शिव भारतीया की धुआ धार पारी ने नगर आयुक्त इलेवन को हराया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेलो प्रयागराज के तहत आयोजित महापौर कप क्रिकेट मैच खेल गाँव पब्लिक स्कूल में मैत्रीय क्रिकेट मुकाबले का महापौर क्लब v/s नगर आयुक्त इलेवेन का टास महापौर ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया 10 ओवर के मैच में शिव कुमार भारतीय की धुआधार 80 रन से 124 रन का लक्ष्य नगर आयुक्त इलेवेन को दिया। महापौर गणेश केसरवानी की शानदार गेदबाजी अच्छी फील्डिग की बदौलत नगर आयुक्त इलेवेन मात्र 83 रनो पर सिमट गयी।महापौर ने दो विकेट लिए दूसरा मैच आठ आठ ओवरो का मैच महापौर क्लब v/s संगठन प्रतिनिधी के बीच मुकाबले का टास महापौर ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 8 ओवर में 85 रन पर बनाए संगठन प्रतिनिधी ने मात्र 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाकर जीत दर्ज की।शुधाशू त्रिपाठी ने मात्र 12 गेदो पर अर्थशतक बनाकर टीम को जीत दर्ज कराई।इस दौरान प्रवीण पटेल सांसद महापौर गणेश केसरवानी नगर आयुक्त सीलम तेजा सांई खेल गाँव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन यूके मिश्रा खेलो प्रयागराज के संयोजक आशीष कुमार द्विवेदी एसीए के के बी काला पार्षद शिव सेवक सिंह किरन जैयसवाल सोनिका अग्रवाल कुसुम लता अमित सिंह बबलू रघुवंशी पंकज जयसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी पार्षद मौजूद रहे।

नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के सत्र 2026—27 कायॅकारिणी नयी कायॅकारिणी घोषित

नौ सदस्यी एडवाइजरी कमेटी गठित

पवन संरक्षक कुन्दन अध्यक्ष अखिलेश महामंत्री चित्रांशी संगठन मंत्री

प्रयागराज । नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई दूारा 1नवम्बर से 15दिसम्बर तक चले सदस्यता अभियान मे जिले के अधिसंख्यक पत्रकारो ने सदस्यता ली इसके साथ ही जिले सबसे अधिक सदस्यो वाली पत्रकारो का संगठन हो गया है।

31 दिसम्बर 2025 के पुरानी कायॅकारिणी का कायॅकाल समाप्त हो गया आज वतॅमान संरक्षक पवन दिवेदी के देखरेख मे नयी कायॅकारिणी 2026—27 घोषित कर दिया गया है यह कायॅकारिणी का कायॅकाल दो वषॅ का होगा । इस बार नौ सदस्यी वरिष्ठ पत्रकारो का सलाहकार समीति(एडवजाइरी कमेटी) घोषित किया गया यह कमेटी बिषम परिस्थितयो मे सलाह और सुझाव देगी । आज घोषित कायॅकारिणी मे

पवन दिवेदी जिला संरक्षक

कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

मुलायम सिंह विशेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष

धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष

(प्रभार सोशल मिडिया)

सुशांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मधुर दरबारी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

वी के यादव उपाध्यक्ष

मो0 रिजवान उपाध्यक्ष

मो0 शाहिद उपाध्यक्ष

(कायॅक्रम प्रभारी)

मो0 असद कुरैशी उपाध्यक्ष

रजीत निषाद उपाध्यक्ष

अशफी खान उपाध्यक्ष

राम बाबू उपाध्यक्ष

संतोष सिंह उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अखिलेश शुक्ला महामंत्री

चित्रांशी यादव संगठन मंत्री

मनोज कुमार कोषाध्यक्ष

मनीष दिवेदी प्रवक्ता

पवन देव सह प्रवक्ता

शनी केसरी वरिष्ठ मिडिया प्रभारी

शुभम मालवीय सह मिडिया प्रभारी

मृत्युजंय सिंह सह मिडिया प्रभारी

दुगेॅश सिंह सह मिडिया प्रभारी

शिव पान्डेय मंत्री

देवेद्रं शुक्ला मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अनिरूद त्रिपाठी मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मो0 नसीम मंत्री

देवाशीष श्रीवास्तव मंत्री

मूलचद्रं भारती मंत्री

अमित श्रीवास्तव मंत्री(प्रचार प्रसार प्रोटोकाल)

