मण्डलायुक्त ने माघ मेला-20 26 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

मण्डलायुक्त ने टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पार्किग स्थलो में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज ने बुधवार को संयुक्त रूप से माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं गंगा नदी के किनारे बालू की बोरी का बैरियर लगाकर प्रवाह को धीमा कर स्नानार्थियो हेतु सुरक्षित घाट बनाये जाने के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए।उन्होंने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के आने व जाने के मार्ग साइनेज कोहरे के समय विजिबिलटी सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम घाटो पर खस बिछाये जाने का कार्य साफ-सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने संगम नोज मार्ग पर सेक्टर कार्यालय के सामने बनाये गये टॅायलेटों की क्रियाशीलता साफ-सफाई पानी की सप्लाई, जेट स्प्रे से सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टॉयलेटों में पानी की सप्लाई न होने तथा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए नियुक्त सभी कर्मियो को बुलाकर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति न होने के कारणो के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी की आपूर्ति आज नही होने से साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पाया है।पानी की सप्लाई आते ही सभी टॉयलेटो को क्लीन कर दिया जायेगा।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मेलाधिकारी के साथ सभी सेक्टर-4.5 एवं तत्पश्चात सेक्टर-2 के सभी टॉयलेटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई एवं क्रियाशीलता को देखा।सेक्टर- 4.5 एवं 2 में टॉयलेट क्रियाशील पाये गये एवं पानी की सप्लाई भी थी परन्तु सफाई हेतु नामित वेण्डर के द्वारा टॉयलेट के क्लीनिंग हेतु फिनायल हार्पिक दुर्गधमुक्त केमिकल(ओडोर फ्री)एवं अन्य आवश्यक सामान सफाई कर्मियो को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित वेण्डरो के दो प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है.इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होंने कहा कि सभी टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने सेक्टर-1.2.4 एवं 5 के सेक्टर मार्गो पर रखी हुई कम्युनिटी डस्टबिनो एवं उनमें लगाये गये लाइनर बैग का भी निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो से कितने डस्टबिनो एवं लाइनर बैग की आवश्यकता है कितनी उपलब्धता है की जानकारी लेते हुए सभी मार्गो पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान सेक्टर-4 की सड़क पर कुछ स्थानों पर सामानो की बिखरे पॉलीथिन बैगो को डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए और सफाई इंस्पेक्टर से कहा कि मार्गों पर किसी भी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए और डस्टबिनो को नियमित रूप से खाली किया जाये।उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर से सैनिटेशन कालोनी में रहने वाले सफाई कर्मियो को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल खाने-पीने की व्यवस्था शौचालय अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से सेक्टरो में एम्बुलेंस व चिकित्सको की टीम लगाये जाने एवं मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने थाना खाकचौक एवं अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माघ मेला-2026 में सुगम यातायात हेतु बनायी गई पार्किगो का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में बनायी गयी पार्किंग बदरा सनौटी पार्किंग झूंसी बस स्टैण्ड पार्किंग छतनाग पार्किग सलोरी के सामने बनायी गयी पार्किग का निरीक्षण किया तथा वहां पर पानी बिजली सीसीटीवी कैमरा टॉयलेट आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी पार्किग स्थलो में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात फाफामऊ ब्रिज पर ट्रैफिक लोड को घटाए जाने एवं जाम आदि की समस्या के समाधान तथा लखनऊ रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर एवं उत्तर दिशा से आने वाले स्नानार्थियो और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिये फाफामऊ ब्रिज के पास बनाये जा रहे दो पांटून पुलो एवं कनेक्टिंग मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होने फाफामऊ में बनाए गए घाट का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जल संस्थान कर्मचारी यूनियन ने पूर्व अध्यक्ष पं. प्रदीप कुमार गौड़ को दी भावभीनी विदाई

