श्रद्धालुओ की मदद को मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक
जिलाधिकारी ने संगम नोज घाट का निरीक्षण किया सिविल डिफेन्स के कार्यो की प्रशंसा की
तीर्थ यात्रियो का सहारा बना सिविल डिफेन्स
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा चीफ वार्डेन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में माघ मेला बंसत पंचमी मुख्य स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स।प्रातः4 बजे से दो शिफ्ट में स्वय सेवक सभी स्नान घाटो रेलवे स्टेशन बस स्टेन्ड पर पूरी मुस्तेदी के साथ क्राउड कन्ट्रोल श्रद्धालुओ बुर्जुगो को संगम तक पहुंचाने और वापसी मार्ग का रास्ता बता कर सेवा कार्य किया।
स्नान के बाद परिजनो से बिछड़े युवक और दो बच्चियो को उनके परिजनो से मिलाया, सिरसा से आए परिवार का बच्चा जो कि अत्यधिक भीड़ में नहाने गए माता पिता से बिछड़ जाने के बाद ठंड से कहां पर रहेबच्चों को घाट पर भोर से ही तैनात सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड के वार्डेन भोलेश्वर नाथ उपाध्याय दुर्गेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा घटा से बाहर निकाल कर कंबल ओढ़ा कर ठंड से बचने व तत्काल उनके परिवार को सूचित कर परिवार से मिलवाया सुमन नाम की लड़की भी परिजनो से बिछड़ गयी फोन पर उनके परिजनो को सूचना देकर मिलवाया।डिविजनल वार्डेन डा शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।डिप्टी चीफ वार्डेन संजीव बाजपेई डिविजनल वार्डेन डा०शंशाक ओझा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी दुकानजी के निर्देशन में दो पालियो में 700 स्वंय सेवक मुस्तैदी से डटे रहे लोगों की सहायता में।श्रीकृष्ण तिवारी सुधीर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना सुनील कुमार गुप्ता सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता अजितेन्द्र जयसवाल सहित वार्डेन्स वालेन्टियर्स ने लोगो की सेवा की मौजूद रहे।




















Jan 04 2026, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k