सैय्यद सुहैल हनीफ मंत्री

शीतला तिवारी मंत्री

चद्रंशेखर सिह मंत्री

जितेद्रं सिह मंत्री

भालचद्रं पान्डेय मंत्री

===================

प्रभारी जमुना पार (नैनी क्षेत्र)

===================

इशरत अली प्रभारी

मनीष पटेल सह प्रभारी

====================

प्रभारी जमुना पार (मेजा क्षेत्र)

===================

राम कैलाश कन्नौजिया प्रभारी

राकेश पाल सह प्रभारी

रतन कुमार सह प्रभारी

===================

प्रभारी गंगा पार

===================

रतन शुक्ला प्रभारी

आदशॅ दूबे सह प्रभारी

===================

सलाहकार समीति(एडवजाइरी बोड्रॅ)

====================

उमेश श्रीवास्तव गिरीश पान्डेय

अश्वनी श्रीवास्तव जिया सिदीकी

जे एन यादव नदीम सिदीकी

ओ पी राजपाल आनन्द श्रीवास्तव

बिरेद्रं कुमार श्रीवास्तव

====================

कायॅकारिणी सदस्य

===================

राजीव कुमार सिह मंगला प्रसाद तिवारी नफीस अहमद

संजय कुमार निषा

सौरभ कुमार आदशॅ

शिव जी मालवीय

शहनवाज अहमद

बिहारी प्रसाद यादव

मो0शकील खान

बिनोद कुमार कुलदीप

सरिता देवी (सह कायॅक्रम प्रभारी)

दिब्या सिंह (सह कायॅक्रम प्रभारी)

रजनी पान्डेय (सह कायॅक्रम प्रभारी) संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि यह नयी कायॅकारिणी 1जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है पत्रकार हित मे सदैव सबसे आगे तथा पत्रकारो का हर समस्या पर गहन मंथन करता है और समाधान मे हर सम्भव प्रयासरत रहता है। श्री दिवेदी सभी सलाहकार (एडवजाइरी बोडॅ ) सभी सम्मानित सदस्यो समेत सभी पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि जल्द ही सभी सदस्यो की सूची जारी कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत घाटो व पार्किग स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आई सी सी सी कन्ट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबन्धन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहा पर बनाये गये पार्किग स्थलो एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबन्धन के हेतु टैफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

माघ मेला 2026 में करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए डिजिटल पहल

मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को प्रशासन से जोड़ने की अभिनव पहल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यू०आर०कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को सीधे प्रशासन से जोड़ने की एक अभिनव पहल है।मेला क्षेत्र में लगाए गए 15500 विद्युत पोलो पर लगे क्यू०आर० कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओ के मोबाइल पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नम्बर और सुरक्षा कोड भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। खास बात यह है कि मेला अवधि में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण फोन पर शिकायत करना कठिन हो जाता है ऐसे में क्यू०आर० कोड के माध्यम से 24x7 संचालित कन्ट्रोल रूम तक डिजिटल रूप से शिकायत पहुंचाई जा सकती है जिससे त्वरित निस्तारण संभव हो सकेगा।क्यू०आर० कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु अपनी सही लोकेशन प्रशासन के साथ साझा करते हुए तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेगे। प्रत्येक विद्युत पोल पर सम्बंधित सड़क का नाम सेक्टर का नाम और गूगल कोड(जी- कोड)अंकित किया गया है जिससे श्रद्धालुओ को हर समय अपनी स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।हर 25 मीटर के अन्तराल पर लगे विद्युत पोलो पर उपलब्ध क्यू०आर० कोड के माध्यम से अस्पताल पुलिस चौकी घाट पार्किग और जन-आश्रय स्थलो की सटीक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।क्यू०आर० कोड स्कैन करते ही मेला क्षेत्र का विस्तृत नक्शा भी उपलब्ध होगा।साथ ही यदि कोई परिचित या सम्बन्धी खो जाता है,तो उसके नजदीकी विद्युत पोल पर लिखे गूगल कोड के माध्यम से गूगल मैप पर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।पार्किग के समय नजदीकी पोल का जी-कोड नोट कर लेने से लौटते समय उसी स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।सभी पोलो की यूनिक नम्बरिंग होने से केवल पोल नम्बर बताने से सही लोकेशन तुरन्त मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 को भी और वृहद रूप में फिर से संचालित किया गया है जिसके माध्यम से लोग कन्ट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