संजय द्विवेदी ,प्रयागराज।जल संस्थान कर्मचारी यूनियन एवं जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रदीप कुमार गौड़ जी का विदाई समारोह 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे जान दो गऊघाट में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी, पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रहे। उन्होंने पं. प्रदीप कुमार गौड़ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी हितों की रक्षा के साथ विभागीय अनुशासन और सेवा भावना को नई दिशा दी। विधायक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद एवं पूर्व पार्षद नन्द लाल निषाद की भी विशेष उपस्थिति रही। जल संस्थान कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीचंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर पं. गौड़ को सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया।

क्रिकेट में विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला.इलाज के दौरान मौत

एसीपी कौधियारा ने परिजनो को दिया कार्रवाई का आश्वासन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैनूआ में मामूली विवाद के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैनूआ निवासी मानस सिंह 17 वर्ष पुत्र हरिनाम सिंह जो कक्षा 11का छात्र था शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर के बगल स्थित खेत में क्रिकेट मैच खेलने गया था।उसी दौरान गांव का ही हिमांशु ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकुल राज भी वहां मौजूद था। मैच को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई।आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हिमांशु ठाकुर ने हाथ में लिए क्रिकेट बल्ले से मानस सिंह के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया।इसके बाद उसने मानस के पैर और कमर पर भी प्रहार किया।जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।मानस की हालत गम्भीर देख आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजन आनन-फानन में घायल मानस को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान मानस सिंह ने दम तोड़ दिया।बताया गया कि मानस सिंह की मां का निधन उसके छह माह की उम्र में ही हो गया था जिसके बाद उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था।परिजनो का कहना है कि उन्होने घूरपुर थाने में घटना की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।परिजनो ने बुधवार को किशोर का शव रखकर किया चक्का जाम।सुचना पर पहुंचे एसीपी कौंधियारा ने परिजनो से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।परिवार के लोगो ने एसीपी कौंधियारा की बात को मानते हुए जाम को हटाया गया।

नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष-2026 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए है-

माघ मेला में आने वाले छोटे वाहन(कार/मोटर साइकिल) निर्धारित 'पार्किंग' स्थलो पर अपने वाहन खड़ा कर सकेगे-

1-प्लाट न0 17 पार्किंग स्थल

2-कार्यशाला पांटून पुल पार्किग 3-हेलीपैड पार्किग स्थल परेड 4-यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किग स्थल 5- गल्ला मण्डी पार्किंग स्थल

1-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नही है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।2-माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा ऑटो टेम्पो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।3-बड़े वाहन (बस) प्लाट न0 17 पार्किंग में पार्क होगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियो व श्रद्धालुओ हेतु मार्ग-

1-संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को जी०टी० जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेगे।

2-संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुँच सकेगे।

उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी०टी०जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।

मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

माघ मेले में सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स रहेंगे मुस्तैद।

सिविल डिफेन्स कन्ट्रोल रूम पर बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स कन्ट्रोल रूम पर चीफ वार्डेन अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुए उन्होने बताया आगामी 2026 से प्रारम्भ होने वाले माघ मेला क्षेत्र संगम नोज सहित रेलवे स्टेशन बस अड्डा मन्दिरो सहित शहर के प्रमुख स्थानो पर भीड़ नियन्त्रण हेतु 700 प्रशिक्षित वार्डेन्स पदाधिकारी मुस्तैद रहेगे।उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा ने कर्नलगंज प्रखण्ड के रिक्त डिविजनल वार्डेन पद पर डा० शशांक ओझा व चौक प्रखण्ड से मनी मेहरा को प्रमोशन करते हुए नियुक्ती पत्र दिया।बैठक में वरिष्ठ एडीसी राकेश तिवारी डिप्टी चीफ वार्डन संजीव बाजपेई डाo शशांक ओझा राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी मनी मेहरा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना मार्कडेय राय राम पाण्डे सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता रजनी सिंह प्रमोद यादव चन्द्र पाल यादव भारत भूष्ण वाष्णेय एस के जैन सहित पांचो प्रखण्डो के पदाधिकारी स्वंय सेवक मौजूद रहे।

