साल 2025 में कर्मठता, संवेदनशीलता और विकास की मिसाल बने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल

 प्रस्तुति:- रंजन चौधरी 

सांसद मीडिया प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने साल 2025 में संसद के गलियारों से लेकर क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक अपनी सक्रियता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प से एक अलग पहचान स्थापित की है। बिहार बॉर्डर से सटे चौपारण के चोरदाहा से लेकर पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रामगढ़ स्थित बरलंगा, चतरा जिले के पिपरवार से कोडरमा जिले के चंदवारा तक फैले लोकसभा क्षेत्र में उनका कार्यकाल “बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय” के आदर्शों का जीवंत उदाहरण रहा।

साल की शुरुआत में ही मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही अंतर्गत ग्राम सरवाहा में पांच युवकों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम के दौरान उनके साथ खड़े रहे। गोला में तीन स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए प्रशासन से समन्वय कर चरही के यूपी मोड़ और रामगढ़ के चुटूपालू घाटी जैसे ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए।

विकास के मोर्चे पर उनकी दृष्टि शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही। रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के साथ खड़े रहते हुए उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल में बहुप्रतीक्षित डायलिसिस यूनिट की शुरुआत करवाई। मांडू के सोनडीहा और चैनपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास कर चुनावी वादों को धरातल पर उतारा, जो क्षेत्र के आधारभूत विकास में मील का पत्थर साबित हुआ।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता उल्लेखनीय रही। उन्होंने लगभग 118 जनहित के प्रश्न उठाकर हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर रखा। डीएमएफटी मद से सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं के माध्यम से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों को गति मिली। डीएमएफटी और दिशा बैठकों में उनकी सक्रिय भूमिका ने जिले की विकास योजनाओं को नई दिशा दी।

विस्थापितों की आवाज बनते हुए उन्होंने बड़कागांव, केरेडारी कोल ब्लॉक तथा कोनार और तिलैया डैम से प्रभावित परिवारों के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया और कोनार सिंचाई परियोजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने सड़क पर उतरकर जनहित में आवाज बुलंद की। साथ ही सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर, पोषण किट, खेल सामग्री, कंबल वितरण, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, सांस्कृतिक भवन और कंप्यूटर लैब जैसे अनेक कार्य सुनिश्चित किए।

सामाजिक सरोकारों में ‘सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान’ और ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव’ प्रमुख उपलब्धियां रहीं। तीर्थ दर्शन अभियान के तहत बुजुर्गों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थों का निःशुल्क दर्शन कराया गया, वहीं सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत 101 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। खेल और संस्कृति के क्षेत्र में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 22 मंडलों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संजय सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई अधिकारियों के दौरे के बाद बिहार कूच ट्रॉफी की सफल मेजबानी भी हुई।

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, कनहरी हिल में बायोडायवर्सिटी पार्क, बड़कागांव में डिग्री कॉलेज की नींव, बिजली कटौती के खिलाफ महाधरना, धार्मिक आयोजनों में जनभावनाओं के समर्थन और चुनावी जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को दर्शाता है।

व्यक्तिगत स्तर पर वे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग, श्राद्ध अवसर पर जरूरतमंदों को किट वितरण और जनसामान्य के सुख-दुख में सहभागी बने रहे। निजी जीवन के कठिन क्षणों के बावजूद उन्होंने जनसेवा के पथ से विचलित हुए बिना वर्ष के अंत में मीडिया के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा।

साल 2026 के लिए भी उन्होंने सेवा के नए संकल्प के साथ रामगढ़ में 08 फरवरी 2026 को ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026’ के तहत 101 अत्यंत निर्धन बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की घोषणा की है। यह पहल केवल घर बसाने की नहीं, बल्कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का संबल देने का प्रयास है। सांसद मनीष जायसवाल का यह सेवाधर्मी दृष्टिकोण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए सामाजिक और विकासात्मक प्रगति की नई किरण बनकर उभरा है।

हजारीबाग: कैनरी हिल में योग शिविर के जरिए गूँजा स्वास्थ्य और साधना का संदेश
हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग स्थित प्रसिद्ध कैनरी हिल के मनोरम वातावरण में आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर अपने पूरे शबाब पर है। 25 दिसंबर से शुरू हुए इस शिविर के पाँचवें दिन साधकों में जबरदस्त उत्साह और अनुशासन देखने को मिला। प्राकृतिक सुंदरता के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ आज का सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण क्षेत्र के जाने-माने और अनुभवी योग प्रशिक्षक प्रीतम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को योग की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। आज के विशेष सत्र में निम्नलिखित अभ्यास कराए गए: प्राणायाम और ध्यान: श्वसन तंत्र को मजबूत करने और मानसिक शांति के लिए। सूर्य नमस्कार: शरीर में स्फूर्ति और लचीलापन लाने के लिए। वैज्ञानिक योगासन: विभिन्न शारीरिक व्याधियों से मुक्ति और आंतरिक मजबूती के लिए क्रमबद्ध अभ्यास।

