महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने तेज बहादुर सप्रू.मोतीलाल नेहरु.जिला महिला अस्पताल. स्वरुपरानी नेहरु.मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का किया न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का निरीक्षण किया।आगामी माघ मेला को देखते हुए सभी चिकित्सालयो में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए।सभी चिकित्सालयो में मेला को दृष्टिगत रखते हुए बेड आरक्षित रखने तथा सभी आवश्यक उपकरणो को सक्रिय रखने एवं दवाइयो की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध बनाए रखने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र में छिड़काव की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन चौधरी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावना शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारी गण उनके निरीक्षण के समय साथ में रहे।

खेलो प्रयागराज महापौर कप -2025 का आगाज

महापौर गणेश केसरवानी सासंद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

महापौर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025 सीजन टू नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वाथ्य का समावेश आयोजित। 28 दिसम्बर से 2 जनवरी 2026 तक1जनवरी से 2 जनवरी महापौर नगर निगम मैत्री क्रिकेट मैच खेल गाँव।इस बार पैरा एथलीट के साथ महिला पार्षदो ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी सांसद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ। मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी को नगर आयुक्त सीलम तेजा साई ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ का महापौर गणेश केसरवानी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रवीण पटेल का स्वागत महापौर ने किया विशिष्ठ अतिथि ई हर्ष वर्धन बाजपेई का स्वागत पार्षद आशीष द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार विधायक दीपक पटेल को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि महापौर ने खेलो प्रयागराज महापौर कप के आयोजन पर कहा मा प्रधान मंत्री ने खेलो इंडिया की शुरुआत की यह खेल नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ का समावेश है आज खेल मैदान से लगभग गायब हो गये बच्चो को प्रेरित करने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर आयोजन किया जा रहा जिसमें एथलेटिक्स पैराथलेटिक्स बैडमिंटन बास्केट बॉल बाक्सिंग शतरंज क्रिकेट फुटबॉ हैन्डबाल हाकी जूडो कबड्डी कराटे खो खो लाँन टेनिस टेबल टेनिस ताइक्वांडो बालीबाल रोइंग कयाकिंग एवं कैनोइंग स्केटिंग में 2400 से अधिक खिलाड़ी लेंगें हिस्सा 21खेलो का महाकुम्भ नगर निगम प्रयागराज खेल प्रेमियो के लिए'महापौर कप 2026 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

खेल गाँव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।बच्चो ने मार्च पास्ट जिमनास्टिक डिस्प्ले खेल गांव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया।अपर नगर आयुक्त दीप शिखा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस दौरान महापौर की पत्नी सविता केसरवानी अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला पार्षद किरन जयसवाल पार्षद शिव सेवक सिंह पार्षद सुनीता चोपड़ा पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद पंकज जयसवाल पार्षद बबलू रघुवंशी सहित सभी गणमान्य पार्षद व कोच सरदार कुलदीप सिंह पीके पाण्डे शाहित कमाल संजय यादव मानस निषाद उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेन्ट प्लान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला-2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओ एवं यात्रियो की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा।टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी ।

क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबन्ध अवधि-

1.पौष पूर्णिमा 03.01.2026 02.01.2026 (00:00 बजे) से 05.01.2026 24:00 बजे) तक

2.मकर संक्रांति 15.01.20 2614.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.2026 24:00 बजे)तक

2.मौनी अमावस्या 18.01.2026

3.बसंत पंचमी-23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.2026 24:00 बजे) तक

4.माघी पूर्णिमा-01.02.20 26 31.01.2026 (00:00 बजे) से 03.02.20 26 24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी।अनारक्षित यात्रियो को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा ।

सूबेदारगंज स्टेशन:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश(कौशाम्बी रोड)से दिया जाएगा एवं जी.टी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन:-

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी. रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या-1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार(प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी।

पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ दुकानदारो का कर रहे उत्पीड़न

फाइलो तक सीमित वेंडिंग जोन.जिनके आजीविका की सुरक्षा के लिए बना केन्द्रीय पथ विक्रेता कानून 2014

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।2018 में टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन के फुटपाथ दुकानदारो को पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी कर रहे उत्पीड़न।एमजी मार्ग विद्यावाहनी के बगल सिविल लाइन्स अस्थाई बस अड्डा बनाया गया सालो से फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को नगर निगम अतिक्रमण टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा।स्थानीय दुकानदारो ने इसकी सूचना पार्षद व अपने युनियन को दी।पार्षद आकाश सोनकर टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम रवि शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंच कर पुलिस से सम्पर्क कर वेंडिंग जोन की जानकारी दी नगर निगम में अधिकारी नहीं मिले।कल 30 दिसम्बर को आजाद स्ट्रीट वेडर युनियन के बैनर तले पीड़ित दुकानदार नगर आयुक्त को ज्ञापन देगे।

आज की बैठक में आकाश सोनकर रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर लव सोनकर अभिषेक सोनकर अनसुनी छोटू भोला रजत आदर्श सहित स्थानीय पीड़ित दुकानदार मौजूद रहे।

