महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने नव वर्ष की रात्रि किया प्रयागराज जंक्शन एवं मण्डल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण।

रात्रि ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी नव वर्ष की बधाई।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन एवं प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओ को सुनिश्चित करने हेतु 24x7 अपनी सेवायें प्रदान करते है। रेलवे कर्मचारी नव वर्ष होली दीपावली रक्षाबंधन दुर्गा पूजा एवं छठ जैसे पर्वो पर और पूरे वर्ष मौसम और परिस्थितियो की परवाह किए बिना अनवरत कार्य करते हैं ताकि हर यात्री सुगम एवं सुरक्षित यात्रा कर समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनो कार्यालयों एवं ट्रेनो में कार्यरत कर्मयोगियों का उत्साहवर्धन करने एवं कोहरे और ठंड के दौरान रेल कर्मियो की कर्मठता तथा कार्य पद्यति को जांचने परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबन्धक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महाप्रबन्धक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।प्रयागराज जंक्शन पर आगमन के बाद उन्होने सर्वप्रथम स्टेशन अधीक्षक कार्यालय एवं वाणिज्य कार्यालय का दौरा किया जहां उन्होने मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके उपरांत क्रू लॉबी का निरीक्षण किया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के बाद महाप्रबन्धक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होने मण्डल भर में ट्रेन संचालन का प्रबन्धन कर रहे कर्मचारियो के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। महाप्रबन्धक वहाँ भी कर्मचारियो को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओ को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि ठंड और कोहरे के मौसम में जब रेल परिचालन कठिन स्थितियो होता है तो संरक्षा सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानको को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरन्तर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर चोरी.शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार. चोर सी सी टी वी कैमरा मे कैद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घुरपुर क्षेत्र में नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर हुई चोरी शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार चोरो ने सीसीटीवी कैमरा मे कैद सोनी ज्वैलर्स व लकी ज्वेलर्स संरगापुर मोड़ पर दुकान है।बीती रात चोरो ने शटर काट लाखो का माल किया पार।भूपेन्द्र सोनी पुत्र नेबू लाल निवासी चम्पतपुर ने दुकान बंद कर घर चले आये बीतीं रात चोरो ने शटर काट किया चोरी सुबह ग्रामीणो ने देखा तो दुकानदार भूपेन्द्र सोनी को सूचना दिया।लाखो का सामान चोरो ने उठा ले गए ।

सूचना पर पीआरबी मौके पहुंच कर जांच-पड़ताल कर चली गई।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल में जुट गए।चोरी की घटनाएं से ग्रामीण व व्यापारियो में भारी आक्रोश है व्यापारियो कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे।अगर खुलासा नही हुआ तो हम लोग चोरो के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगे इसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी।

ठंड में सहारा बने विधायक डॉ.वॉचस्पति एम वी कॉन्वेन्ट स्कूल में 800 असहाय परिवारो को दिया गर्म कम्बल।

गौहनिया में जनसेवा का ऐतिहासिक आयोजन.पत्रकारो का सम्मान.उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम.एसीपी निकिता श्रीवास्तव बारा के मौजूदगी में उमड़ा जन सैलाब।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के चार साल बेमिसाल की पुस्तक का विमोचन भी किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गुरुवार को जब कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों की परीक्षा ले रही थी उसी वक्त बारा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने राजनीति को संवेदना से जोड़ दिया।बारा विधायक डॉ. वॉचस्पति ने गौहनिया स्थित एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान 800 से अधिक असहाय निर्धन और बुजुर्ग नागरिकों को कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की।यह आयोजन केवल सहायता वितरण नही बल्कि मानवता करुणा और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरो पर लौटी मुस्कान और गरीबों की आंखो में झलकी राहत ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।लोगों ने विधायक डॉ. वाचस्पति को दुआएं दी और कहा कि जब जनप्रतिनिधि ऐसा हो तो जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नही बल्कि समाज के कमजोर तबके की सेवा है। जब तक अंतिम व्यक्ति तक राहत नही पहुंचेगी तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।उनके इन शब्दो ने कार्यक्रम को जनभावना से जोड़ दिया।इस अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित कर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का काम करते है और लोकतंत्र की रीढ़ है।पत्रकारो के सम्मान से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव रेड विभाग से एक्सियन एसपी मिश्रा एई मनोज श्रीवास्तव जेई हीरा लाल जेई के के मौर्या पी डब्ल्यू डी विभाग से एई कृपा शंकर श्रीवास्तव जेई अरविन्द जेई अमर पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियो ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक डॉ.वाचस्पति लगातार क्षेत्र में जनहित सेवा और विकास को प्राथमिकता दे रहे है।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बारा विधान सभा में राजनीति सिर्फ भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रही है।यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमन्दो के लिए राहत बना बल्कि आने वाले समय के लिए यह संदेश भी दे गया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो तो समाज खुद मजबूत बनता है।