योग: स्वस्थ जीवन का आधार - इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर गहरा प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर रोगमुक्त रहता है, बल्कि यह हमारे मन को शांत, संतुलित और सकारात्मक बनाता है।" उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योग को केवल शिविर तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बनाएँ।

आयोजन का उद्देश्य और सहभागित - आयोजकों के अनुसार, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को एक स्वस्थ और तनावमुक्त जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। शिविर में पुरुषों और महिलाओं के साथ-साथ युवाओं की भी भारी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है।

मुख्य जानकारी: शिविर की अवधि: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक। समय: प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से। स्थान: कैनरी हिल, हजारीबाग। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोगों को मानसिक एवं आत्मिक शांति प्राप्त हो रही है।

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण को लेकर की बैठक

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण/मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं शौचालयों की मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 180 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किसी भी परिस्थिति में हैंडओवर नहीं लिया जाएगा। साथ ही, सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही गई, ताकि बच्चों एवं सेविकाओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की नियमित निगरानी की जाए एवं किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ एवं सीओ, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, पीएचईडी विभाग के अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

कटकमसांडी छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे लगने वाले मेला को लेकर बैठक संपन्न

कटकमसांडी प्रखंड के प्रसिद्ध छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे छड़वा मंदिर के प्रांगण में आगामी 18 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा।आज इसी को लेकर काली मंदिर के अध्यक्ष पन्नू महतो के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई थी ।जिसमें इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एवं विशिष्ठ अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल हुए ।इस बैठक में मंदिर के समिति और प्रखंड के लगभग 25 गांव से आए सभी प्रबुद्ध व्यक्तिय मौजूद थे। इस बार लगने वाले भव्य मेला को लेकर आए प्रबुद्ध लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल से चर्चा परिचर्चा किया। माघी पूर्णिमा के अवसर में आयोजित होने वाले कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा काली मंदिर में माघ मेला-2026 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने लिया।इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनीष जायसवाल ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रखंड़। क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना मंदिर समिति के साथ साथ हम सभी का प्राथमिकता है.उन्होंने ओर कहा कि दस दिवसीय माघी पूर्णिमा मेला कटकमसांडी प्रखंड में पहली बार लगाया जा रहा है जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है,उन्होंने और भी कहा कि

माघ पूर्णिमा' हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र मानी गई है। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,मांडू सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाह, जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता,सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा के वरिष्ट नेता कैलाश पति ओझा,पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू, पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता,कटकमसांडी प्रखंड के प्रमुख संगीता देवी,मुखिया नारायण साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर,महामंत्री राकेश सिंह,भाजपा के वरिष्ट नेता महावीर सिंह,देवनारायण कुशवाहा,रघुनाथ प्रसाद,अजय राणा,जितेंद्र प्रजापति,दीपक मेहता,विकाश मेहता,मुकेश कुशवाह,मिथलेश सिंह, बिजुल देवी, नरेश पासवान,शंकर यादव,बासुदेव ठाकुर,जागेश्वर महतो, सोनू यादव,लेखराज यादव,सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा वार्ड संख्या 26 में कंबल वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा शीतकालीन राहत अभियान दिसंबर के पहले सप्ताह के रविवार से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के तीसरे रविवार को वार्ड संख्या 26 में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक,सचिव समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके उपरांत सांसद मनीष जायसवाल ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। संस्था के माध्यम से अब तक 500 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। साप्ताहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं। इस वर्ष संस्था ने(दो हजार) 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे शीघ्र पूरा करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाया। उनके साथ वार्ड संख्या 26 की वार्ड पार्षद मोना देवी ने भी अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना सच्चे सामाजिक दायित्व को दर्शाता है। आज जब समाज में संवेदनशीलता की कमी देखी जा रही है, ऐसे समय में हजारीबाग यूथ विंग जैसे संगठन उम्मीद की मजबूत किरण बनकर उभरे हैं। संस्था के सभी संरक्षक,अध्यक्ष एवं सभी सदस्य जिस लगन, ईमानदारी और निरंतरता के साथ समाजसेवा में लगे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है और यह संस्था उसी भावना के साथ लगातार कार्य कर रही है। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड के इस मौसम में खुद को अकेला न महसूस करे। सेवा कार्य ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ लक्ष्य प्राप्ति तक यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के लिए समाजसेवा कोई एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि सतत चलने वाली जिम्मेदारी है जरूरतमंदों की सहायता कर जो आत्मिक संतोष मिलता है, वही संस्था की सबसे बड़ी प्रेरणा है और इसी प्रेरणा के साथ आगे भी जनहित में कार्य किए जाते रहेंगे। हजारीबाग यूथ विंग का यह शीतकालीन राहत अभियान समाज में मानवता, सहयोग और संवेदना को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार,विकाश केशरी, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खण्डेलवाल,विवेक तिवारी, प्रज्ञा कुमारी,सेजल सिंह,सनी सलूजा,