घाट पर साफ-सफाई चेजिंग रूम साइनेज विद्युत पोलो पर नम्बरिंग पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियो को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो के साथ माघ मेला-2026 में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने चेंजिंग रूम साइनेज तथा आने व जाने का मार्गो पर दिशा सूचक चिन्ह लगाये जाने विद्युत पोलो पर नम्बरिंग करने तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नही बनायी गई है वहां पर बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटो पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के महन्त बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

चतुर्थ वाहिनी पीएसी ने नव वर्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष के पावन अवसर पर सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस)की उपस्थिति में वाहिनी परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में वाहिनी मद में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधो का रोपण किया गया।सेनानायक ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नही बल्कि पर्यावरण संरक्षण की हमारी जिम्मेदारी है वाहिनी परिसर में स्वच्छता सामंजस्य एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।इस अवसर पर सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक ज्योत्सना मिश्र शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा आरटीसी प्रभारी विनय कुमार सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने नव वर्ष की रात्रि किया प्रयागराज जंक्शन एवं मण्डल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण।

रात्रि ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी नव वर्ष की बधाई।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन एवं प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओ को सुनिश्चित करने हेतु 24x7 अपनी सेवायें प्रदान करते है। रेलवे कर्मचारी नव वर्ष होली दीपावली रक्षाबंधन दुर्गा पूजा एवं छठ जैसे पर्वो पर और पूरे वर्ष मौसम और परिस्थितियो की परवाह किए बिना अनवरत कार्य करते हैं ताकि हर यात्री सुगम एवं सुरक्षित यात्रा कर समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनो कार्यालयों एवं ट्रेनो में कार्यरत कर्मयोगियों का उत्साहवर्धन करने एवं कोहरे और ठंड के दौरान रेल कर्मियो की कर्मठता तथा कार्य पद्यति को जांचने परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबन्धक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महाप्रबन्धक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।प्रयागराज जंक्शन पर आगमन के बाद उन्होने सर्वप्रथम स्टेशन अधीक्षक कार्यालय एवं वाणिज्य कार्यालय का दौरा किया जहां उन्होने मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके उपरांत क्रू लॉबी का निरीक्षण किया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के बाद महाप्रबन्धक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होने मण्डल भर में ट्रेन संचालन का प्रबन्धन कर रहे कर्मचारियो के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। महाप्रबन्धक वहाँ भी कर्मचारियो को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओ को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि ठंड और कोहरे के मौसम में जब रेल परिचालन कठिन स्थितियो होता है तो संरक्षा सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानको को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरन्तर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर चोरी.शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार. चोर सी सी टी वी कैमरा मे कैद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घुरपुर क्षेत्र में नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर हुई चोरी शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार चोरो ने सीसीटीवी कैमरा मे कैद सोनी ज्वैलर्स व लकी ज्वेलर्स संरगापुर मोड़ पर दुकान है।बीती रात चोरो ने शटर काट लाखो का माल किया पार।भूपेन्द्र सोनी पुत्र नेबू लाल निवासी चम्पतपुर ने दुकान बंद कर घर चले आये बीतीं रात चोरो ने शटर काट किया चोरी सुबह ग्रामीणो ने देखा तो दुकानदार भूपेन्द्र सोनी को सूचना दिया।लाखो का सामान चोरो ने उठा ले गए ।

सूचना पर पीआरबी मौके पहुंच कर जांच-पड़ताल कर चली गई।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल में जुट गए।चोरी की घटनाएं से ग्रामीण व व्यापारियो में भारी आक्रोश है व्यापारियो कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे।अगर खुलासा नही हुआ तो हम लोग चोरो के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगे इसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी।

ठंड में सहारा बने विधायक डॉ.वॉचस्पति एम वी कॉन्वेन्ट स्कूल में 800 असहाय परिवारो को दिया गर्म कम्बल।