इण्डियन सपोर्टिग क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर स्थित उभारी करमा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इण्डियन सपोर्टिग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा था।क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्ट्री फीस 2500 सौ रुपए रखे थे विजेता खिलाड़ियो के लिए प्रथम विजेता टीम को 20000 हजार रुपए व द्वितीय विजेता टीम को 15000 हजार रुपए नगद पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।वही जय सिंह पासी ने क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट में खिलाड़ियो को पुरस्कार दिया।

मुख्य अतिथि जय सिंह पासी ने बताया कि इस तरह क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन खेल के प्रति युवाओं को जागरूकता है खेल के साथ साथ शरीर को फिट रखने में अहम भूमिका निभाने का काम करताहै।खेल चाहें जो भी हो आपसी भाईचारा के साथ खेलना चाहिए खेल कूद से शरीर का हर मर्ज दुर भागता है और बाड़ी को फिट रखने में मदद साबित होता है।

इस दौरान जिला पंचायत जयसिंह पासी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं बधाई भी दी उनके साथ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी पत्रकार परवेज आलम ग्राम प्रधान मोहम्मद कामल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन राजा भी अपने सहयोगी मुस्तफा भाई मोहम्मद सिद्दीकी नई बाजार एलिस बाबर अप्पायर दिनेश पाण्डेय मोनू के साथ मौजूद रहे

अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

सैकड़ो युवाओ में उत्साह. समाजसेवा का सशक्त संदेश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज द्वारा आयोजित छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समाजसेवा मानवता और युवाशक्ति की सहभागिता का यह प्रेरक आयोजन शहर भर में सराहा गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओ एवं वरिष्ठ सदस्यो ने सहभागिता कर रक्तदान किया और आयोजन को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।

शिविर में अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल अनुपम अग्रवाल जयन्ती अग्रवाल एवं यश जैन सहित अनेक रक्तदाताओ ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।रक्तदाताओ ने कहा कि रक्तदान केवल दान नही बल्कि किसी ज़रूरतमन्द के जीवन की रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इनमें महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल हरीशचन्द्र अग्रवाल एवं अनुप अग्रवाल शामिल रहे।सभी पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर युवाओ का उत्साहवर्धन किया और इस मानवतापूर्ण पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं महामंत्री वैभव गोयल के साथ अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल CA सचिन अग्रवाल आयुष अग्रवाल प्रणव अग्रवाल प्रखर अग्रवाल एवं तुषार गुप्ता की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता का आधार बनी। सदस्यो ने प्रबन्धन पंजीकरण व्यवस्था एवं रक्तदाताओ के मार्गदर्शन जैसे दायित्वो का समर्पण भाव से निर्वहन किया।शिविर की सफलता पर उपस्थित अतिथियो पदाधिकारियो एवं युवाओ ने एक-दूसरे को बधाई दी।

अग्रवाल युवा मंडल ने यह भी घोषणा की कि समाजहित में ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम भविष्य में भी निरन्तर आयोजित किए जाएंगे ताकि समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और जनसेवा की भावना और सुदृढ़ हो।

माघ मेला में मुक्त विश्वविद्यालय के जागरूकता शिविर का भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग पर स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर का भूमि पूजन मंगलवार 30 दिसम्बर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे कुलपति प्रो.सत्यकाम करेगे। यह जानकारी देते हुए दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि शिविर के माध्यम से माघ मेला क्षेत्र में दूरस्थ शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

रोटरी प्रीमियम लीग(RPL)का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियम लीग (RPL)का भव्य उत्साहपूर्ण एवं गरिमामयी शुभारम्भ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (DGE)रोटेरियन पूनम गुलाटी द्वारा किया गया।इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स रोटेरियन सतपाल गुलाटी रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी रोटेरियन संजय शर्मा रोटेरियन स्तुति अग्रवाल रोटेरियन अनिल अग्रवाल एवं रोटेरियन डॉ.प्रमोद कुमार सहित सहायक गवर्नर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी सदस्य एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिससे आयोजन की भव्यता और उत्साह और भी बढ़ गया।इस सफल आयोजन का कुशल नेतृत्व DGRH रोटेरियन अजय शर्मा द्वारा किया गया।आयोजन को सुचारु अनुशासित एवं प्रभावी रूप से संपन्न कराने में RPL चेयरमैन रोटेरियन नियोगी का उल्लेखनीय योगदान रहा जिनके उत्कृष्ट ग्राउण्ड वर्क और समन्वय के कारण सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सुव्यवस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज के 12 सहभागी रोटरी क्लबो के अध्यक्षो सदस्यों एवं खिलाड़ियो द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं आकर्षक मार्च-पास्ट से हुई। मार्च-पास्ट में रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडेमिया(अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.सैयद उद्दीन) रोटरी क्लब इलाहाबाद(अध्यक्ष रोटेरियन राजीव रंजन अग्रवाल)रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट–होस्ट क्लब (अध्यक्ष रोटेरियन अनूलिका पहाड़िया)रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट(अध्यक्ष रोटेरियन अपराजिता सेन) रोटरी क्लब ग्रैन्ड(अध्यक्ष रोटेरियन प्रणव अग्रवाल)रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन(अध्यक्ष रोटेरियन विनय गोयल)रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद नॉर्थ(अध्यक्ष रोटेरियन उमंग अग्रवाल)रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम (अध्यक्ष रोटेरियन प्रतीक पाण्डेय)रोटरी क्लब प्रयागराज (अध्यक्ष रोटेरियन कविता अग्रवाल)रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद रॉयल्स (अध्यक्ष रोटेरियन अनुरिता द्विवेदी)रोटरी क्लब संगम (अध्यक्ष रोटेरियन पवन श्रीवास्तव)तथा रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद साउथ (अध्यक्ष रोटेरियन झुमाझा)ने अपने-अपने क्लबो के खिलाड़ियों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

