माघ मेला–2026: आपातकालीन योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर पुलिस- प्रशासन की ब्रीफिंग।
![]()
पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।
माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/ धरातलीय निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम तथा माघ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण व भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला-2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन योजनाओ का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यन्त आवश्यक होती है इसलिये आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए।प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कंट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलम्ब के योजनाओ/ निर्देशो को तत्काल लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गो एवं सभी घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग करते रहे।घाटो पर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था न होने पाये तथा श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोका जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर प्रतिस्थापित किया जाये।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के उपरान्त माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख रास्तो/घाटो व महत्वपूर्ण स्थलो का पैदल भ्रमण करते हुये धरातलीय रूप से सूक्षण निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त ब्रीफिंग व भ्रमण कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



















1 hour and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k