लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच
आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

















2 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k