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व(दिनांक 03.01.2026)पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पौष पूर्णिमा दिनांक-03.01.2026 स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग व पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गई है

माघ मेला में आने वाले स्नानार्थी निम्नाकित निर्धारित पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ा कर मेला क्षेत्र में स्नान- दर्शन-पूजन कर सकेगे-

पार्किग से मेला क्षेत्र स्नानघाट की यातायात योजना"परेड क्षेत्र-

1-प्लाट नं0-17 पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट हनुमान घाट व रामघाट पर जा सकेगे।स्नान के उपरांत श्रद्धालुगण अक्षयवट मार्ग खडजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी वापसी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गल्ला मण्डी पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-02 मार्ग से मोरी रैम्प किलाघाट मार्ग पहुँचकर काली उत्तरी घाट मोरी घाट शिवाला घाट व दशश्वामेध घाट जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जी०टी० रोड थाना दारागंज के सामने से अथवा रिवरफ्रण्ट मार्ग द्वारा अपने सम्बन्धित पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-नागवासुकी पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट मार्ग या सम्बन्धित मार्ग द्वारा नागवासुकी स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण सम्बन्धित मार्गों व रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना झूंसी क्षेत्र-

1-ओल्ड जी०टी० कछार पार्किग-श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-04 व 05 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा ओल्ड जी०टी०कछार पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-टीकरमाफी महुआबाग पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल महुआबाग पार्किग से जी०टी० रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-02 व 03 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जी०टी० रोड से महुआबाग पार्किग अथवा इस मार्ग से सम्बन्धित अन्य पार्किंगों में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-सोहम आश्रम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पाण्टून पुल नं0-01 के दक्षिणी(ऐरावत स्नान घाट) स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग पर पहुँचकर वहाँ से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किग पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना अरैल क्षेत्र-

1-देवरख कछार पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गजिया पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारीबाबा आश्रम के सामने से अरैल बाँध रोड पहुँचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटों पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा अरैल बाँध रोड पहुँचकर सच्चाबाबा आश्रम सूरियाबीर तिराहा से गजिया पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य वापस को जा सकेंगे।

3-नवप्रयागम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बाँध रोड पर पहुंचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट, चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटो पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा संकट मोचन मार्ग पर पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से नवप्रयागम पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

1-पांटून पुलों पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पांटून पुल 3,5,7 का प्रयोग करे व झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल 4.6 का प्रयोग करें। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश निषेध है।पांटून पुल 1तथा 2 कन्टीजेन्सी हेतु रिजर्व रहेगा।2-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किग अनुमन्य नही है।3-दिनांक 02.01.2026 को सांय 20:00 बजे से मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।4-एम्बुलेन्श/आपातकालीन वाहन अवमुक्त रहेगे।5-सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्लैकिल जोन घोषित किये जाने की सत्तुति की जाती है।समस्त जन साधारण से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विरासत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य प्रयागराज की कला संस्कृति प्राचीनता प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित करना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय सौम्या अग्रवाल द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।आज की पहली विरासत यात्रा संग्रहालय की दो वीथियो के साथ पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इ. वि.वि.और कला संकाय इ. वि. वि पर केन्द्रित रहा।आरम्भ में संग्रहालय की तरफ से डॉ संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का और आउटरिच प्रभारी डॉ वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा को पुष्प देकर औपचारिक स्वागत किया।विरासत यात्रा के आयोजन पर बोलते हुए मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि शहर रहा है जो अपने में कला संस्कृति प्राचीनता व आधुनिकता का अनुपम समन्वय रखता है।इस शहर को देखने समझने की नवीन दृष्टि प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित हो ये इस विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य है।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों में डॉ कावेरी विज ईशान चट्टोपाध्य मिताली चट्टोपाध्याय सहित धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी व आदर्श मालवीय सहित संग्रहालय के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा वालेन्टियर गाईड उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-20 26 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

