अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा परिचय सम्मेलन सम्पन्न.परिचय निर्देशिका का विमोचन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा विवाह योग्य युवक–युवतियो हेतु आज द पाम रिज़ॉर्ट(रॉयल गार्डन) लक्ष्मी टॉकीज चौराहा में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज द्वारा तैयार की गई परिचय निर्देशिका का विधिवत विमोचन किया गया जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी युवक– युवतियो का संक्षिप्त विवरण सम्मिलित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट आर.के.अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नवीन चन्द्र अग्रवाल रहे।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल सहित अनूप अग्रवाल आलोक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं किशन बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष मोना अग्रवाल महामंत्री नंदिता अग्रवाल सहित सभी सदस्यो ने कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्थाओ में सक्रिय भूमिका निभाई।अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने विवाह पुस्तिका में अधिक से अधिक पंजीकरण का आग्रह करते हुए आयोजन की सफलता पर समाज को शुभकामनाएँ दी।युवा मंडल के महामंत्री वैभव गोयल सहित सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल प्रखर अग्रवाल आयुष अग्रवाल गौरव अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने नवगठित अग्रसेन युवा महिला मंडल के गठन की घोषणा की जिसका उपस्थित समाजबन्धुओ ने तालियों के साथ स्वागत किया।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज में पारदर्शी सुसंस्कृत एवं संगठित वैवाहिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने युवाओ को उचित मंच प्रदान करने तथा पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल रहे। यह जानकारी समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल द्वारा दी गई।












Jan 04 2026, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k