राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन

भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे.सं.प्र.), हजारीबाग के द्वारा कार्यालय परिसर में 31 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को प्रत्येक तिमाही की भांति वर्तमान वर्ष की अंतिम तिमाही में भी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिव मंगल प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, हजारीबाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय का अपने विभाग की ओर से स्वागत किया एवं तत्पश्चात आशीष कुमार कंधवे, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सांख्यिकी के जनक डॉ. (प्रो.) पी.सी. महालोनोबिस जी के चित्र को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। हजारीबाग कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान हेतु उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारा कार्यालय शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हजारीबाग की हाल ही में आयोजित छमाही बैठक में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए पूरे हजारीबाग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने देश में हिंदी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।   

इसके उपरान्त वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी नितिन मिलन ने बताया कि तकनीक के प्रयोग से जैसे कंठस्थ टूल, हिंदी इनपुट टूल्स, अनुवाद तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग से हिंदी में कार्यो को अधिक सुगम बनाया जा सकता है। इसके उपरान्त कार्यालय प्रभारी के निर्देश पर कार्यालय के समस्त कर्मियों ने बारी-बारी से कविता, नारे, भाषण, संस्मरण आदि का प्रस्तुतीकरण सभी के समक्ष किया। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि डॉ. शिव मंगल प्रसाद ने अपने संबोधन में उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग द्वारा हिंदी के प्रति किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधान वैज्ञानिक के अपने पद पर रहते हुए एवं हिंदी के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए सभी राजभाषा कार्यक्रमों में शामिल होते रहने के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में अनेक महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में उनके उधृत हुए लेखो को भी बताया। उन्होंने बताया कि तकनीकी शब्दावली को भी हिंदी में सरलता से लिखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चावल अनुसंधान केंद्र के उन्नत बीजो की जानकारी दी एवं पार्थेनियम पौधे (गाजर घास) के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पार्थेनियम के हानिकारक प्रभाव एवं इससे बचने के तरीकों को भी बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं हिंदी भाषा के प्रोत्साहन हेतु सभी को कार्यशील रहना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कर्मियों को क्षेत्र कार्य के दौरान लोगों को हिंदी भाषा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील की। 

विदित हो कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय या राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय देश भर में महत्वपूर्ण सामजिक आर्थिक योजनाओ के निर्माण हेतु भारत सरकार की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों अथवा प्रतिष्ठानों से मिलकर अनेक प्रकार के सर्वेक्षण करती है। यहाँ के सभी कर्मियों ने स्वीकार किया कि सरकारी सर्वेक्षणों के दौरान लोगों से मिलने जुलने एवं उनसे आंकड़ो का संग्रहण हेतु उन्हें हिंदी भाषा का ही प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। यह कार्यालय अपने कार्यो के साथ-साथ हर संभव यह प्रयास करता रहा है कि पूरे समाज में तथा समाज के अंतर्गत सभी कार्यालयों में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान हो |विगत कई वर्षो से यहाँ के सभी कर्मचारी अपना निजी एवं कार्यालयी कार्य यथा इमेल, पत्राचार आदि यथासंभव हिंदी माध्यम में ही करने का प्रयास करते रहे हैं। 

कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आशीष कुमार कंधवे, जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार, सुधीर कुमार, मनीष किशोर के साथ सर्वेक्षण प्रगणक मिथलेश मोदी, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, रणजीत कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार, राहुल रंजन, हरेन्द्र कुमार राय, आशीष रंजन, शुभम सोनी, दिवाकर राज, राहुल कुमार, अजय रविदास, नीलांजन दास ने कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। मंच संचालन जानकी नाथ मिश्र, कनिष्ठ सांख्यकी अधिकारी द्वारा किया गया एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी श्री नितिन मिलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के सभी सदस्यों सहित आदेशपाल रविशंकर की भी अहम भूमिका रही।

कड़ाके की ठंड में हजारीबाग यूथ विंग की मानवीय पहल, देर रात 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जब अधिकांश लोग रजाई और हीटर की गर्माहट में विश्राम कर रहे थे, उसी समय हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों एवं रिक्शा चालकों की सेवा में समर्पित नजर आई। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं पुराना समाहरणालय परिसर में मौजूद करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। रात्रि के सन्नाटे में जैसे ही सेवा वाहन की हॉर्न की आवाज नींद में सो रहे जरूरतमंदों तक पहुँची, मानो उन्हें यह एहसास हुआ कि कोई उनका सहारा बनकर आया है। कंबल पाकर उनके चेहरों पर दिखाई दी राहत और मुस्कान ने सेवा की सार्थकता को स्पष्ट कर दिया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को अपना दायित्व मानकर कार्य कर रही है। देर रात सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक कर्तव्य समझते हुए निभाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।

वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता और अपनापन पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल देना केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि उसे सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना है। यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी 2026 तक पूरी निष्ठा और निरंतरता के साथ जारी रहेगा। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक लगभग 600 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। सेवा के इस क्रम में कई वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने भावुक होकर संस्था के सदस्यों को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। यह सेवा कार्यक्रम संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर आयोजित किया गया था। रात्रि सेवा में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज प्रमोद खण्डेलवाल एवं विनय पांडे उपस्थित रहें।

नव वर्ष पर जीवनदान: रितेश खंडेलवाल ने 17वीं बार किया रक्तदान, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

हजारीबाग - नव वर्ष का स्वागत अगर किसी जरूरतमंद को जीवनदान देकर किया जाए, तो इससे बड़ा उत्सव कोई नहीं हो सकता। जब अधिकांश लोग नए साल के जश्न में मशगूल थे, उसी समय शहर के युवा समाजसेवी एवं हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 17वीं बार रक्तदान कर मानवता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। रितेश खंडेलवाल ने नव वर्ष के अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में रक्तदान किया। उनके इस कदम से न केवल एक जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सका, बल्कि युवाओं के बीच सेवा और संवेदनशीलता का मजबूत संदेश भी गया। इस अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रितेश जैसे युवा समाज की वास्तविक ताकत हैं। नव वर्ष पर रक्तदान कर उन्होंने यह सिद्ध किया है कि समाज सेवा ही सच्चा उत्सव है। वहीं रक्तदान के बाद रितेश खंडेलवाल ने कहा कि नव वर्ष का स्वागत यदि किसी जरूरतमंद की मदद से हो, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। रक्तदान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह किसी के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार बन सकता है।

जब लोग पिकनिक, पार्टियों और होटलों में नए साल का जश्न मना रहे थे, उसी समय रितेश खंडेलवाल ने अपने कार्य से यह संदेश दिया कि खुशी केवल खुद तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में भी है। उनके इस 17वें रक्तदान ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है और युवाओं को सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रितेश खंडेलवाल के इस मानवीय कार्य की समाज में सराहना हो रही है। नव वर्ष पर उनका यह अनोखा कदम यह साबित करता है कि सच्चा जश्न वही है, जिसमें मानवता और संवेदना शामिल हो। मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,संजय कुमार, बजरंग अग्रवाल,चंदन सिंह, नीरज सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बदली तस्वीर: बड़कागांव के अरुण कुमार बने आत्मनिर्भर डेयरी उद्यमी, 18 गायों से रोजाना 185 लीटर दूध उत्पादन

हजारीबाग : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के सहयोग से एवं हजारीबाग जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में गव्य विकास एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। बड़कागांव प्रखंड के गुरचट्टी गांव निवासी श्री अरुण कुमार ने सरकारी सहयोग, आधुनिक तकनीक और नवाचार के माध्यम से अपने डेयरी व्यवसाय को सफल उद्यम में परिवर्तित कर ग्रामीण आत्मनिर्भरता की मिसाल प्रस्तुत की है।

अरुण कुमार ने राज्य सरकार की सहायता से मात्र 5 गायों के साथ डेयरी व्यवसाय की शुरुआत की थी। गव्य विकास विभाग एवं जिला प्रशासन से प्राप्त तकनीकी मार्गदर्शन के फलस्वरूप आज उनका सीता डेयरी फार्म 18 गायों के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। वर्तमान में फार्म से प्रतिदिन लगभग 185 लीटर दूध का उत्पादन किया जा रहा है, जिसकी आपूर्ति स्थानीय मिल्क कलेक्शन सेंटर, होटल एवं विद्यालयों में की जाती है।

शुरुवात में अरुण कुमार ने क्रॉस बीड की होल्सटीन फ्रीजियन गाय से शुरुवात की उसके बाद समय के साथ साहीवाल, गिर और देशी गायों पर ज्यादा फोकस किया क्योंकि होल्सटीन फ्रीजियन गाय भारतीय वातावरण ज्यादा बीमार पड़ती थी।