ज्योत्स्ना देवी, अशेष सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता,वार्ड संख्या 26 वार्ड पार्षद मोना देवी, टुलू जी,मिथुन,शिवानंद, विक्की यादव,सचिन कुमार,विक्की कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कांग्रेस पार्टी का 140वा स्थापना दिवस

हजारीबाग- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कटकमदाग प्रखंड के कुशुन्भा पंचायत के जमुआरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा कि 140 वर्षों की यह गौरवशाली यात्रा केवल एक राजनीतिक दल की कहानी नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए अनगिनत बलिदानों की अमर गाथा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने, कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का कार्य किया है। मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि आज जब लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान पर गंभीर चुनौतियाँ हैं, ऐसे समय में कांग्रेस का ध्वज हमें सत्य, साहस और संघर्ष के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। झारखंड में कांग्रेस की पहल से पेसा कानून की प्रभावी लागू करने जैसी उपलब्धियाँ ग्रामीण स्वशासन को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर विकास को नई दिशा देने में सहायक रही हैं।उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए जनता की आवाज़ बनकर न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील ओझा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, महेश धान, सुनीता भुईयां, भीम राम, बिरसा बारला , प्रकाश तिर्की ,मानवेल मुण्डु, कमलेश्वर भुईयां, दिनेश यादव विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।

रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।

करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी। 

लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।

सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।

रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।

मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।

HJCPL 2025 सीजन–1 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हजारीबाग- हजारीबाग के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग (HJCPL) 2025 सीजन–1 का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों से मुलाकात कर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि HJCPL केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा विकसित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने HJCPL 2025 को जोश, उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए इसके सफल आयोजन की कामना किया। जबकि लेट्स यूनाइट के संदेश के साथ आयोजित इस लीग के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जबकि आयोजन समिति के चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी ने बताया कि HJCPL का उद्देश्य केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह स्टेडियम में आयोजित यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। वहीं प्रेसिडेंट तरुण जैन ने कहा कि इस लीग के माध्यम से समाज में अनुशासन, एकजुटता और सकारात्मक सोच का संदेश दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष भूमिका निभा रही हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 के अंतर्गत पहले दिन और दूसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके बाद सेमीफाइनल और फिर भव्य फाइनल मुकाबले के माध्यम से सीजन–1 के विजेता का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जैसे पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। आयोजन समिति में चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी, प्रेसिडेंट तरुण जैन, सेक्रेटरी अनीश लोहारिया, वाइस प्रेसिडेंट सन्नी विनायक और कोषाध्यक्ष कपिल विनायक शामिल हैं। आयोजन से जुड़ी मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी अमित जैन विनायका संभाल रहे हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रहा है, जो आने वाले वर्षों में हजारीबाग के खेल जगत को नई दिशा देगा।

हजारीबाग में वीर साहिबज़ादों को नमन, गुरु गोबिंद सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हजारीबाग स्थित गुरु गोबिंद सिंह पार्क में सिख धर्म के महान इतिहास और अद्वितीय बलिदान की स्मृति में वीर साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभा में सम्मिलित होकर धर्म, सत्य और राष्ट्रमूल्यों की रक्षा हेतु अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर साहिबज़ादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर साहिबज़ादों के अद्वितीय साहस, अटूट आस्था और अमर बलिदान को नमन किया। इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि, अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अल्पायु में दिया गया यह बलिदान भारतीय इतिहास में शौर्य, साहस और आत्मबल का सर्वोच्च उदाहरण है। वीर साहिबज़ादों का त्याग केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है, जो हमें धर्म, मानवता और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर दृढ़ता से चलने की सीख देता है।

उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे महापुरुषों और वीर बलिदानियों की स्मृति को जीवंत रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर मजबूत चरित्र, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित कर सकें। समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा में सांसद मनीष जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता विनय जयसवाल, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सिख समाज के सम्मानितजन, भाजपा परिवार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में वीर साहिबज़ादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा सत्य, धर्म और राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल!!

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी : केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के केरेडारी पुराना थाना के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए! घटना 25 दिसंबर रात 9 10 बजे के बीच की है! इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार घायल गरी कलां पंचायत समिति सदस्य राम इकबाल सिंह के पुत्र बॉबी उर्फ सोनू सिंह उम्र 24 वर्ष वहीं दूसरा युवक शिबू कुमार पिता बालेश्वर महतो उम्र 25 वर्ष ग्राम पतरा कलां गांव निवासी है! घायल दोनों युवक निजी काम से टंडवा की ओर से मोटर सायकिल से आ रहे थे आने के क्रम में एक हाइवा वाहन ने मोटरसाइकिल को चकमा दिया जिस कारण दोनों युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े! जिसकारण दोनों युवकों को गंभीर रूप से चोटिल हो गए! स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायलों को केरेडारी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया! जहां दोनों युवक इलाजरत है!