नगर निगम ने शहर में चलाया अतिक्रमण अभियान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज द्वारा पत्थर गिरजाघर धरना स्थल हर्ष होटल एक्सिस बैंक सुभाष चौराहा बिग बाजार हनुमान मन्दिर चौराहा से मेडिकल चौराहा होते हुए पंखुडी गार्डेन के0पी0डिग्री कालेज के सामने होते हुए अलोपीबाग में मधवापुर सब्जी मण्डी तथा अलोपीबाग हर्षवर्धन चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें लगभग रू0- 27400-00 जुर्माना वसूला गया साथ ही 19 चार पहिया 27 दो पहिया वाहन तथा एक ई-रिक्श को जब्त किया गया इसके साथ ही 65 दो पहिया वाहनो तथा चार पहिया वाहनो का चालान किया गया तथा चार ट्रक सामान जब्त किया गया।उक्त अभियान में नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय अतिक्रमण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावा ए0डी0एम0 सिटी सत्यम मिश्रा एवं यातायात पुलिस बल साथ मौजूद रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने माघ मेला–2026 की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर स्नान घाटो का किया स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला– 2026 की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)से मेला क्षेत्र की समीक्षा की गई तथा माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियो से वार्ता की गई।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला क्षेत्र में साधु-सन्त महात्मा एवं कल्पवासियो का आगमन प्रारम्भ हो चुका है।ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि साधु-सतो महात्माओ कल्पवासियो स्नानार्थियो एवं श्रद्धालुओ को सुरक्षित प्रवास सुगम आवागमन तथा स्नान घाटों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।साथ ही मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधाओ को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले समस्त मार्गो प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं प्रमुख स्थलो पर पुलिस बल पूर्ण सतर्कता के साथ तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक स्तर पर सुदृढ़ बनाए।इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा संगम नोज झूंसी क्षेत्र एवं पार्किग स्थलो का स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण किया गया।भ्रमण के दौरान स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेटिंग घाटों तक जाने वाले मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ प्रबन्धन से सम्बंधित व्यवस्थाओ का अवलोकन करते हुए उच्चाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज मेलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहायक नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

.

ए.डी.जी ला एंड आर्डर अमिताभ एस ने संगम मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया

सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 की तैयारी को निरीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ एस प्रयागराज पहुंचे अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा संगम नोज में की जा रही तैयारी का जायजा लिया इस दौरान उन्होने ए आई ट्रिपल में लगे सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया तथा ए आई बेस्ड कैमरा का भी सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रतिभाग किया।इस दौरान तीर्थराज सभागार में उन्होने अधिकारियो एवं अन्य अन्य रैक के लोगो के साथ बातचीत की और आगामी 3 जनवरी से शुरू हो रहे स्नान पर वह पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों एवं अधिकारियो तथा सभी सहायक विभागो को तैयारी पर समीक्षा बैठक की उन्होने साफ तौर से सभी को चेताया कि स्नान प्रमुख के दौरान आने वाले श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थियो के साथ किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए सिक्योरिटी एवं अन्य परिपेक्ष में जो भी जरूरत हो उनका समय और तरीके से पूरा किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार से कोई अव्यवस्था बर्दाश्त नही की जाएगी उन्होने अधिकारियो से भी कहा कि वह जमीनी तौर पर अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहे और किसी भी प्रकार की अवस्था ना होने दे क्योकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय में साफ दिशा निर्देश दिए है और वह किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगे।