डेयरी को उन्नत एवं लाभकारी बनाने के उद्देश्य से उन्होंने पूर्व में काऊ रबर मैट का उपयोग प्रारंभ किया, जिससे पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। साथ ही मिल्किंग मशीन की स्थापना से दूध दुहने की प्रक्रिया अधिक स्वच्छ एवं सुगम हुई तथा उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई।

राज्य सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा नीति से प्रेरित होकर उन्होंने 3 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया, जिससे बिजली की समस्या से स्थायी समाधान मिला। साथ ही 100 लीटर क्षमता का सोलर वाटर हीटर भी लगाया गया, जिससे पूरे वर्ष गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकी।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से 2 घन मीटर का बायोगैस प्लांट स्थापित किया गया। बायोगैस से स्वच्छ ईंधन के साथ-साथ जैविक खाद प्राप्त होने लगी, जिसका उपयोग अजोला, नेपियर घास, बरसीम, मक्का एवं सूडान घास जैसी चारा फसलों की खेती में किया गया। इससे पशुओं के पोषण स्तर में सुधार हुआ और उत्पादन लागत में कमी आई।

अरुण कुमार दूध से पनीर एवं मिठाई बनाकर होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति कर एवं वर्मी कंपोस्ट का बेड बनाकर किसानों को ऑर्गेनिक उर्वरक मुहैया कराते हैं, जिससे कुछ अतिरिक्त आय भी प्राप्त होता है।

हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि “ अरुण कुमार की सफलता यह प्रमाणित करती है कि राज्य सरकार की योजनाओं और जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा सकता है। उनकी डेयरी इकाई अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायी मॉडल है। जिला प्रशासन ऐसे प्रगतिशील किसानों को हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।”

बड़कागांव निवासी अरुण कुमार का कहना है कि डेयरी फॉर्म की मदद से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी है, डेयरी फॉर्म की मदद से बड़ी बेटी की शादी अच्छे घराने में हुई है तथा बेटा को इंजीनियरिंग की पढ़ाई दिल्ली से कराई। आज अरुण कुमार का बेटा दिल्ली में सिग्मा पावर टेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी खुद की कंपनी चला रहा है।

अरुण कुमार का डेयरी फार्म आज न केवल एक सफल उद्यम है, बल्कि जिले के अन्य किसानों को आधुनिक तकनीक

साल 2025 में कर्मठता, संवेदनशीलता और विकास की मिसाल बने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल

 प्रस्तुति:- रंजन चौधरी 

सांसद मीडिया प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने साल 2025 में संसद के गलियारों से लेकर क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक अपनी सक्रियता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प से एक अलग पहचान स्थापित की है। बिहार बॉर्डर से सटे चौपारण के चोरदाहा से लेकर पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रामगढ़ स्थित बरलंगा, चतरा जिले के पिपरवार से कोडरमा जिले के चंदवारा तक फैले लोकसभा क्षेत्र में उनका कार्यकाल “बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय” के आदर्शों का जीवंत उदाहरण रहा।

साल की शुरुआत में ही मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही अंतर्गत ग्राम सरवाहा में पांच युवकों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम के दौरान उनके साथ खड़े रहे। गोला में तीन स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए प्रशासन से समन्वय कर चरही के यूपी मोड़ और रामगढ़ के चुटूपालू घाटी जैसे ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए।

विकास के मोर्चे पर उनकी दृष्टि शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही। रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के साथ खड़े रहते हुए उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल में बहुप्रतीक्षित डायलिसिस यूनिट की शुरुआत करवाई। मांडू के सोनडीहा और चैनपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास कर चुनावी वादों को धरातल पर उतारा, जो क्षेत्र के आधारभूत विकास में मील का पत्थर साबित हुआ।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता उल्लेखनीय रही। उन्होंने लगभग 118 जनहित के प्रश्न उठाकर हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर रखा। डीएमएफटी मद से सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं के माध्यम से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों को गति मिली। डीएमएफटी और दिशा बैठकों में उनकी सक्रिय भूमिका ने जिले की विकास योजनाओं को नई दिशा दी।

विस्थापितों की आवाज बनते हुए उन्होंने बड़कागांव, केरेडारी कोल ब्लॉक तथा कोनार और तिलैया डैम से प्रभावित परिवारों के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया और कोनार सिंचाई परियोजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने सड़क पर उतरकर जनहित में आवाज बुलंद की। साथ ही सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर, पोषण किट, खेल सामग्री, कंबल वितरण, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, सांस्कृतिक भवन और कंप्यूटर लैब जैसे अनेक कार्य सुनिश्चित किए।

