कड़ाके की ठंड में सेवा का संकल्प हजारीबाग यूथ विंग ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी माह के पहले रविवार को वार्ड संख्या 27 स्थित खजांची तालाब के समीप जरूरतमंद,असहाय एवं वृद्धजनों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया गया कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं वार्ड संख्या 27 की वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्णा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कृष्ण ने टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कंबल वितरण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 700 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा यह सेवा अभियान फरवरी माह तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड के इस कठिन समय में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के मूल्यों के साथ कार्य कर रहा है। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ हर सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि शीतकालीन राहत अभियान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। संस्था का प्रयास है कि सेवा कार्य केवल औपचारिकता न रहकर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक राहत बन सके और आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था मार्गदर्शक जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खंडेलवाल,प्रणीत जैन,सेजल सिंह, प्रज्ञा कुमारी, कैलाश कुमार, प्रिंस कसेरा, निशांत अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, शंकर चंद्र पाठक, आलोक कुमार, कुणाल कुमार, नीरज मद्धेशिया सहित कई सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केरेडारी / बड़कागांव: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने सिकरी गांव और सिकरी गांव के टोला ऊपर मोहड़र में रविवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया! इस अवसर पर प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र बढ़ी शीतलहर और कनकनी के मद्देनजर कंबल का वितरण किया गया है! साथ हीं शीतलहर और कनकनी से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेने की बात कही है!ताकि ठंड से जरूरत मंद लोगों को राहत मिल सके! क्षेत्र में कई ऐसे जरूरत मंद लोग हैं जिनको इस शीतलहर में कंबल के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है! और शीतलहर का प्रकोप झेलने को विवश है! बहुत जल्द बड़ी मात्रा में और कंबल का वितरण किया जाना है! वहीं कंबल प्राप्त करने वाले जरूरत मंद लोग प्रभारी के इस मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से बड़ी राहत मिली है! पुलिस विभाग की यह पहल सराहनीय है!
केरेडारी : पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और उनके पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी द्वारा बीते 31 दिसंबर से एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और एमडीओ ऋत्विक कंपनी के विरुद्ध जा रहे धरना का जायजा लेने मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल 4 जनवरी को धरना स्थल पहुंचे! जहां वे पगार गांव स्थित कर्बला के समीप और झुमरी टांड़ गए! दोनों स्थलों पर जाकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित लोगों से भी रूबरू हुए! इस दौरान जेपी पटेल ने कहा कि हम पूर्व मंत्री द्वारा दिए जा रहे है धरना का जायजा लिए और पब्लिक सड़क से हो रहे ट्रांसपोर्टिंग स्कूल के सामने हो रहे ब्लास्टिंग 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित व बेकार पड़े जल मीनार मुआवजा निति समेत स्थानीय रैयतों की जन समस्याओं से अवगत हुए हैं जिस पर हजारीबाग उपायुक्त से मिल कर उनके समक्ष तमाम बातों को रखेंगे! साथ हीं प्रबंधन के समक्ष और राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे! स्थिति के अनुसार चरण बध आंदोलन भी करेंगे! मौके पूर्व विधायक निर्मला देवी पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता रामकुमार दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे!
हजारीबाग खो-खो अकादमी द्वारा आयोजित हजारीबाग खो-खो टूर्नामेंट 2026 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को कर्जन ग्राउंड में खेला गया। भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुए इस निर्णायक मुकाबले में हजारीबाग टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बोकारो टीम को 20-12 के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह–2026 के तहत तीसरे दिन आज शनिवार को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय भवन परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हिस्सा है जो दुर्भाग्य से अब उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया भी बन चुका है।
हजारीबाग - जिले में सामाजिक एवं धार्मिक सेवा के क्षेत्र में बीते साढ़े चार वर्षों से सक्रिय हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शनिवार को नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संस्था की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए हजारीबाग में स्वागत किया गया शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई। बताया गया कि वर्तमान में शीतकालीन राहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्था धार्मिक आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों तथा मानवीय सेवा कार्यों में निरंतर सहभागिता निभा रही है। मुलाकात के दौरान रक्तदान को लेकर संस्था की सक्रिय भूमिका पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि वर्ष 2025 में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया था। आने वाले समय में भी संस्था द्वारा और भी भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा गौशाला में सेवा कार्यों सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था लगातार योगदान दे रही है। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे ने हजारीबाग यूथ विंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। भविष्य में जब भी प्रशासन को समाजसेवी संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होगी, हजारीबाग यूथ विंग से निश्चित रूप से संपर्क किया जाएगा।
हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है । विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक लग्जरी किया सोनेट (KIA Sonet) कार में घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे ।
हजारीबाग: नए साल की खुशियाँ हजारीबाग में मातम में बदल गईं। जश्न, नशा और तेज़ डीजे की धुन के बीच उपजा एक मामूली विवाद देखते-देखते खूनखराबे में तब्दील हो गया। सड़कों पर उमंग नहीं, बल्कि तलवारों की चमक और चीख-पुकार गूंजती रही। यह घटना हजारीबाग के मंडई क्षेत्र से शुरू होकर नूरा होते हुए इंद्रपुरी चौक तक जा पहुँची।
Jan 05 2026, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k