11 को झारखंड बंद का निर्णय लिया गया|

Ranchi | 05-09-2024 : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लोहरदगा जिला की बैठक लोहरदगा अंचल परिसर में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु. देने की मांग को लेकर 11 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 6 तक झारखंड बंद व 10 सितंबर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामनंदन साहू 



4 सितंबर को बिहार बंद: बैंक-स्कूल से ट्रैफिक तक, जानिए क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद|

Ranchi | 04-09-2024: बिहार की राजनीति में 4 सितंबर 2025 का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद करने जा रहा है. यह बंद खासतौर पर BJP महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित होगा, जिसे NDA ने ‘मातृशक्ति का आक्रोश’ करार दिया है.



जीएम सांसदों के साथ आज करेंगे बैठक,राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा |

Ranchi | 03-09-2024: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर मंगलवार को लोकसभा सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा और सियालदह मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसमें दोनों मंडल के अधिकार क्षेत्र में पड़नेवाले क्षेत्रों ने सांसदों को पूर्व रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है.

बैठक में लोकसभा सांसद रहेंगे मौजूद

बैठक में लोकसभा सांसदों में जगन्नाथ सरकार, मिताली बाग, नलिन सोरेन, असित कुमार पाल, शताब्दी राय, डॉ शर्मिला सरकार, रचना बनर्जी, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, बापी हाल्दार, खलीलुर रहमान, सौगत राय, अबू ताहिर खान, यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, सौमित्र खां और पार्थ भौमिक के साथ राज्यसभा सांसदों में नागेंद्र रे, शमिक भट्टाचार्य, मो नदीमुल हक, समीरुल इस्लाम, डोला सेन, सुष्मिता देव और जवाहर सरकार उपस्थित रह सकते हैं.

आज विश्व नारियल दिवस पर जानें क्या है इस दिन का इतिहास!

Ranchi | 02-09-2024 : World Coconut Day 2024: भारत समेत दुनिया के सबसे बड़े नारियल उत्पादक देश 2 सितंबर को नारियल दिवस के रूप में मनाते हैं. यह दिन पहली बार 1969 में मनाया गया था, जब एशियाई प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) की स्थापना हुई थी.



गिरिडीह में पुलिस सहायता केंद्र के समीप अज्ञात युवकों ने की हवाई फायरिंग|

Giridih|29-12-2023: मुफस्सिल क्षेत्र के सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र के समीप पुल के पास आपसी विवाद के बाद गुरुवार की रात हवाई फायरिंग की घटना हुई है. बताया गया की देवघर नंबर के वहन में सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वाहन से उतरकर कुछ लोग शराब दुकान से शराब खरीदें. जिसके बाद सभी नजदीक के पुल के पास पहुंचे. इसी दौरान किसी ने आपसी विवाद के बाद हवा में गोली चला दी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे|

Ranchi | 28-12-2023: झारखंड की राजधानी रांची में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. तेज रफ्तार कार के बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मारने के कारण ये हादसा हुआ है. कार पलटने से ड्राइवर समेत सभी चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें रिम्स भेजा गया. डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.



झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्टोन माइनिंग लीज मामले में दायर पीआईएल खारिज|

Ranchi|27-12-2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चीफ जस्टिस संजय मिश्र ने बुधवार (27 दिसंबर) को उनके खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस ने कहा कि यह याचिका सुनने के लायक नहीं है. बता दें कि आज झारखंड के चीफ जस्टिस का आखिरी कार्यदिवस है. वह गुरुवार (28 दिसंबर) को रिटायर हो रहे हैं.



बोकारो में 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या|

Ranchi|26-12-2023: बोकारो जिला अंतर्गत‌ चतरोचटी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर उनके आवास के थोड़ी दूर में फेंक दिया गया. मृतक का नाम सुखराम मांझी है. जानकारी के अनुसार वह अपने इलाके का पूर्व वार्ड सदस्य था, जो वर्तमान में मुर्गा का दुकान चलाता था. घटना शाम के करीब सात से आठ बजे के बीच की है. अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पौष मेला का आनंद लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़|

Ranchi | 25-12-2023: साल में 12 महीने होते हैं, लेकिन बांग्ला समुदाय के सदस्यों के 13 त्योहार होते हैं. वह लोग हर माह अलग-अलग त्योहार मनाते हैं. यह उनकी एक अलग खासियत व पहचान है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहीं. उन्होंने बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आर्यभट्ट सभागार में लगाये गये पौष मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने इसके लिए आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया और इसकी प्रशंसा की. मेला की शुरुआत जादूगर नागराज ने अपने जादू से की. इस जादू को लोगों ने सराहा. 



रांची के ITI में रास्ता बंद करने के विरोध में सड़क पर उतरे मोहल्लेवासी|

Ranchi | 24-12-2023: आइटीआई हेहल की ओर से सुंदर नगर, सर्वेश्वरी नगर, पंचवटी नगर, इंदिरा नगर व श्रीराम नगर सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले का रास्ता बंद करने के विरोध में शनिवार को मोहल्ले के लोग सड़क पर उतरे. लोगों ने आइटीआइ प्रबंधन की ओर से जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ता बंद करने को गलत बताया.