ठंड में सहारा बने विधायक डॉ.वॉचस्पति एम वी कॉन्वेन्ट स्कूल में 800 असहाय परिवारो को दिया गर्म कम्बल।
गौहनिया में जनसेवा का ऐतिहासिक आयोजन.पत्रकारो का सम्मान.उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम.एसीपी निकिता श्रीवास्तव बारा के मौजूदगी में उमड़ा जन सैलाब।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के चार साल बेमिसाल की पुस्तक का विमोचन भी किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गुरुवार को जब कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों की परीक्षा ले रही थी उसी वक्त बारा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने राजनीति को संवेदना से जोड़ दिया।बारा विधायक डॉ. वॉचस्पति ने गौहनिया स्थित एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान 800 से अधिक असहाय निर्धन और बुजुर्ग नागरिकों को कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की।यह आयोजन केवल सहायता वितरण नही बल्कि मानवता करुणा और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरो पर लौटी मुस्कान और गरीबों की आंखो में झलकी राहत ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।लोगों ने विधायक डॉ. वाचस्पति को दुआएं दी और कहा कि जब जनप्रतिनिधि ऐसा हो तो जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नही बल्कि समाज के कमजोर तबके की सेवा है। जब तक अंतिम व्यक्ति तक राहत नही पहुंचेगी तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।उनके इन शब्दो ने कार्यक्रम को जनभावना से जोड़ दिया।इस अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित कर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का काम करते है और लोकतंत्र की रीढ़ है।पत्रकारो के सम्मान से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव रेड विभाग से एक्सियन एसपी मिश्रा एई मनोज श्रीवास्तव जेई हीरा लाल जेई के के मौर्या पी डब्ल्यू डी विभाग से एई कृपा शंकर श्रीवास्तव जेई अरविन्द जेई अमर पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियो ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक डॉ.वाचस्पति लगातार क्षेत्र में जनहित सेवा और विकास को प्राथमिकता दे रहे है।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बारा विधान सभा में राजनीति सिर्फ भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रही है।यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमन्दो के लिए राहत बना बल्कि आने वाले समय के लिए यह संदेश भी दे गया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो तो समाज खुद मजबूत बनता है।



















3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.9k