गौहनिया में जनसेवा का ऐतिहासिक आयोजन.पत्रकारो का सम्मान.उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम.एसीपी निकिता श्रीवास्तव बारा के मौजूदगी में उमड़ा जन सैलाब।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के चार साल बेमिसाल की पुस्तक का विमोचन भी किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गुरुवार को जब कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों की परीक्षा ले रही थी उसी वक्त बारा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने राजनीति को संवेदना से जोड़ दिया।बारा विधायक डॉ. वॉचस्पति ने गौहनिया स्थित एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान 800 से अधिक असहाय निर्धन और बुजुर्ग नागरिकों को कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की।यह आयोजन केवल सहायता वितरण नही बल्कि मानवता करुणा और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरो पर लौटी मुस्कान और गरीबों की आंखो में झलकी राहत ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।लोगों ने विधायक डॉ. वाचस्पति को दुआएं दी और कहा कि जब जनप्रतिनिधि ऐसा हो तो जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नही बल्कि समाज के कमजोर तबके की सेवा है। जब तक अंतिम व्यक्ति तक राहत नही पहुंचेगी तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।उनके इन शब्दो ने कार्यक्रम को जनभावना से जोड़ दिया।इस अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित कर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का काम करते है और लोकतंत्र की रीढ़ है।पत्रकारो के सम्मान से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव रेड विभाग से एक्सियन एसपी मिश्रा एई मनोज श्रीवास्तव जेई हीरा लाल जेई के के मौर्या पी डब्ल्यू डी विभाग से एई कृपा शंकर श्रीवास्तव जेई अरविन्द जेई अमर पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियो ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक डॉ.वाचस्पति लगातार क्षेत्र में जनहित सेवा और विकास को प्राथमिकता दे रहे है।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बारा विधान सभा में राजनीति सिर्फ भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रही है।यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमन्दो के लिए राहत बना बल्कि आने वाले समय के लिए यह संदेश भी दे गया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो तो समाज खुद मजबूत बनता है।

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व(दिनांक 03.01.2026)पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पौष पूर्णिमा दिनांक-03.01.2026 स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग व पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गई है

माघ मेला में आने वाले स्नानार्थी निम्नाकित निर्धारित पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ा कर मेला क्षेत्र में स्नान- दर्शन-पूजन कर सकेगे-

पार्किग से मेला क्षेत्र स्नानघाट की यातायात योजना"परेड क्षेत्र-

1-प्लाट नं0-17 पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट हनुमान घाट व रामघाट पर जा सकेगे।स्नान के उपरांत श्रद्धालुगण अक्षयवट मार्ग खडजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी वापसी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गल्ला मण्डी पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-02 मार्ग से मोरी रैम्प किलाघाट मार्ग पहुँचकर काली उत्तरी घाट मोरी घाट शिवाला घाट व दशश्वामेध घाट जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जी०टी० रोड थाना दारागंज के सामने से अथवा रिवरफ्रण्ट मार्ग द्वारा अपने सम्बन्धित पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-नागवासुकी पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट मार्ग या सम्बन्धित मार्ग द्वारा नागवासुकी स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण सम्बन्धित मार्गों व रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना झूंसी क्षेत्र-

1-ओल्ड जी०टी० कछार पार्किग-श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-04 व 05 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा ओल्ड जी०टी०कछार पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-टीकरमाफी महुआबाग पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल महुआबाग पार्किग से जी०टी० रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-02 व 03 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जी०टी० रोड से महुआबाग पार्किग अथवा इस मार्ग से सम्बन्धित अन्य पार्किंगों में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-सोहम आश्रम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पाण्टून पुल नं0-01 के दक्षिणी(ऐरावत स्नान घाट) स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग पर पहुँचकर वहाँ से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किग पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना अरैल क्षेत्र-

1-देवरख कछार पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गजिया पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारीबाबा आश्रम के सामने से अरैल बाँध रोड पहुँचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटों पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा अरैल बाँध रोड पहुँचकर सच्चाबाबा आश्रम सूरियाबीर तिराहा से गजिया पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य वापस को जा सकेंगे।

3-नवप्रयागम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बाँध रोड पर पहुंचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट, चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटो पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा संकट मोचन मार्ग पर पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से नवप्रयागम पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

1-पांटून पुलों पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पांटून पुल 3,5,7 का प्रयोग करे व झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल 4.6 का प्रयोग करें। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश निषेध है।पांटून पुल 1तथा 2 कन्टीजेन्सी हेतु रिजर्व रहेगा।2-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किग अनुमन्य नही है।3-दिनांक 02.01.2026 को सांय 20:00 बजे से मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।4-एम्बुलेन्श/आपातकालीन वाहन अवमुक्त रहेगे।5-सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्लैकिल जोन घोषित किये जाने की सत्तुति की जाती है।समस्त जन साधारण से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।