सामाजिक सरोकारों में ‘सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान’ और ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव’ प्रमुख उपलब्धियां रहीं। तीर्थ दर्शन अभियान के तहत बुजुर्गों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थों का निःशुल्क दर्शन कराया गया, वहीं सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत 101 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। खेल और संस्कृति के क्षेत्र में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 22 मंडलों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संजय सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई अधिकारियों के दौरे के बाद बिहार कूच ट्रॉफी की सफल मेजबानी भी हुई।

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, कनहरी हिल में बायोडायवर्सिटी पार्क, बड़कागांव में डिग्री कॉलेज की नींव, बिजली कटौती के खिलाफ महाधरना, धार्मिक आयोजनों में जनभावनाओं के समर्थन और चुनावी जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को दर्शाता है।

व्यक्तिगत स्तर पर वे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग, श्राद्ध अवसर पर जरूरतमंदों को किट वितरण और जनसामान्य के सुख-दुख में सहभागी बने रहे। निजी जीवन के कठिन क्षणों के बावजूद उन्होंने जनसेवा के पथ से विचलित हुए बिना वर्ष के अंत में मीडिया के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा।

साल 2026 के लिए भी उन्होंने सेवा के नए संकल्प के साथ रामगढ़ में 08 फरवरी 2026 को ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026’ के तहत 101 अत्यंत निर्धन बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की घोषणा की है। यह पहल केवल घर बसाने की नहीं, बल्कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का संबल देने का प्रयास है। सांसद मनीष जायसवाल का यह सेवाधर्मी दृष्टिकोण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए सामाजिक और विकासात्मक प्रगति की नई किरण बनकर उभरा है।

हजारीबाग: कैनरी हिल में योग शिविर के जरिए गूँजा स्वास्थ्य और साधना का संदेश
हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग स्थित प्रसिद्ध कैनरी हिल के मनोरम वातावरण में आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर अपने पूरे शबाब पर है। 25 दिसंबर से शुरू हुए इस शिविर के पाँचवें दिन साधकों में जबरदस्त उत्साह और अनुशासन देखने को मिला। प्राकृतिक सुंदरता के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ आज का सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण क्षेत्र के जाने-माने और अनुभवी योग प्रशिक्षक प्रीतम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को योग की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। आज के विशेष सत्र में निम्नलिखित अभ्यास कराए गए: प्राणायाम और ध्यान: श्वसन तंत्र को मजबूत करने और मानसिक शांति के लिए। सूर्य नमस्कार: शरीर में स्फूर्ति और लचीलापन लाने के लिए। वैज्ञानिक योगासन: विभिन्न शारीरिक व्याधियों से मुक्ति और आंतरिक मजबूती के लिए क्रमबद्ध अभ्यास।

योग: स्वस्थ जीवन का आधार - इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर गहरा प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर रोगमुक्त रहता है, बल्कि यह हमारे मन को शांत, संतुलित और सकारात्मक बनाता है।" उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योग को केवल शिविर तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बनाएँ।

आयोजन का उद्देश्य और सहभागित - आयोजकों के अनुसार, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को एक स्वस्थ और तनावमुक्त जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। शिविर में पुरुषों और महिलाओं के साथ-साथ युवाओं की भी भारी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है।

मुख्य जानकारी: शिविर की अवधि: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक। समय: प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से। स्थान: कैनरी हिल, हजारीबाग। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोगों को मानसिक एवं आत्मिक शांति प्राप्त हो रही है।

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण को लेकर की बैठक

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण/मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं शौचालयों की मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 180 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किसी भी परिस्थिति में हैंडओवर नहीं लिया जाएगा। साथ ही, सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही गई, ताकि बच्चों एवं सेविकाओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की नियमित निगरानी की जाए एवं किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ एवं सीओ, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, पीएचईडी विभाग के अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

कटकमसांडी छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे लगने वाले मेला को लेकर बैठक संपन्न

कटकमसांडी प्रखंड के प्रसिद्ध छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे छड़वा मंदिर के प्रांगण में आगामी 18 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा।आज इसी को लेकर काली मंदिर के अध्यक्ष पन्नू महतो के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई थी ।जिसमें इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एवं विशिष्ठ अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल हुए ।इस बैठक में मंदिर के समिति और प्रखंड के लगभग 25 गांव से आए सभी प्रबुद्ध व्यक्तिय मौजूद थे। इस बार लगने वाले भव्य मेला को लेकर आए प्रबुद्ध लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल से चर्चा परिचर्चा किया। माघी पूर्णिमा के अवसर में आयोजित होने वाले कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा काली मंदिर में माघ मेला-2026 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने लिया।इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनीष जायसवाल ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रखंड़। क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना मंदिर समिति के साथ साथ हम सभी का प्राथमिकता है.उन्होंने ओर कहा कि दस दिवसीय माघी पूर्णिमा मेला कटकमसांडी प्रखंड में पहली बार लगाया जा रहा है जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है,उन्होंने और भी कहा कि