पुलिस लाइन क्लब ने जीता मेयर कप वॉलीबाल का उद्घाटन मैच

खेलो प्रयागराज महापौर कप के तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रायोजित खेलो प्रयागराज महापौर कप-2025 के अन्तर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता स्थानीय अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल में 31 दिसंबर 2025 से शुरू हुई। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल 26 टीमो ने व महिला वर्ग की कुल 6 टीमो के खिलाडियो ने भाग लिया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर प्रयागराज उमेशचन्द गणेश केशरवानी के द्वारा फीता काटकर किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुलिस लाइंस प्रयागराज और फ़्रेंड्स क्लब मेजा के बीच खेला गया।जिसमें पुलिस लाइंस क्लब प्रयागराज ने फ्रेंड्स क्लब मेजा की टीम को 25-19 और 25-22 अको से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया।वही पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में शिवाजी क्लब एडीए नैनी ने फूलमती इण्टर कॉलेज को 25-11और 25-8 अको से वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर ने भारत स्काउट क्लब कटरा को 25-18 और 25- 21 अको से बीएटी कॉलेज मेजारोड ने महर्षि विद्या मंदिर नैनी को 25-17 और 25-19 अंको से इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने भास्कर क्लब महेवा को 25-16 और 25- 18 अंकों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 25-17 व 25-19 अको से इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने बीएटी कॉलेज मेजारोड को 25-15 व 25-19 अको से इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 25-21 व 25-23 अको से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने सकून विद्या निकेतन नैनी को 25-21 व 25-17 अको से एम्बिशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज ने शिवाजी क्लब एडीए नैनी को 25 - 23 व 25 -18 अंको से टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर ने मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 25 -14 व 25-21अको से उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सोरांव यूथ क्लब को 25-19 व 25- 21अको से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।वही म्योहाल के खेल मैदान पर खेले गए महिला वर्ग के मैचो में टीमो ने अपने-अपने मैचों को जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया है।खेल प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली फूलचन्द गुप्ता मुकेश शुक्ला धनंजय राय असफाक अहमद संतोष भास्कर नृपजीत सचान व राजू पाल आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की।डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन प्रयागराज के महासचिव आर. पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि का बैच एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर वॉलीबाल के महापौर कप प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक एवं पार्षद अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी आशीष द्विवेदी अध्यक्ष प्रभात राय विजया सिंह प्रभाकर चौबे आदि लोग उपस्थित रहें। शेष मैच आज प्रातः10 बजे से खेले जाएंगे।

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड मेजा के पौसिया स्थित विष्णु वाटिका गेस्ट हाउस में शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चो की शिक्षा की नींव को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त क्षेत्राधिकारी मेजा संत प्रकाश उपाध्याय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के समर्पण और सेवाभाव की सराहना की।अपने सम्बोधन में क्षेत्राधिकारी मेजा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो की बदलती और चुनौतीपूर्ण भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में उनकी जिम्मेदारी पहले से कही अधिक बढ़ गई है। उन्होने कहा 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है जिन्हें सही आकार देना समाज की सबसे बड़ी सेवा है।उन्होने यह भी कहा कि बच्चो को 6 वर्ष की आयु तक पढ़ने-लिखने योग्य बनाना केवल सरकारी दायित्व नही बल्कि एक पवित्र सेवा है। शिक्षा ही वह माध्यम है जो बच्चों को भविष्य की चुनौतियो के लिए तैयार करती है।कार्यक्रम में बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की गई। आंगनबाड़ी केंद्र डेलॉहा की नित्या कोहडार की श्रेया सुकाठ की आंशिक और प्रतीक्षा के नृत्य प्रस्तुतियो ने उपस्थित जनसमूह से खूब तालियाँ बटोरी।एजुकेटर रुचि तिवारी मोनी कविता यादव प्रियंका विश्वकर्मा अंशु गुप्ता सृष्टि पाण्डेय और प्रियम्बदा विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम कोऊ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का उद्देश्य बच्चों के रचनात्मक और कलात्मक कौशल को विकसित करना है। जिससे वे सीखने की मुख्य धारा से जुड़े रहे और कक्षा एक में प्रवेश के समय उन्हे अक्षरो एवं संख्याओं का बुनियादी ज्ञान प्राप्त हो।कार्यक्रम का संचालन बी.के.मिश्र ने किया।स्वागत रोहित तिवारी द्वारा किया गया।जबकि आभार प्रदर्शन एआरपी प्रवीण दुबे एवं विकास यादव ने किया।इस अवसर पर सूर्यबली कमला शंकर यादव राजकुमार बृजेश सिंह मुकेश तिवारी रजनीश मिश्र कैलाश नाथ राजेश पाल मीरा सिंह शिवानी पाण्डेय मांडवी दुबे रीना देवी सुनील मौर्य विनय दुबे