आजमगढ़:-श्रीराम अध्यक्ष , सुबास मंत्री एवं कोषाध्यक्ष बने हृदय शंकर, एकतरफा जीते अध्यक्ष और मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर रहा कांटे का मुकाबला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं पद के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्री राम यादव, मंत्री पद पर सुबास यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर ह्रदय शंकर मिश्रा ने बाजी मारी। श्रीराम यादव 5वीं बार बार के अध्यक्ष बने हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री राम यादव को कुल 74 मत प्राप्त हुए। वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल चन्द यादव को 36 मत मिले। इस प्रकार श्रीराम यादव 38 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। वहीं मंत्री पद पर सुबास यादव को 86 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बृज लाल को 12 मत ही मिले। सुबास यादव 74 मत से विजयी हुए । कोषाध्यक्ष पद के लिए हृदय शंकर मिश्रा को 60 मत और निकटतम प्रतिद्वंदी सतीराम यादव 56 मत मिले । हृदय शंकर मिश्रा ने 4 मत से विजय हासिल किया। अध्यक्ष और मंत्री पद पर एकतरफा जीत हुई है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही। उधर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और उपमंत्री जानिसार अब्बास , पुस्तकालय मंत्री रामानंद यादव निर्विरोध चुने गए । कार्यवाहक एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं चुनाव अधिकारी इंदुशेखर पाठक ,सदस्य इश्तियाक अहमद ,अब्दुल अहद ,जिलेदार सिंह यादव के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ । विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ने किया । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राम यादव और महामन्त्री सुबास यादव ने कहा कि अधिवक्ता का हित सर्वोपरि होगा ,अधिवक्ता साथियों के सम्मान किया जाएगा । बार और बेंच के गरिमा का सामंजस्य रहेगा । वादकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट आपसी सामंजस्य से चलाया जाएगा । इस अवसर पर कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव, बिनोद यादव ,संजय यादव ,ओम प्रकाश चौहान ,राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव,बिजय सिंह, देवीशरण पांडेय,, इकबाल अहमद , शमीम काजिम ,बृजेश कुमार ,श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह,जगजीवन चौहान , प्रदीप सिंह ,मुमताज मंसूरी आदि रहे।
2 hours and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k