माघ पूर्णिमा' हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र मानी गई है। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,मांडू सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाह, जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता,सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा के वरिष्ट नेता कैलाश पति ओझा,पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू, पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता,कटकमसांडी प्रखंड के प्रमुख संगीता देवी,मुखिया नारायण साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर,महामंत्री राकेश सिंह,भाजपा के वरिष्ट नेता महावीर सिंह,देवनारायण कुशवाहा,रघुनाथ प्रसाद,अजय राणा,जितेंद्र प्रजापति,दीपक मेहता,विकाश मेहता,मुकेश कुशवाह,मिथलेश सिंह, बिजुल देवी, नरेश पासवान,शंकर यादव,बासुदेव ठाकुर,जागेश्वर महतो, सोनू यादव,लेखराज यादव,सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा वार्ड संख्या 26 में कंबल वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा शीतकालीन राहत अभियान दिसंबर के पहले सप्ताह के रविवार से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के तीसरे रविवार को वार्ड संख्या 26 में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक,सचिव समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके उपरांत सांसद मनीष जायसवाल ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। संस्था के माध्यम से अब तक 500 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। साप्ताहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं। इस वर्ष संस्था ने(दो हजार) 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे शीघ्र पूरा करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाया। उनके साथ वार्ड संख्या 26 की वार्ड पार्षद मोना देवी ने भी अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना सच्चे सामाजिक दायित्व को दर्शाता है। आज जब समाज में संवेदनशीलता की कमी देखी जा रही है, ऐसे समय में हजारीबाग यूथ विंग जैसे संगठन उम्मीद की मजबूत किरण बनकर उभरे हैं। संस्था के सभी संरक्षक,अध्यक्ष एवं सभी सदस्य जिस लगन, ईमानदारी और निरंतरता के साथ समाजसेवा में लगे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है और यह संस्था उसी भावना के साथ लगातार कार्य कर रही है। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड के इस मौसम में खुद को अकेला न महसूस करे। सेवा कार्य ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ लक्ष्य प्राप्ति तक यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के लिए समाजसेवा कोई एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि सतत चलने वाली जिम्मेदारी है जरूरतमंदों की सहायता कर जो आत्मिक संतोष मिलता है, वही संस्था की सबसे बड़ी प्रेरणा है और इसी प्रेरणा के साथ आगे भी जनहित में कार्य किए जाते रहेंगे। हजारीबाग यूथ विंग का यह शीतकालीन राहत अभियान समाज में मानवता, सहयोग और संवेदना को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार,विकाश केशरी, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खण्डेलवाल,विवेक तिवारी, प्रज्ञा कुमारी,सेजल सिंह,सनी सलूजा,

ज्योत्स्ना देवी, अशेष सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता,वार्ड संख्या 26 वार्ड पार्षद मोना देवी, टुलू जी,मिथुन,शिवानंद, विक्की यादव,सचिन कुमार,विक्की कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कांग्रेस पार्टी का 140वा स्थापना दिवस

हजारीबाग- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कटकमदाग प्रखंड के कुशुन्भा पंचायत के जमुआरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा कि 140 वर्षों की यह गौरवशाली यात्रा केवल एक राजनीतिक दल की कहानी नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए अनगिनत बलिदानों की अमर गाथा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने, कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का कार्य किया है। मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि आज जब लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान पर गंभीर चुनौतियाँ हैं, ऐसे समय में कांग्रेस का ध्वज हमें सत्य, साहस और संघर्ष के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। झारखंड में कांग्रेस की पहल से पेसा कानून की प्रभावी लागू करने जैसी उपलब्धियाँ ग्रामीण स्वशासन को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर विकास को नई दिशा देने में सहायक रही हैं।उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए जनता की आवाज़ बनकर न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील ओझा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, महेश धान, सुनीता भुईयां, भीम राम, बिरसा बारला , प्रकाश तिर्की ,मानवेल मुण्डु, कमलेश्वर भुईयां, दिनेश यादव विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।