हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन सम्पन्न
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड मेजा के पौसिया स्थित विष्णु वाटिका गेस्ट हाउस में शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चो की शिक्षा की नींव को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त क्षेत्राधिकारी मेजा संत प्रकाश उपाध्याय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के समर्पण और सेवाभाव की सराहना की।अपने सम्बोधन में क्षेत्राधिकारी मेजा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो की बदलती और चुनौतीपूर्ण भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में उनकी जिम्मेदारी पहले से कही अधिक बढ़ गई है। उन्होने कहा 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है जिन्हें सही आकार देना समाज की सबसे बड़ी सेवा है।उन्होने यह भी कहा कि बच्चो को 6 वर्ष की आयु तक पढ़ने-लिखने योग्य बनाना केवल सरकारी दायित्व नही बल्कि एक पवित्र सेवा है। शिक्षा ही वह माध्यम है जो बच्चों को भविष्य की चुनौतियो के लिए तैयार करती है।कार्यक्रम में बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की गई। आंगनबाड़ी केंद्र डेलॉहा की नित्या कोहडार की श्रेया सुकाठ की आंशिक और प्रतीक्षा के नृत्य प्रस्तुतियो ने उपस्थित जनसमूह से खूब तालियाँ बटोरी।एजुकेटर रुचि तिवारी मोनी कविता यादव प्रियंका विश्वकर्मा अंशु गुप्ता सृष्टि पाण्डेय और प्रियम्बदा विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम कोऊ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का उद्देश्य बच्चों के रचनात्मक और कलात्मक कौशल को विकसित करना है। जिससे वे सीखने की मुख्य धारा से जुड़े रहे और कक्षा एक में प्रवेश के समय उन्हे अक्षरो एवं संख्याओं का बुनियादी ज्ञान प्राप्त हो।कार्यक्रम का संचालन बी.के.मिश्र ने किया।स्वागत रोहित तिवारी द्वारा किया गया।जबकि आभार प्रदर्शन एआरपी प्रवीण दुबे एवं विकास यादव ने किया।इस अवसर पर सूर्यबली कमला शंकर यादव राजकुमार बृजेश सिंह मुकेश तिवारी रजनीश मिश्र कैलाश नाथ राजेश पाल मीरा सिंह शिवानी पाण्डेय मांडवी दुबे रीना देवी सुनील मौर्य विनय दुबे















6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k