विवेक कुमार तिवारी के द्वारा बिना संस्था के मुख्यालय की अनुमति लिए बिना इस प्रकार के रवैए को देखते हुए आज दिनांक पाच जनवरी 2026 से विवेक कुमार तिवारी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है उक्त तिथि के उपरांत विवेक कुमार तिवारी का नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही होगा और न ही संस्था के नाम और पद लिखने के अधिकारी होगा जिसकी सूचना जनपद बहराइच के जिला प्रशासन को समयानुसार भेजी जाएगी उक्त जानकारी नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संस्था मुख्यालय से जारी की जाती है।

लायंस क्लब ने धूमधाम से नए वर्ष का स्वागत किया

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी का न्यू ईयर गाला नाइट आयोजन 04 दिसम्बर को होटल गोल्डन ट्री में बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया l कार्यक्रम में कपल डांस, बॉल डांस, ग्रुप डांस, गेम्स का आयोजन किया गया।

सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में आनंद लिया, एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीl विशेष अतिथि के रूप में डॉ॰ जगदीश गुलाटी एवं उनकी पत्नी गीता गुलाटी ने सदस्यों के साथ मिलकर डांस कियाl जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में अनेक वर्गो में बेस्ट कपल ,बेस्ट पोशाक ,

बेस्ट डांस का पुरस्कार विजेताओं को दिया गयाl उत्कृष्ट योगदान के लिए लालू मित्तल वह अन्य सदस्यों को विशेष उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष संजीव तिवारी, सचिव संजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य इंदर मध्यान डीडीजी अजय अवस्थी, कमलेश यादव, संजय जैन, तरुण भाटिया, आशु भाटिया, रवि अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, अनूप सिंह, हुकुम केसरवानी, रीता बीर, अमरेंद्र सिंह, रागिनी सिंह, पीयूष अग्रवाल कल्पना अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, निष्ठा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित लालू मित्तल मीडिया प्रभारी लाइंस क्लब इलाहाबाद सिटी।

कीट गंज मे सेक्स रैकेट का खुलासा.4 महिला सहित 5 पुरुष गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज के कीट गंज इलाके के खालासी लाइन मुहल्ले मे सेक्स रैकेट चल रहा था पुलिस क़ो इसकी शिकायत मिली तो ACP राजीव यादव नें गोपनीय जांच कराई जांच मे मामला सही पाया गया उसके बाद कीट गंज थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नें फ़ोर्स के साथ मकान नम्बर 514 मे रेड की.रेड मे 4 महिलाये और 5 पुरुष आपत्ति जनक हालत मे पाए गए पुलिस की रेड से सभी लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस नें किसी क़ो नही छोड़ा और 4 महिला और 5 पुरुष क़ो गिरफ्तार कर लिया देह व्यापार का धंधे का मास्टर माइंड दरिया बाद का रहने वाला सर्वेश द्विवेदी हैं जिसको पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं, इसी नें कीट गंज मे घर किराये पर लिया था,और उसी घर मे चार महिलाओ से अनैतिक कार्य करा रहा था पकड़ी गई दो महिला प्रयागराज की हैं तीसरी महिला वाराणसी की हैं चौथी महिला साउथ की हैं, पकड़े गए सभी लोगो से पूछ ताछ मे ये पता चला की सर्वेश दूबे ही उनसे ये काम कराता था, ACP राजीव यादव नें बताया की शिकायत मिली थी जिसमे गोपनिय जांच के बाद ये कार्यवाही की गई है पूछ ताछ मे कुछ कलु मिले हैं जिसको वेरिफाई किया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत में पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला कन्ट्रोल रूम से जरिये आर0टी0 सेट समस्त यातायात पुलिस जल पुलिस नागरिक पुलिस पी0ए0सी बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स(R.A.F.) पुलिस कर्मियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।पौष पूर्णिमा स्नान के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी एवं सेवा समर्पण के साथ आगामी स्नानों में ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे श्रद्धालुओ के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये सेवा-भाव से कार्य करे।माघ मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की निरन्तर सघन चेकिंग करते हुये सतर्क दृष्टि बनाये रखे।पुलिस आयुक्त द्वारा माघ मेला में ड्यूटीरत समस्त जल पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे अपने डूयूटी के दौरान लाउड-हेलर का प्रयोग करते हुये सभी स्नान घाटो पर लगातार मौजूद रहते हुए निरन्तर चेंकिग करते रहे।माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे एवं यह सुनिश्चित करे कि आवागमन के मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये।तीर्थ यात्रियो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की सघन चेकिंग की जाये तथा मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी ठगी करने वाले समूह क्रियाशील न होने पाये।माघ मेला क्षेत्र में तैनात पी0 ए0 सी0 आर0ए0एफ0 को निर्दशित किया गया कि वे निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर सतर्क स्थिति में रहे तथा आवश्यकता पड़ने क्विक रिस्पांस करे।माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किंग सुविधा दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस बल को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्रारम्भ में मेला क्षेत्र के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाये तत्पश्चात् दूरी के क्रमानुसार पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कराये जाये।माघ मेला कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सी0 सी0 टी0 वी0 पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मॉनीटरिंग करते रहे एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थिति पाये जाने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करे।

श्रद्धालुओ की मदद को मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक

जिलाधिकारी ने संगम नोज घाट का निरीक्षण किया सिविल डिफेन्स के कार्यो की प्रशंसा की

तीर्थ यात्रियो का सहारा बना सिविल डिफेन्स

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा चीफ वार्डेन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में माघ मेला बंसत पंचमी मुख्य स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स।प्रातः4 बजे से दो शिफ्ट में स्वय सेवक सभी स्नान घाटो रेलवे स्टेशन बस स्टेन्ड पर पूरी मुस्तेदी के साथ क्राउड कन्ट्रोल श्रद्धालुओ बुर्जुगो को संगम तक पहुंचाने और वापसी मार्ग का रास्ता बता कर सेवा कार्य किया।

स्नान के बाद परिजनो से बिछड़े युवक और दो बच्चियो को उनके परिजनो से मिलाया, सिरसा से आए परिवार का बच्चा जो कि अत्यधिक भीड़ में नहाने गए माता पिता से बिछड़ जाने के बाद ठंड से कहां पर रहेबच्चों को घाट पर भोर से ही तैनात सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड के वार्डेन भोलेश्वर नाथ उपाध्याय दुर्गेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा घटा से बाहर निकाल कर कंबल ओढ़ा कर ठंड से बचने व तत्काल उनके परिवार को सूचित कर परिवार से मिलवाया सुमन नाम की लड़की भी परिजनो से बिछड़ गयी फोन पर उनके परिजनो को सूचना देकर मिलवाया।डिविजनल वार्डेन डा शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।डिप्टी चीफ वार्डेन संजीव बाजपेई डिविजनल वार्डेन डा०शंशाक ओझा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी दुकानजी के निर्देशन में दो पालियो में 700 स्वंय सेवक मुस्तैदी से डटे रहे लोगों की सहायता में।श्रीकृष्ण तिवारी सुधीर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना सुनील कुमार गुप्ता सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता अजितेन्द्र जयसवाल सहित वार्डेन्स वालेन्टियर्स ने लोगो की सेवा की मौजूद रहे।