इस भव्य मार्च-पास्ट ने एकता अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। खिलाड़ियो का उत्साह आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बा देखते ही बन रहा था जिससे पूरा वातावरण जोश और उमंग से सराबोर हो गया।RPL से सम्बंधित सभी बैनरो की योजना डिज़ाइन एवं प्रभावी प्रबन्धन रोटेरियन अनूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।वही कार्यक्रम का सुव्यवस्थित सशक्त एवं प्रभावशाली संचालन रोटेरियन डॉ.कीर्ति अग्रवाल ने किया जिसमें रोटेरियन श्रुति शर्मा का भी सराहनीय सहयोग रहा।रोटरी प्रीमियम लीग का मुख्य उद्देश्य रोटेरियनो के बीच आपसी सौहार्द टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।

वरिष्ठ रोटेरियनों एवं जिला पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और ऊँचाइयो तक पहुँचाया। कुल मिलाकर रोटरी प्रीमियम लीग रोटरी की एकता मित्रता तथा Service.Above Self की भावना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी।

विधायक डॉ. वाचस्पति की अगुवाई में एमवी कॉन्वेन्ट स्कूल में बैठक.बड़े कार्यक्रम की तैयारी तेज

डॉ.वाचस्पति के साथ भाजपा. अपना दल (एस).निषाद पार्टी.एमवी ग्रुप और पत्रकारो की मौजूदगी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के विधान सभा बारा अन्तर्गत एमवी कॉन्वेंट स्कूल गौहनिया में आगामी होने वाले कार्यक्रम को लेकर बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक में भाजपा अपना दल (एस) निषाद पार्टी एमवी ग्रुप के प्रतिनिधियो के साथ-साथ सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे इस आयोजन को लेकर व्यापक सहमति और उत्साह देखने को मिला।कहानी की तरह आगे बढ़ती इस बैठक में विधायक डॉ. वाचस्पति ने सबसे पहले कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व को रखा।

उन्होने कहा कि यह आयोजन जनसरोकारो सामाजिक समरसता और संगठन की मजबूती का प्रतीक बनेगा।उनके शब्दो में आत्मविश्वास और तैयारी की झलक साफ नजर आई जिसे सुनकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।बैठक में गठबन्धन के दर्जनो कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। किसी ने व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाने की बात कही तो किसी ने जनसंपर्क को मजबूत करने का सुझाव दिया।

एमवी ग्रुप की ओर से कार्यक्रम स्थल से जुड़ी सुविधाओं और व्यवस्थाओ पर विस्तार से जानकारी दी गई ताकि आयोजन सुव्यवस्थित और यादगार बन सके।विधायक डॉ.वाचस्पति ने सभी से आपसी तालमेल बनाए रखने और समयबद्ध तैयारी करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जब सभी दल और संगठन एक साथ खड़े होते है तभी बड़ा संदेश जाता है।बैठक में मौजूद पत्रकारो ने भी आयोजन को लेकर सकारात्मक संवाद स्थापित किया जिससे कार्यक्रम की रूपरेखा और अधिक स्पष्ट होती चली गई।

अंत में यह तय किया गया कि जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया जाएगा।कुल मिलाकर डॉ.वाचस्पति के नेतृत्व में हुई यह बैठक बारा विधान सभा में आने वाले बड़े आयोजन की मजबूत नींव साबित होती नजर आई।

सामाजिक संगठनो ने मेला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का लिया संकल्प

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय(आई पी एस)के दिशा-निर्देशों पर आज 28.12.2015 को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन की उपस्थिति में जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यो की गोष्ठी आयोजित की गई।सर्व प्रथम संस्था के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला- 2026 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासन के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं संस्था के लगभग 1000 सदस्य पुलिस बल के साथ मिलकर माघ मेला के विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करेंगे।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा संस्था के सदस्यो द्वारा पूर्व में किए गए सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि हम लोगो का मूल उद्देश्य मुख्यतःसुगम आवागमन सुरक्षित प्रवास व सुरक्षित स्नान सम्पन्न करना होता है।इसके उपरांत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी परेड द्वारा बताया गया कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने में पुलिस व प्रशासन के साथ अन्य सामाजिक संगठनो की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।

कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।इस मौके पर संस्था के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव विधिक सलाहकार लक्ष्मीकान्त मिश्र कैम्प शिविर प्रभारी भावना त्रिपाठी वह अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।