माघ मेला-2026:के दृष्टिगत में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल ने सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सफल.सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के मण्डल सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन किया गया।बैठक का उद्देश्य मेला अवधि के दौरान रेलवे सुरक्षा व्यवस्था यात्री सुविधाओ भीड़ प्रबन्धन तथा विभिन्न विभागो के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।संयुक्त ब्रीफिंग सभा में अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी.मण्डल रेल प्रबन्धक (DRM)प्रयागराज रजनीश अग्रवाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (Sr.DCM)हरिमोहन महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल (IG/RPF)प्रदीप कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त (Sr.DSC/RPF) विजय प्रकाश पंडित एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त(ASC/RPF) सुदीप कुमार घोष सहित रेलवे GRP एवं RPF के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे स्टेशनो एवं प्लेटफॉर्मो पर यात्रियो के आवागमन हेतु एकल मार्ग (वन-वे सिस्टम) व्यवस्था स्टेशन परिसर एवं बाहरी क्षेत्रो में पर्याप्त होल्डिंग एरिया की स्थापना भीड़ के दबाव के अनुसार चरणबद्ध प्लेटफॉर्म प्रवेशन प्रभावी बैरिकेडिंग अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर यात्री जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण हेतु संवेदनशील समयावधि एवं स्थलो की पहचान महिला बालक एवं दिव्यांग यात्रियो की विशेष सुरक्षा व्यवस्था अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे)प्रकाश डी.ने निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म ट्रेनो एवं आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी सघन पैदल एवं मोबाइल पेट्रोलिंग संवेदनशील बिन्दुओ पर अतिरिक्त बल की तैनाती तथा GRP.RPF एवं रेलवे प्रशासन के बीच सतत समन्वय सुनिश्चित किया जाए।उन्होने स्पष्ट किया कि यात्रियो की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।संयुक्त ब्रीफिंग सभा के माध्यम से माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे सुरक्षा यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर समन्वित प्रभावी एवं व्यावहारिक रणनीति तैयार की गई जिससे श्रद्धालुओ एवं यात्रियों को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यात्रा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025– 26 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल)ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ₹0.55 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।यह निर्णय 29 दिसम्बर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा परिपत्र के माध्यम से अनुमोदित किया गया। कुल अंतरिम लाभांश भुगतान ₹200.90 करोड़ है जो उक्त अवधि के लाभ से किया जाएगा।लाभांश घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एमयूएनपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित रौतेला ने कहा अंतरिम लाभांश की समय पर घोषणा और भुगतान एमयूएनपीएल की मजबूत नकदी सृजन क्षमता सुदृढ़ वित्तीय नियंत्रण तथा अनुशासित पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।एमयूएनपीएल उत्तर प्रदेश में 2×660 मेगावाट की मेजा ताप विद्युत परियोजना का संचालन करता है जो क्षेत्रीय ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। इसके साथ ही कम्पनी के उत्तर प्रदेश राज्य में निकट भविष्य में 5600 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की भी महत्वाकांक्षी योजनाएं है।कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की तकनीकी विशेषज्ञता और परिचालन उत्कृष्टता के साथ मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रवर्तको की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष में ही कम्पनी ने इस अन्तरिम लाभांश सहित कुल ₹351.65 करोड़ का लाभान्श भुगतान किया है। दोनों 660 मेगावाट इकाइयों के स्थिरीकरण के साथ कम्पनी हितधारको की अपेक्षाओ के अनुरूप प्रभावशाली राजस्व सृजन के लिए अच्छी तरह से सक्षम स्थिति में है।साथ ही कंपनी अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)पहलो के माध्यम से आसपास के क्षेत्रो में आजीविका संवर्धन अवसंरचना विकास और कौशल विकास का समर्थन कर समावेशी विकास के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध बनी हुई है।

माघ मेले में लगा मुक्त विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक किया भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 में मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा जागरुकता शिविर का भूमि पूजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वविद्यालय के विकास एवं शिविर की सफलता के लिए गंगा तट पर भूमि पूजन का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी के लिए है।