मण्डलायुक्त ने टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पार्किग स्थलो में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज ने बुधवार को संयुक्त रूप से माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं गंगा नदी के किनारे बालू की बोरी का बैरियर लगाकर प्रवाह को धीमा कर स्नानार्थियो हेतु सुरक्षित घाट बनाये जाने के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए।उन्होंने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के आने व जाने के मार्ग साइनेज कोहरे के समय विजिबिलटी सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम घाटो पर खस बिछाये जाने का कार्य साफ-सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने संगम नोज मार्ग पर सेक्टर कार्यालय के सामने बनाये गये टॅायलेटों की क्रियाशीलता साफ-सफाई पानी की सप्लाई, जेट स्प्रे से सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टॉयलेटों में पानी की सप्लाई न होने तथा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए नियुक्त सभी कर्मियो को बुलाकर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति न होने के कारणो के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी की आपूर्ति आज नही होने से साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पाया है।पानी की सप्लाई आते ही सभी टॉयलेटो को क्लीन कर दिया जायेगा।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मेलाधिकारी के साथ सभी सेक्टर-4.5 एवं तत्पश्चात सेक्टर-2 के सभी टॉयलेटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई एवं क्रियाशीलता को देखा।सेक्टर- 4.5 एवं 2 में टॉयलेट क्रियाशील पाये गये एवं पानी की सप्लाई भी थी परन्तु सफाई हेतु नामित वेण्डर के द्वारा टॉयलेट के क्लीनिंग हेतु फिनायल हार्पिक दुर्गधमुक्त केमिकल(ओडोर फ्री)एवं अन्य आवश्यक सामान सफाई कर्मियो को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित वेण्डरो के दो प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है.इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होंने कहा कि सभी टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने सेक्टर-1.2.4 एवं 5 के सेक्टर मार्गो पर रखी हुई कम्युनिटी डस्टबिनो एवं उनमें लगाये गये लाइनर बैग का भी निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो से कितने डस्टबिनो एवं लाइनर बैग की आवश्यकता है कितनी उपलब्धता है की जानकारी लेते हुए सभी मार्गो पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान सेक्टर-4 की सड़क पर कुछ स्थानों पर सामानो की बिखरे पॉलीथिन बैगो को डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए और सफाई इंस्पेक्टर से कहा कि मार्गों पर किसी भी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए और डस्टबिनो को नियमित रूप से खाली किया जाये।उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर से सैनिटेशन कालोनी में रहने वाले सफाई कर्मियो को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल खाने-पीने की व्यवस्था शौचालय अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से सेक्टरो में एम्बुलेंस व चिकित्सको की टीम लगाये जाने एवं मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने थाना खाकचौक एवं अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माघ मेला-2026 में सुगम यातायात हेतु बनायी गई पार्किगो का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में बनायी गयी पार्किंग बदरा सनौटी पार्किंग झूंसी बस स्टैण्ड पार्किंग छतनाग पार्किग सलोरी के सामने बनायी गयी पार्किग का निरीक्षण किया तथा वहां पर पानी बिजली सीसीटीवी कैमरा टॉयलेट आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी पार्किग स्थलो में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात फाफामऊ ब्रिज पर ट्रैफिक लोड को घटाए जाने एवं जाम आदि की समस्या के समाधान तथा लखनऊ रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर एवं उत्तर दिशा से आने वाले स्नानार्थियो और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिये फाफामऊ ब्रिज के पास बनाये जा रहे दो पांटून पुलो एवं कनेक्टिंग मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होने फाफामऊ में बनाए गए घाट का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जल संस्थान कर्मचारी यूनियन ने पूर्व अध्यक्ष पं. प्रदीप कुमार गौड़ को दी भावभीनी विदाई

