अवैध शराब तस्करी की रोकथाम अभियान में 01नफर अभियुक्त को जी आर पी ने किया गिरफ्तार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी मिर्जापुर के उ0नि0 राकेश कुमार व आर पीएफ एसआई अखिलेश राय मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.12.2025 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के पीएफ 02/03 प्रयागराज छोर रेलवे बोर्ड के पास वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से01 नफर शराब तस्कर को समय करीब 13.25 बजे नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 237/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त–बंटी उर्फ मोटी कुमार पुत्र क्रांति कुमार निवासी पैठानी नत्थूपुर थाना बेऊर जनपद पटना बिहार उम्र 18 वर्ष है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद भूरे रंग के पिट्ठू बैग से 07 अदद ओल्डमंक रम 750 MLअग्रेजी शराब शराब बरामद होना।कुल लगभग– 5.250 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बयालीस सौ रूपये- (4200/-रु0)के साथ गिरफ्तार किया गया।

















2 hours and 11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k