विश्वविद्यालय के शिविर का उद्देश्य ही यही है कि माघ मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ को दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।अपने इस उद्देश्य में मुक्त विश्वविद्यालय कुंभ 2025 में सफल रहा और मानवता की सेवा करते हुए अपने शिविर में न केवल कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए वरन कई शिक्षण संस्थानो से शोध के लिए आने वाले दल के लिए आवासीय व्यवस्था भी नि निःशुल्क सुलभ कराई।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि इस बार भी माघ मेला में शिविर के संचालन की बागडोर डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया को सौंपी गई है जिनके निर्देशन में यहां उपस्थित टीम विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमो के बारे में लोगो को जागरूक करेगी।

प्रारम्भ में कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं सीमा सत्यकाम का स्वागत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो.पी के स्टालिन प्रो.एस कुमार प्रो.ए के मलिक, प्रो.आनन्दानंद त्रिपाठी प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

उपमुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के कार्यो की प्रगति का किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के दिए निर्देश।

उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो से ब्रिज के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि ब्रिज के निर्माण के कार्य को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड भी बन रहा है।इसके बनने से प्रयागराज में और तेजी से विकास होगा तथा आवागामन और सुचारूढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना पर कई ब्रिज भी बन रहे है।इसके साथ ही कई आरओबी और फ्लाई ओवर भी बने है।कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम हुआ है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार में एशियन मिस मार्शल आर्ट की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

माघ मेला 2026: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशो पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर आज दिनांक 30.12.20 25 को प्रातः11:00 बजे सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणो की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिको को अग्नि सुरक्षा उपकरणो के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026: आपातकालीन योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर पुलिस- प्रशासन की ब्रीफिंग।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।

माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/ धरातलीय निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम तथा माघ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण व भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला-2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन योजनाओ का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यन्त आवश्यक होती है इसलिये आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए।प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कंट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलम्ब के योजनाओ/ निर्देशो को तत्काल लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गो एवं सभी घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग करते रहे।घाटो पर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था न होने पाये तथा श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोका जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर प्रतिस्थापित किया जाये।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के उपरान्त माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख रास्तो/घाटो व महत्वपूर्ण स्थलो का पैदल भ्रमण करते हुये धरातलीय रूप से सूक्षण निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त ब्रीफिंग व भ्रमण कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक

होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायी तय रेट के अनुसार श्रद्धालुओ को सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना करे सुनिश्चित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज धार्मिक नगरी एवं तीर्थों का राजा है।यहां सभी तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ आते है और आप लोगो के द्वारा विगत कुम्भ में श्रद्धाभाव से लोगो के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी फिर भी कहीं-कही से ओवररेट एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी।गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर आयोजित होने जा रहे माघ मेला-2026 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ और आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ वह यहां की यादगार अनुभव लेकर जाये यह हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए जो भी श्रद्धालु आये वह अनुचित व्यवहार ओवर रेट अथवा अन्य कारणों से अपने आपको ठगा महसूस न करे।इसलिए सर्वसम्मति से रेट तय कर अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान में रेट लिस्ट को चस्पा कर दें तथा उसी रेट पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी से सभी ढाबो पर खाने की गुणवत्ता स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी होटल व्यवसायिओ से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से सम्बंधित ऑनलाइन फ्राड की जानकारी हो तो उससे तुरंत अवगत कराये। उन्होंने कहा कि रेट को उचित रखा जाये और खाद्यय सामाग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।सभी लोग अपने स्तर से अपने-अपने किचन की जांच करा ले कि कोई भी एक्सपायरी खाद्यय सामग्री का प्रयोग न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि होम स्टे के इच्छुक लोग पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा ले।उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियो को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराये जाने एवं मानक का पालन करने वाले होमस्टे का पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सेवाभाव के साथ काम करना है।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से कहा कि आप सभी प्रबुद्धवर्ग के लोग है और आपके बीच कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई भी श्रद्धालु यहां से खराब अनुभव लेकर जाये।उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार से यह महसूस न हो कि उनकी मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है इसलिए होटलो में रूम खान-पाने की चीजों का उचित एवं निर्धारित रेट ही श्रद्धालुओ से लिया जाये। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायिओ से उनके-उनके सुझाव भी प्राप्त किए तथा शहर की यातायात एवं जाम की समस्या पर भी चर्चा की गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र खाद्यय सुरक्षा अधिकारी सहित जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।

माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।