संजय द्विवेदी ,प्रयागराज।जल संस्थान कर्मचारी यूनियन एवं जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रदीप कुमार गौड़ जी का विदाई समारोह 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे जान दो गऊघाट में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी, पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रहे। उन्होंने पं. प्रदीप कुमार गौड़ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी हितों की रक्षा के साथ विभागीय अनुशासन और सेवा भावना को नई दिशा दी। विधायक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद एवं पूर्व पार्षद नन्द लाल निषाद की भी विशेष उपस्थिति रही। जल संस्थान कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीचंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर पं. गौड़ को सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया।

क्रिकेट में विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला.इलाज के दौरान मौत

एसीपी कौधियारा ने परिजनो को दिया कार्रवाई का आश्वासन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैनूआ में मामूली विवाद के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैनूआ निवासी मानस सिंह 17 वर्ष पुत्र हरिनाम सिंह जो कक्षा 11का छात्र था शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर के बगल स्थित खेत में क्रिकेट मैच खेलने गया था।उसी दौरान गांव का ही हिमांशु ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकुल राज भी वहां मौजूद था। मैच को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई।आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हिमांशु ठाकुर ने हाथ में लिए क्रिकेट बल्ले से मानस सिंह के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया।इसके बाद उसने मानस के पैर और कमर पर भी प्रहार किया।जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।मानस की हालत गम्भीर देख आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजन आनन-फानन में घायल मानस को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान मानस सिंह ने दम तोड़ दिया।बताया गया कि मानस सिंह की मां का निधन उसके छह माह की उम्र में ही हो गया था जिसके बाद उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था।परिजनो का कहना है कि उन्होने घूरपुर थाने में घटना की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।परिजनो ने बुधवार को किशोर का शव रखकर किया चक्का जाम।सुचना पर पहुंचे एसीपी कौंधियारा ने परिजनो से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।परिवार के लोगो ने एसीपी कौंधियारा की बात को मानते हुए जाम को हटाया गया।

नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष-2026 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए है-

माघ मेला में आने वाले छोटे वाहन(कार/मोटर साइकिल) निर्धारित 'पार्किंग' स्थलो पर अपने वाहन खड़ा कर सकेगे-

1-प्लाट न0 17 पार्किंग स्थल

2-कार्यशाला पांटून पुल पार्किग 3-हेलीपैड पार्किग स्थल परेड 4-यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किग स्थल 5- गल्ला मण्डी पार्किंग स्थल

1-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नही है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।2-माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा ऑटो टेम्पो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।3-बड़े वाहन (बस) प्लाट न0 17 पार्किंग में पार्क होगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियो व श्रद्धालुओ हेतु मार्ग-

1-संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को जी०टी० जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेगे।

2-संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुँच सकेगे।

उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी०टी०जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।

मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

माघ मेले में सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स रहेंगे मुस्तैद।

सिविल डिफेन्स कन्ट्रोल रूम पर बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स कन्ट्रोल रूम पर चीफ वार्डेन अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुए उन्होने बताया आगामी 2026 से प्रारम्भ होने वाले माघ मेला क्षेत्र संगम नोज सहित रेलवे स्टेशन बस अड्डा मन्दिरो सहित शहर के प्रमुख स्थानो पर भीड़ नियन्त्रण हेतु 700 प्रशिक्षित वार्डेन्स पदाधिकारी मुस्तैद रहेगे।उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा ने कर्नलगंज प्रखण्ड के रिक्त डिविजनल वार्डेन पद पर डा० शशांक ओझा व चौक प्रखण्ड से मनी मेहरा को प्रमोशन करते हुए नियुक्ती पत्र दिया।बैठक में वरिष्ठ एडीसी राकेश तिवारी डिप्टी चीफ वार्डन संजीव बाजपेई डाo शशांक ओझा राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी मनी मेहरा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना मार्कडेय राय राम पाण्डे सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता रजनी सिंह प्रमोद यादव चन्द्र पाल यादव भारत भूष्ण वाष्णेय एस के जैन सहित पांचो प्रखण्डो के पदाधिकारी स्वंय सेवक मौजूद रहे।