अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
![]()
सैकड़ो युवाओ में उत्साह. समाजसेवा का सशक्त संदेश
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज द्वारा आयोजित छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समाजसेवा मानवता और युवाशक्ति की सहभागिता का यह प्रेरक आयोजन शहर भर में सराहा गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओ एवं वरिष्ठ सदस्यो ने सहभागिता कर रक्तदान किया और आयोजन को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।
शिविर में अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल अनुपम अग्रवाल जयन्ती अग्रवाल एवं यश जैन सहित अनेक रक्तदाताओ ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।रक्तदाताओ ने कहा कि रक्तदान केवल दान नही बल्कि किसी ज़रूरतमन्द के जीवन की रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इनमें महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल हरीशचन्द्र अग्रवाल एवं अनुप अग्रवाल शामिल रहे।सभी पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर युवाओ का उत्साहवर्धन किया और इस मानवतापूर्ण पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं महामंत्री वैभव गोयल के साथ अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल CA सचिन अग्रवाल आयुष अग्रवाल प्रणव अग्रवाल प्रखर अग्रवाल एवं तुषार गुप्ता की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता का आधार बनी। सदस्यो ने प्रबन्धन पंजीकरण व्यवस्था एवं रक्तदाताओ के मार्गदर्शन जैसे दायित्वो का समर्पण भाव से निर्वहन किया।शिविर की सफलता पर उपस्थित अतिथियो पदाधिकारियो एवं युवाओ ने एक-दूसरे को बधाई दी।
अग्रवाल युवा मंडल ने यह भी घोषणा की कि समाजहित में ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम भविष्य में भी निरन्तर आयोजित किए जाएंगे ताकि समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और जनसेवा की भावना और सुदृढ़ हो।















5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k