सरकार माघमेला के लिए और धन अवमुक्त करें- रेवती रमण सिंह
माघ मेला में दावों की खुली पोल अव्यवस्थाओ के बीच कल्पवास व ठिठुरने को मजबूर श्रद्धालु
संजय द्विवेदी प्रयागराज।धर्म आस्था और विश्वास का प्रतीक गंगा जमुना के संगम पर प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला इस वर्ष प्रशासन के दावो के उलट अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा।उक्त बाते पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा उन्होंने कहा संगम की रेती पर कल्पवास करने पहुंचे लाखो श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।अंधेरे में डूबे सेक्टर मूलभूत सुविधाओ का अभाव मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई शिविरों में अब तक बिजली की समुचित व्यवस्था नही हो पाई है।रात के समय मेला क्षेत्र के कई रास्ते अंधेरे में डूबे रहते है जिससे बुजुर्गो और महिलाओं को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।अधूरे चकर्ड प्लेट और दलदल बना मार्ग है।कई मुख्य मार्गो पर प्लेटें धंसी हुई है जिससे ई-रिक्शा और एम्बुलेंस के फंसने का खतरा बना रहता है। पाइपलाइनों में लीकेज की वजह से कई जगह रास्तो पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
स्वच्छता के बड़े-बड़े विज्ञापनों के बीच मेला क्षेत्र के दूरदराज के सेक्टरों में कूड़े के ढेर देखे जा सकते है।अस्थायी शौचालयों की नियमित सफाई न होने से श्रद्धालुओ में संक्रामक बीमारियों का डर बना हुआ है।कड़ाके की ठंड के बावजूद कई प्रमुख चौराहों और घाटों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नही है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने योगी सरकार से मांग किया है कि माघमेला का फंड बढ़ाया जाए क्योंकि जिस तरह देशप्रदेश में प्रचार कर इतनी भीड़ इकट्ठा किया जा रहा उसके सापेक्ष में फंड कम एलाट हुआ जिसका नतीजा है कि अधिकारी फंड खत्म होने का बहाना बनाकर सुविधाओं में कटौती कर रहे है और मेला अव्यवस्था का शिकार हो रहा है जैसे जैसे मुख्य स्नान पर्व आयेंगे भीड़ बढ़ेगी और अव्यवस्था होगी इसलिए तत्काल माघमेला के लिए और फंड अवमुक्त किया जाय।


















Jan 05 2026, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k