सरकार माघमेला के लिए और धन अवमुक्त करें- रेवती रमण सिंह

माघ मेला में दावों की खुली पोल अव्यवस्थाओ के बीच कल्पवास व ठिठुरने को मजबूर श्रद्धालु

संजय द्विवेदी प्रयागराज।धर्म आस्था और विश्वास का प्रतीक गंगा जमुना के संगम पर प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला इस वर्ष प्रशासन के दावो के उलट अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा।उक्त बाते पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा उन्होंने कहा संगम की रेती पर कल्पवास करने पहुंचे लाखो श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।अंधेरे में डूबे सेक्टर मूलभूत सुविधाओ का अभाव मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई शिविरों में अब तक बिजली की समुचित व्यवस्था नही हो पाई है।रात के समय मेला क्षेत्र के कई रास्ते अंधेरे में डूबे रहते है जिससे बुजुर्गो और महिलाओं को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।अधूरे चकर्ड प्लेट और दलदल बना मार्ग है।कई मुख्य मार्गो पर प्लेटें धंसी हुई है जिससे ई-रिक्शा और एम्बुलेंस के फंसने का खतरा बना रहता है। पाइपलाइनों में लीकेज की वजह से कई जगह रास्तो पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

स्वच्छता के बड़े-बड़े विज्ञापनों के बीच मेला क्षेत्र के दूरदराज के सेक्टरों में कूड़े के ढेर देखे जा सकते है।अस्थायी शौचालयों की नियमित सफाई न होने से श्रद्धालुओ में संक्रामक बीमारियों का डर बना हुआ है।कड़ाके की ठंड के बावजूद कई प्रमुख चौराहों और घाटों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नही है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने योगी सरकार से मांग किया है कि माघमेला का फंड बढ़ाया जाए क्योंकि जिस तरह देशप्रदेश में प्रचार कर इतनी भीड़ इकट्ठा किया जा रहा उसके सापेक्ष में फंड कम एलाट हुआ जिसका नतीजा है कि अधिकारी फंड खत्म होने का बहाना बनाकर सुविधाओं में कटौती कर रहे है और मेला अव्यवस्था का शिकार हो रहा है जैसे जैसे मुख्य स्नान पर्व आयेंगे भीड़ बढ़ेगी और अव्यवस्था होगी इसलिए तत्काल माघमेला के लिए और फंड अवमुक्त किया जाय।

नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी- निष्कासित-चेयर मैन चन्द्रेश दुबे

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संगठन के चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बहराइच निवासी विवेक कुमार तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बिना अनुमति संगठन के आधिकारिक ग्रुप में संस्था के चेयरमैन के प्रति अनर्गल बाते टिप्पणी और संस्था के अनुमति के विरुद्ध संस्था द्वारा बिना अधिकृत किए गए पद को अपने नाम के साथ संस्था के नाम और पद का प्रयोग कर सोसल मीडिया में बैनर बना कर स्टेटस लगाकर कार्य करना  विवेक कुमार तिवारी के द्वारा बिना संस्था के मुख्यालय की अनुमति लिए बिना इस प्रकार के रवैए को देखते हुए आज दिनांक पाच जनवरी 2026 से विवेक कुमार तिवारी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है उक्त तिथि के उपरांत विवेक कुमार तिवारी का नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही होगा और न ही संस्था के नाम और पद लिखने के अधिकारी होगा जिसकी सूचना जनपद बहराइच के जिला प्रशासन को समयानुसार भेजी जाएगी उक्त जानकारी नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संस्था मुख्यालय से जारी की जाती है।

लायंस क्लब ने धूमधाम से नए वर्ष का स्वागत किया

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी का न्यू ईयर गाला नाइट आयोजन 04 दिसम्बर को होटल गोल्डन ट्री में बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया l कार्यक्रम में कपल डांस, बॉल डांस, ग्रुप डांस, गेम्स का आयोजन किया गया।

सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में आनंद लिया, एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीl विशेष अतिथि के रूप में डॉ॰ जगदीश गुलाटी एवं उनकी पत्नी गीता गुलाटी ने सदस्यों के साथ मिलकर डांस कियाl जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में अनेक वर्गो में बेस्ट कपल ,बेस्ट पोशाक ,

बेस्ट डांस का पुरस्कार विजेताओं को दिया गयाl उत्कृष्ट योगदान के लिए लालू मित्तल वह अन्य सदस्यों को विशेष उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष संजीव तिवारी, सचिव संजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य इंदर मध्यान डीडीजी अजय अवस्थी, कमलेश यादव, संजय जैन, तरुण भाटिया, आशु भाटिया, रवि अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, अनूप सिंह, हुकुम केसरवानी, रीता बीर, अमरेंद्र सिंह, रागिनी सिंह, पीयूष अग्रवाल कल्पना अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, निष्ठा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित लालू मित्तल मीडिया प्रभारी लाइंस क्लब इलाहाबाद सिटी।

कीट गंज मे सेक्स रैकेट का खुलासा.4 महिला सहित 5 पुरुष गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज के कीट गंज इलाके के खालासी लाइन मुहल्ले मे सेक्स रैकेट चल रहा था पुलिस क़ो इसकी शिकायत मिली तो ACP राजीव यादव नें गोपनीय जांच कराई जांच मे मामला सही पाया गया उसके बाद कीट गंज थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नें फ़ोर्स के साथ मकान नम्बर 514 मे रेड की.रेड मे 4 महिलाये और 5 पुरुष आपत्ति जनक हालत मे पाए गए पुलिस की रेड से सभी लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस नें किसी क़ो नही छोड़ा और 4 महिला और 5 पुरुष क़ो गिरफ्तार कर लिया देह व्यापार का धंधे का मास्टर माइंड दरिया बाद का रहने वाला सर्वेश द्विवेदी हैं जिसको पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं, इसी नें कीट गंज मे घर किराये पर लिया था,और उसी घर मे चार महिलाओ से अनैतिक कार्य करा रहा था पकड़ी गई दो महिला प्रयागराज की हैं तीसरी महिला वाराणसी की हैं चौथी महिला साउथ की हैं, पकड़े गए सभी लोगो से पूछ ताछ मे ये पता चला की सर्वेश दूबे ही उनसे ये काम कराता था, ACP राजीव यादव नें बताया की शिकायत मिली थी जिसमे गोपनिय जांच के बाद ये कार्यवाही की गई है पूछ ताछ मे कुछ कलु मिले हैं जिसको वेरिफाई किया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत में पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला कन्ट्रोल रूम से जरिये आर0टी0 सेट समस्त यातायात पुलिस जल पुलिस नागरिक पुलिस पी0ए0सी बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स(R.A.F.) पुलिस कर्मियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।पौष पूर्णिमा स्नान के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी एवं सेवा समर्पण के साथ आगामी स्नानों में ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे श्रद्धालुओ के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये सेवा-भाव से कार्य करे।माघ मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की निरन्तर सघन चेकिंग करते हुये सतर्क दृष्टि बनाये रखे।पुलिस आयुक्त द्वारा माघ मेला में ड्यूटीरत समस्त जल पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे अपने डूयूटी के दौरान लाउड-हेलर का प्रयोग करते हुये सभी स्नान घाटो पर लगातार मौजूद रहते हुए निरन्तर चेंकिग करते रहे।माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे एवं यह सुनिश्चित करे कि आवागमन के मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये।तीर्थ यात्रियो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की सघन चेकिंग की जाये तथा मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी ठगी करने वाले समूह क्रियाशील न होने पाये।माघ मेला क्षेत्र में तैनात पी0 ए0 सी0 आर0ए0एफ0 को निर्दशित किया गया कि वे निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर सतर्क स्थिति में रहे तथा आवश्यकता पड़ने क्विक रिस्पांस करे।माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किंग सुविधा दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस बल को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्रारम्भ में मेला क्षेत्र के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाये तत्पश्चात् दूरी के क्रमानुसार पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कराये जाये।माघ मेला कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सी0 सी0 टी0 वी0 पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मॉनीटरिंग करते रहे एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थिति पाये जाने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करे।

