अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने माघ मेला–2026 की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर स्नान घाटो का किया स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला– 2026 की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)से मेला क्षेत्र की समीक्षा की गई तथा माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियो से वार्ता की गई।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला क्षेत्र में साधु-सन्त महात्मा एवं कल्पवासियो का आगमन प्रारम्भ हो चुका है।ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि साधु-सतो महात्माओ कल्पवासियो स्नानार्थियो एवं श्रद्धालुओ को सुरक्षित प्रवास सुगम आवागमन तथा स्नान घाटों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।साथ ही मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधाओ को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले समस्त मार्गो प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं प्रमुख स्थलो पर पुलिस बल पूर्ण सतर्कता के साथ तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक स्तर पर सुदृढ़ बनाए।इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा संगम नोज झूंसी क्षेत्र एवं पार्किग स्थलो का स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण किया गया।भ्रमण के दौरान स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेटिंग घाटों तक जाने वाले मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ प्रबन्धन से सम्बंधित व्यवस्थाओ का अवलोकन करते हुए उच्चाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज मेलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहायक नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.











6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k