श्रद्धालुओ की मदद को मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक

जिलाधिकारी ने संगम नोज घाट का निरीक्षण किया सिविल डिफेन्स के कार्यो की प्रशंसा की

तीर्थ यात्रियो का सहारा बना सिविल डिफेन्स

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा चीफ वार्डेन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में माघ मेला बंसत पंचमी मुख्य स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स।प्रातः4 बजे से दो शिफ्ट में स्वय सेवक सभी स्नान घाटो रेलवे स्टेशन बस स्टेन्ड पर पूरी मुस्तेदी के साथ क्राउड कन्ट्रोल श्रद्धालुओ बुर्जुगो को संगम तक पहुंचाने और वापसी मार्ग का रास्ता बता कर सेवा कार्य किया।

स्नान के बाद परिजनो से बिछड़े युवक और दो बच्चियो को उनके परिजनो से मिलाया, सिरसा से आए परिवार का बच्चा जो कि अत्यधिक भीड़ में नहाने गए माता पिता से बिछड़ जाने के बाद ठंड से कहां पर रहेबच्चों को घाट पर भोर से ही तैनात सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड के वार्डेन भोलेश्वर नाथ उपाध्याय दुर्गेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा घटा से बाहर निकाल कर कंबल ओढ़ा कर ठंड से बचने व तत्काल उनके परिवार को सूचित कर परिवार से मिलवाया सुमन नाम की लड़की भी परिजनो से बिछड़ गयी फोन पर उनके परिजनो को सूचना देकर मिलवाया।डिविजनल वार्डेन डा शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।डिप्टी चीफ वार्डेन संजीव बाजपेई डिविजनल वार्डेन डा०शंशाक ओझा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी दुकानजी के निर्देशन में दो पालियो में 700 स्वंय सेवक मुस्तैदी से डटे रहे लोगों की सहायता में।श्रीकृष्ण तिवारी सुधीर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना सुनील कुमार गुप्ता सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता अजितेन्द्र जयसवाल सहित वार्डेन्स वालेन्टियर्स ने लोगो की सेवा की मौजूद रहे।

जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल द्वारा यात्री के खोए हुए लैपटॉप को बरामद कर सकुशल किया गया सुपुर्द

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी0 राव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओ की रोकथाम अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण यात्री गण व उनके सामान की सुरक्षा माघ मेला के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना जी आर पी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में यात्री योगेश चन्द्र पुत्र के0सी0 त्रिपाठी निवासी 155 गोपाल नगर कानपुर नगर उपस्थित थाना आये तथा सूचना दिए कि मेरे लडके श्रेयांस त्रिपाठी का रेलवे स्टेशन परिसर मे यात्रा के दौरान बैग गुम हो गया जिसमे लैपटाप जरूरी कागजात व अन्य सामान है।उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव QRT टीम तथा कार्यालय को सीसीटीवी फुटेज देखने व उक्त बैग बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । काफी खोजबीन करने प्लेटफार्म 2/3 पर उपरोक्त यात्री का बैग मिल गया। तत्पश्चात यात्री योगेश चन्द्र उपरोक्त को उक्त बैग तस्दीक करते हुए सकुशल प्राप्त कराया गया।यात्री योगेश चन्द्र उपरोक्त द्वारा गायब हुए बैग जिसमे लैपटाप जरूरी कागजात व अन्य सामान प्राप्त कर जिसकी अनुमानित कीमत करीब साठ हजार(60,000)थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया गया।

निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा रिती आई केयर अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज भिदिउरा थरवई प्रयागराज में किया गया।शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा आँखो से सम्बंधित रोगो की समय पर पहचान कर उपचार सुनिश्चित करना था।शिविर के दौरान सैकड़ो लोगो की नेत्र जाँच की गई जिनमे से जरूरतमन्द लोगो को निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे वितरित किए गए।जाँच के उपरांत 22 लोगो में मोतियाबिन्द की पहचान की गई जिनमे से 8 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराने वाले मरीजो को ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क कंबल भी वितरित किए गए।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरन्तर कार्य करता रहेगा।इस प्रकार के शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेगे।शिविर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े राममूरत विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक एवं स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है और आमजन को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

शिविर में डॉक्टरो की टीम ट्रस्ट के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।उपस्थित सभी लोगो ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस जनकल्याणकारी कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।

अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा परिचय सम्मेलन सम्पन्न.परिचय निर्देशिका का विमोचन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा विवाह योग्य युवक–युवतियो हेतु आज द पाम रिज़ॉर्ट(रॉयल गार्डन) लक्ष्मी टॉकीज चौराहा में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज द्वारा तैयार की गई परिचय निर्देशिका का विधिवत विमोचन किया गया जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी युवक– युवतियो का संक्षिप्त विवरण सम्मिलित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट आर.के.अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नवीन चन्द्र अग्रवाल रहे।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल सहित अनूप अग्रवाल आलोक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं किशन बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष मोना अग्रवाल महामंत्री नंदिता अग्रवाल सहित सभी सदस्यो ने कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्थाओ में सक्रिय भूमिका निभाई।अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने विवाह पुस्तिका में अधिक से अधिक पंजीकरण का आग्रह करते हुए आयोजन की सफलता पर समाज को शुभकामनाएँ दी।युवा मंडल के महामंत्री वैभव गोयल सहित सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल प्रखर अग्रवाल आयुष अग्रवाल गौरव अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने नवगठित अग्रसेन युवा महिला मंडल के गठन की घोषणा की जिसका उपस्थित समाजबन्धुओ ने तालियों के साथ स्वागत किया।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज में पारदर्शी सुसंस्कृत एवं संगठित वैवाहिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने युवाओ को उचित मंच प्रदान करने तथा पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल रहे। यह जानकारी समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल द्वारा दी गई।

माघ मेला के मुख्य मार्ग पर गन्दगी का अम्बार.नई झूंसी रेलवे डॉट पुल के नीचे जमा दूषित पानी से राहगीर परेशान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला शुरू हो चुका है लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम के साफ- सफाई के दावे जमीनी हकीकत में फेल नजर आ रहे है।माघ मेला के मुख्य मार्ग पर स्थित नई झूंसी रेलवे डॉट पुल के नीचे बीते कई महीनो से दूषित पानी जमा है,जिससे तीर्थ यात्रियों और राहगीरो का पैदल व वाहन से गुजरना दूभर हो गया है।यह मार्ग ओल्ड जीटी रोड को नई जीटी रोड से जोड़ता है और इससे प्रतिदिन लाखो लोगो का आवागमन होता है।गन्दे पानी और कीचड़ के कारण न केवल बदबू फैल रही है बल्कि फिसलन से दुर्घटनाओ का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद मेला प्रशासन और नगर निगम मौन साधे हुए है।माघ मेला के पूर्व व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था किए जाने के दावे किए गए थे लेकिन मौजूदा हालात उन दावो की पोल खोल रहे है।आगामी अमावस्या स्नान के दौरान जब श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ेगी तब यात्रियो को और भी गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।इसके अलावा इसी मार्ग पर घटिया तरीके से बनाए गए ब्रेकर भी हादसों का कारण बन रहे है।आए दिन राहगीर इनके जद में आकर गिरते नजर आते है जिससे चोटिल होने की घटनाएं बढ़ रही है।स्थानीय नागरिको और श्रद्धालुओ ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी साफ-सफाई और ब्रेकर सुधार की मांग की है ताकि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सके।